2022 स्कॉर्पियो-एन के वेटिंग पीरियड को लेकर पहले से ही तैयार है महिंद्रा, 27 जून को लॉन्च हो रही है ये एसयूवी कार
प्रकाशित: जून 02, 2022 10:56 am । स्तुति । महिंद्रा स्कॉर्पियो एन
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
- महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन पर शुरुआत में ज्यादा वेटिंग टाइम रहने की उम्मीद कर रही है।
- कंपनी एक्सयूवी 700 जैसी स्थिति से बचना चाहती है जिस पर वर्तमान में लगभग दो साल का वेटिंग टाइम चल रहा है।
- भारत में नई स्कॉर्पियो-एन को 27 जून को लॉन्च किया जाएगा।
स्कॉर्पियो-एन के जारी हुए कई सारे टीज़र वीडियो को देखते हुए लगता है कि महिंद्रा इस एसयूवी कार से ज्यादा डिमांड की उम्मीद कर रही है, जिसके चलते इस गाड़ी पर शुरुआत में लंबा वेटिंग पीरियड चल सकता है। हालांकि, कंपनी एक्सयूवी 700 जैसी स्थिति से बचने के लिए पहले से ही अच्छी तैयारी कर रही है। बता दें कि वर्तमान में एक्सयूवी 700 पर दो साल का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
एक्सयूवी 700 को पिछले साल ऑफिशियल बुकिंग शुरू होने के महज एक घंटे में ही 25,000 बुकिंग मिल गई थी। वर्तमान में इस गाड़ी का टॉप वेरिएंट एएक्स7 सबसे ज्यादा पॉपुलर चॉइस है, वहीं अफोर्डेबल एमएक्स वेरिएंट सबसे कम पॉपुलर वेरिएंट है और इसकी बुकिंग में केवल 5 परसेंट ही हिस्सेदारी है।
अनुमानित डिमांड व प्रोडक्शन लेवल
स्कॉर्पियो-एन कार की डिमांड एक्सयूवी700 जितनी ही रहने की उम्मीद है। महिंद्रा का दावा है कि वह इस गाड़ी के वेटिंग पीरियड को लेकर पहले से ही तैयार है। एसआईएएम के मंथली सेल्स डाटा के अनुसार, महिंद्रा पिछले छह महीनों में मौजूदा स्कॉर्पियो (जो स्कॉर्पियो क्लासिक कहलाएगी) की औसत 3500 यूनिट्स को बेचने में सक्षम रही है। अनुमान है कि कंपनी 5-साल पुरानी स्कॉर्पियो के मुकाबले स्कॉर्पियो-एन की ज्यादा यूनिट्स को बेचने में कामयाब हो सकती है।
वर्तमान में प्रति माह एक्सयूवी700 कार की लगभग 5000 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया जाता है। हमारा मानना है कि महिंद्रा ने एक्सयूवी700 के मुकाबले स्कॉर्पियो-एन के लिए ज्यादा प्रोडक्शन नंबर सेट किया होगा।
क्या महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन चिप की कमी से प्रभावित होगी?
महिंद्रा का दावा है कि स्कॉर्पियो-एन कार एक्सयूवी700 की तरह सप्लाई की समस्या से प्रभावित नहीं होगी। टेक्नोलॉजी की बात करें तो स्कॉर्पियो-एन में वो टेक्नोलॉजी नहीं मिलेगी जो एक्सयूवी700 में मिलती है। हालांकि, इसमें एक्सयूवी700 के मुकाबले कुछ इलेक्ट्रॉनिक चिप की आवश्यकता जरूर होगी। महिंद्रा के अनुसार, एडीएएस और ऑप्शनल लग्ज़री पैक के साथ आने वाले एक्सयूवी700 के टॉप वेरिएंट एएक्स7 में 200 से ज्यादा सेमीकंडक्टर चिप्स लगी हुई हैं।
लॉन्च व अन्य डिटेल्स
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन नए टर्बो पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन के साथ आएगी। इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जाएंगे। इस अपकमिंग कार में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ फोर-व्हील-ड्राइव की चॉइस भी मिलेगी। यह एसयूवी कार ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और छह एयरबैग जैसे नए फीचर्स के साथ आएगी। भारत में महिंद्रा की इस एसयूवी कार को 27 जून को लॉन्च किया जाएगा। इसकी प्राइस 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।