फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू से उठा पर्दा, नए फीचर्स से हुई लैस

प्रकाशित: जून 03, 2022 03:53 pm । सोनूहुंडई वेन्यू

  • 4.1K Views
  • Write a कमेंट

2022 Hyundai Venue

  • इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें और नए अलॉय व्हील दिए गए हैं।
  • इंटीरियर में ड्यूल-टोन थीम और सेकंड रो में सेगमेंट फर्स्ट टू-स्टेप रिक्लाइन सीट दी गई है।
  • यह प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन में मिलेगी।
  • इसकी प्राइस मौजूदा वेन्यू से ज्यादा होगी।

हुंडई ने फेसलिफ्ट वेन्यू से पर्दा उठा दिया है। भारत में इस एसयूवी कार को 16 जून को लॉन्च किया जाएगा।

फेसलिफ्ट वेन्यू के फ्रंट में नई ट्यूसॉन से इंस्पायर्ड क्रोम-स्टड ग्रिल दी गई है जिसके दोनों तरफ स्प्लिट एलईडी हेडलाइटें लगी हैं। कंपनी ने इसके फ्रंट बंपर को भी अपडेट किया है। साइड में नए अलॉय व्हील को छोड़कर और कोई बदलाव नहीं हुआ है। पीछे की तरफ फेसलिफ्ट वेन्यू में कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें और नया बंपर दिया गया है।

हुंडई इस एसयूवी कार के केबिन में ड्यूल-टोन थीम और नई अपहोल्स्ट्री देगी। फेसलिफ्ट वेन्यू में सेगमेंट-फर्स्ट सेकंड रो टू-स्टेप रिक्लाइन सीट और किआ केरेंस जैसी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगी। कंपनी इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाला 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम भी दे सकती है। इसमें 60 कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर दिए जाएंगे जिनमें अलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट भी शामिल होगा। इसे हुंडई ने ‘होम टू कार (एच2सी)’ नाम दिया है।

एच2सी फीचर के तहत इसमें रिमोट एसी कंट्रोल, रिमोट लॉक/अनलॉक, फाइंड माई कार, टायर प्रेशर इंफोर्मेशन, रिमोट व्हीकल स्टेटस चेक, स्पीड अलर्ट, फ्यूल लेवल इंफोर्मेशन, आइडल टाइम अलर्ट और टाइम फेंसिंग (आउट-ऑफ-टाइम) अलर्ट जैसे फंक्शन मिलेंगे।

फेसलिफ्ट वेन्यू में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन मिलेंगे।

इंजन

1.2-लीटर पेट्रोल

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

83 पीएस

120 पीएस

100 पीएस

टॉर्क

114 एनएम

172 एनएम

240 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

7-स्पीड डीसीटी, 6-स्पीड आईएमटी

6-स्पीड एमटी

2022 हुंडई वेन्यू में प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तरह टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स नहीं दिया जाएगा।

2022 Hyundai Venue

फेसलिफ्ट वेन्यू की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में इस हुंडई कार की कीमत 7.11 लाख से 11.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, टोयोटा अर्बन क्रूजर, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और 22 मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से होगा। हुंडई की योजना फेसलिफ्ट वेन्यू का एन-लाइन वर्जन भी पेश करने की है। देश में यह कंपनी का दूसरा एन लाइन मॉडल होगा।

यह भी देखें: हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वेन्यू पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience