जीप कंपास का एनिवर्सरी एडिशन भारत में लॉन्च, जानिये क्या मिलेगा इसमें खास
- 3.2K Views
- Write a क मेंट
जीप कंपास को भारत में लॉन्च हुए पांच साल पूरे गए हैं। इस मौके पर कंपनी ने इसका एक एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। क्या मिलेगा इस स्पेशल एडिशन कार में खास, जानेंगे यहांः
जीप कंपास एनिवर्सरी एडिशन में हुए हैं ये बदलाव
जीप ने कंपास एसयूवी के एनिवर्सरी एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट किए हैं। इसे रेगुलर एसयूवी से थोड़ा स्पोर्टी फील देने की कोशिश की गई है। यहां देखिए इसमें हुए अपडेट की जानकारीः
- ग्रेनाइट क्रिस्टल फिनिश 18 इंच अलॉय व्हील
- ब्लैक और गनमेटल इंटीरियर के साथ लेदर सीट पर लाइट टंगस्टन स्टिचिंग
- फ्रंट प्रोफाइल में नीचे की तरफ साटिन ग्रेनाइट क्रिस्टल फिनिश
- ऑटो डिमिंग आईआरवीएम
- एक्सटीरियर और इंटीरियर में पांचवी एनिवर्सरी बैजिंग
फीचर लोडेड स्पेशल एडिशन
कंपास का एनिवर्सरी एडिशन इसके टॉप मॉडल पर बेस्ड नहीं है लेकिन फिर भी यह फीचर लोडेड जरूर है। इसमें ड्यूल-पेन सनरूफ, ऑटो एलईडी हेडलैंप्स, 10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, पावर्ड टेलगेट और छह एयरबैग दिए गए हैं। इस स्पेशल एडिशन वेरिएंट में कुछ प्रीमियम फीचर्स का अभाव है। इसमें पावर्ड फ्रंट पैसेंजर सीट, 10.2 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 360 डिग्री व्यू कैमरा जैसे फीचर नहीं दिए गए हैं।
कंपास एनिवर्सरी एडिशन पावरट्रेन
जीप कंपास पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल (7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटो ट्रांसमिशन के साथ) और 2-लीटर डीजल इंजन (6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ) की चॉइस मिलती है। कंपास में डीजल इंजन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी रखा गया है जिसके साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
जीप कंपास एनिवर्सरी एडिशन प्राइस
पेट्रोल-एमटी 4x2 |
डीजल-एमटी 4x2 |
डीजल-एटी 4x4 |
25.24 लाख रुपये |
24.44 लाख रुपये |
28.24 लाख रुपये |
सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।
यह भी देखें: जीप कंपास ऑन रोड प्राइस