पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: जून 06, 2022 12:53 pm । सोनू । हुंडई वेन्य ू
- 426 Views
- Write a कमेंट
हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट डीटेल
- हुंडई ने फेसलिफ्ट वेन्यू के एक्सटीरियर से पर्दा उठा दिया है।
- नई वेन्यू के वेरिएंट, कलर ऑप्शन और फीचर्स की जानकारी भी सामने आ चुकी है।
- हाल ही में इस एसयूवी के अपडेट इंटीरियर की तस्वीरें भी लीक हुई हैं।
किआ ईवी6 लॉन्च
किआ ने अपनी इलेक्ट्रिक कार ईवी6 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यहां इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। यह रियर व्हील और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन में मौजूद है। इसकी सर्टिफाइड रेंज 528 किलोमीटर तक है। अभी कंपनी ने इसकी कुछ ही यूनिट इंपोर्ट करने का ऑर्डर दिया था लेकिन अब इसकी और यूनिट मंगवाने का प्लान है।
किआ भारत में 2025 तक उतारेगी मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार
किआ मोटर ने कंफर्म किया है कि वह भारत में 2025 तक मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार उतारेगी। ये कारें डेडिकेटेड ईवी प्लेटफार्म पर बनेंगी जिनमें आईसीई इंजन का ऑप्शन शामिल नहीं किया जाएगा।
2023 महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक डीटेल
महिंद्रा कंफर्म किया है कि एक्सयूवी300 के इलेक्ट्रिक वर्जन को 2023 की शुरूआत में पेश किया जाएगा। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी आईसीई मॉडल से 4.2 मीटर से ज्यादा लंबी होगी।
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन डीटेल
- महिंद्रा ने कंफर्म किया है कि स्कॉर्पियो-एन का मास प्रोडक्शन जून की शुरूआत में शुरू होगा।
- कंपनी स्कॉर्पियो-एन का वेटिंग पीरियड कम रखने पर भी पूरा काम कर रही है।
हुंडई क्रेटा एन-लाइन टेस्टिंग के दौरान आई नज़र
क्रेटा एन-लाइन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी जल्द ही ब्राजिल में इससे पर्दा उठाने वाली है। भारत में एन-लाइन मॉडल को फेसलिफ्ट क्रेटा के साथ पेश किया जाएगा। फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा को यहां 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।
स्कोडा एन्याक आईवी भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखी
स्कोडा ने एन्याक आईवी इलेक्ट्रिक कार की भारत में टेस्टिंग शुरू कर दी है। हाल ही में इस गाड़ी को यहां टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। इसकी फुल चार्ज में रेंज करीब 500 किलोमीटर हो सकती है।
0 out ऑफ 0 found this helpful