महिंद्रा स्काॅर्पियो क्लासिक से उठा पर्दा, 20 अगस्त को होगी लाॅन्च
संशोधित: अगस्त 12, 2022 07:03 pm | भानु
- 9.3K Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा की पाॅपुलर एसयूवी कार स्काॅर्पियो के नए अवतार स्काॅर्पियो क्लासिक से कंपनी ने पर्दा उठा दिया है। ये नई स्काॅर्पियो एन के साथ साथ बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी और इसे 20 अगस्त के दिन बाजार में लाॅन्च किया जाएगा। नई स्काॅर्पियो क्लासिक को कंपनी ने कुछ अपडेट्स दिए हैं और ये दो वेरिएंट्सः क्लासिक एस और क्लासिक एस11 में उपलब्ध रहेगी।
नई स्काॅर्पियो क्लासिक में कंपनी ने अपना लेटेस्ट 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया है जो थार और स्काॅर्पियो एन के एंट्री लेवल वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स दिया गया है और इसके इंजन का पावर एवं टाॅर्क आउटपुट 130 पीएस और 300 एनएम है। इसके अलावा महिंद्रा ने स्काॅर्पियो के सस्पेंशन सेटअप को भी अपडेट दिया है और इसके स्टीयरिंग में भी इंप्ररूवमेंट कर दिया गया है।
एक्सटीरियर अपडेट्स की बात करें तो स्काॅर्पियो क्लासिक 2022 माॅडल में नई ग्रिल के साथ फ्रंट को अपडेट किया गया है और यहां अब महिंद्रा ने अपना नया ‘ट्विन पीक्स‘ लोगो भी दे दिया है। साथ ही इसमें डेटाइम रनिंग लैंप्स के आसपास नई फाॅगलैंप हाउसिंग भी दी गई है। इसके अलावा नई क्लासिक 2022 एसयूवी में नई स्टाइल के 17 इंच डायमंड कट अलाॅय व्हील्स दिए गए हैं। इसके रियर प्रोफाइल की बात करें तो यहां एलईडी टेललैंप्स के उपर पहले की तरह वर्टिकल रिफ्लेक्टर की हाउसिंग दी गई है और अब इसके पीछे नई ‘क्लासिक‘ की बैजिंग नजर आएगी।
नई स्काॅर्पियो 2022 में ऑडियो/वीडियो प्लेबैक के साथ 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,क्ररूज कंट्रोल,रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है। इस कार के बेस माॅडल क्लासिक एस में बिना पेंट के बंपर्स और क्लैडिंग,17 इंच स्टील व्हील्स और हेलोजन हेडलैंप्स ही दिए गए हैं।
कंपनी के माॅडल लाइनअप में नई स्काॅर्पियो क्लासिक को स्काॅर्पियो एन से नीचे पोजिशन किया गया है। महिंद्रा इसकी प्राइस से 20 अगस्त के दिन पर्दा उठाएगी मगर,अभी से ये टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध रहेगी। पहले की तरह ये एसयूवी हुंडई क्रेटा,निसान किक्स,किआ सेल्टोस और स्कोडा कुशाक को कड़ी टक्कर देगी।
0 out ऑफ 0 found this helpful