• English
  • Login / Register

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, 27 जून को भारत आएगी ये एसयूवी कार

प्रकाशित: मई 20, 2022 03:14 pm । स्तुतिमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

  • 4.3K Views
  • Write a कमेंट

mahindra scorpio 2022

  • भारत में यह एसयूवी कार 27 जून को लॉन्च होगी। इसकी अनऑफिशियल बुकिंग फिलहाल जारी है। 
  • 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में आएगी।

  • इसमें एक्सयूवी 700 वाले 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे जिनके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलेंगे।

  • रियर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन इसमें स्टैंडर्ड मिलेगा, जबकि फोर-व्हील-ड्राइव लो रेंज गियरबॉक्स के साथ ऑप्शनल दिया जाएगा।

  • भारत में इस गाड़ी की प्राइस 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। 

महिंद्रा तीसरी जनरेशन की स्कॉर्पियो को भारत में 27 जून को लॉन्च करेगी। यह तारीख इस एसयूवी की 20वीं एनिवर्सरी के काफी करीब है। बता दें कि भारत में इस कार को सबसे पहले 20 जून 2002 को उतारा गया था। स्कॉर्पियो भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे पुरानी कार में से एक है।

New Mahindra Scorpio cabin

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को नया जनरेशन अपडेट मिलेगा जिसके चलते इसका लुक भी पहले से एकदम नया होगा। यह गाड़ी 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में आएगी। 

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में कई सारे नए फीचर्स दिए जाएंगे जिनमें फुल एलईडी लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रूफ-माउंटेड स्पीकर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल शामिल होंगे। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा, कई सारे एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और हिल स्टार्ट/डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे। 

Mahindra Scorpio 2022

इस अपकमिंग एसयूवी कार में एक्सयूवी700 वाला 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलेंगे। इसका डीजल इंजन अलग-अलग पावर ट्यूनिंग (टॉप वेरिएंट में 185 पीएस की पावर जनरेट करेगा) के साथ आएगा, वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन (200 पीएस) इसमें स्टैंडर्ड मिल सकता है। इंजन के साथ इसमें रियर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन स्टैंडर्ड दिया जाएगा, जबकि फोर-व्हील-ड्राइव (लो रेंज गियरबॉक्स के साथ) इसमें ऑप्शनल मिलेगा। 

भारत में नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की प्राइस 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, निसान किक्स, किआ सेल्टोस और फोक्सवैगन टाइगन से होगा।

यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
H
haris hasan
May 25, 2022, 9:21:48 PM

At present Mahindra did not have the capacity to fulfil the waiting of XUV 700 which is pending since NOV 2021, and is launching the new models...it is ridiculous.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    T
    tenzin ugyen
    May 20, 2022, 2:21:17 PM

    Hii namastay mahindra company india,I m tenzin male,I'm bhutanese ,so we bhutanese peoples r waitn 4your mahindra new scorpios n current scopio bs6 n getaway double cabin getaway when launching soon.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience