हुंडई क्रेटा एन लाइन टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, ब्राज़ील में जून में होगी शोकेस
प्रकाशित: मई 30, 2022 06:24 pm । स्तुति । हुंडई क्रेटा
- 2.9K Views
- Write a कमेंट
-
क्रेटा एन लाइन से ब्राज़ील में जून में पर्दा उठेगा।
-
तस्वीरों में नज़र आई क्रेटा एन लाइन प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर बेस्ड है।
-
फोटोज़ में इस कार को चौड़ी फ्रंट ग्रिल, आकर्षक बंपर, अपडेटेड अलॉय व्हील्स, ड्यूल एग्ज़हॉस्ट मफलर और डार्क क्रोम इंसर्ट के साथ देखा जा सकता है।
-
भारत में फेसलिफ्ट क्रेटा का एन लाइन वर्जन उतारा जाएगा।
-
क्रेटा एन लाइन भारतीय वर्जन में 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140 पीएस) के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा।
-
भारत में क्रेटा एन लाइन को 2023 के शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।
हुंडई क्रेटा एन लाइन की तस्वीरें ब्राज़ील में शोकेस होने से पहले सामने आई हैं। यह दक्षिण अमेरिका के बाजार में लॉन्च होने वाला पहला एन लाइन मॉडल होगा, जबकि आई20 और अपकमिंग फेसलिफ्ट वेन्यू के बाद भारत आना वाला तीसरा एन-लाइन मॉडल होगा।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कैमरे में कैद हुई क्रेटा एन लाइन प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर बेस्ड है जो भारत में बिक्री के लिए फिलहाल उपलब्ध है। फेसलिफ्ट मॉडल को इंडोनेशिया में पिछले साल शोकेस किया गया था, अनुमान है कि यह गाड़ी भारत में 2023 के शुरुआत में आ सकती है।
नए स्पाई शॉट में इस गाड़ी को अपडेटेड डिज़ाइन और 'एन लाइन' एलिमेंट्स के साथ देखा जा सकता है। फ्रंट पर इसमें डार्क क्रोम इंसर्ट के साथ चौड़ी ग्रिल और ज्यादा आकर्षक दिखने वाला बंपर दिया गया है। इसकी साइड प्रोफाइल में क्रोम डोर क्लैडिंग को छोड़कर ज्यादा कोई बदलाव नहीं हुआ है।
रियर साइड पर इस कार में फॉक्स इंसर्ट और ड्यूल एग्ज़हॉस्ट टिप के साथ नए डिज़ाइन का बंपर देखा जा सकता है। इसमें एन लाइन बैजिंग और रेड इंसर्ट देखने को नहीं मिले हैं, लेकिन अनुमान है कि इस टेस्टेड मॉडल में इसे व्हाइट टेप से छुपा दिया गया है।
दूसरे एन लाइन मॉडल्स की तरह ही नई क्रेटा के इंटीरियर में भी कई सारे स्पोर्टी एलिमेंट्स जैसे ऑल-ब्लैक थीम, लैदर सीटें और एल्युमिनियम पैडल्स दिए जाएंगे। यह गाड़ी प्री-फेसलिफ्ट क्रेटा के टॉप वेरिएंट पर बेस्ड हो सकती है। क्रेटा ब्राज़ीलियन मॉडल में एडीएएस फीचर दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन-कीप असिस्ट मिलेंगे। यह फीचर्स भारत आने वाली फेसलिफ्ट क्रेटा एन लाइन में भी दिए जाएंगे।
क्रेटा ब्राज़ीलियन वर्जन में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। वहीं, क्रेटा एन लाइन भारतीय वर्जन में 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) मिलेगा। आई20 एन लाइन की तरह ही अपकमिंग क्रेटा में भी ज्यादा एंगेजिंग ड्राइव के लिए अपडेटेड सस्पेंशन और स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है।
भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा एन लाइन के अलावा स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो, फोक्सवैगन टाइगन जीटी और किआ सेल्टोस एक्स लाइन जैसे ऑप्शंस भी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में मिलेगा एक्सयूवी 700 वाला सोनी साउंड सिस्टम, 27 जून को होगी लॉन्च
0 out ऑफ 0 found this helpful