• English
  • Login / Register

2022 हुंडई वेन्यू के वेरिएंट और कलर ऑप्शंस की जानकारी आई सामने, 16 जून को होगी लॉन्च

प्रकाशित: जून 03, 2022 05:11 pm । स्तुतिहुंडई वेन्यू

  • 6.8K Views
  • Write a कमेंट

hyundai venue 2022

  • 2022 हुंडई वेन्यू के लिए बुकिंग अमाउंट 21,000 रुपए रखा गया है।
  • यह गाड़ी पांच वेरिएंट्स ई, एस, एस+/एस(ओ), एसएक्स और एसएक्स (ओ) में आएगी।
  • इस गाड़ी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन अब मिड-वेरिएंट एस (ओ) और टॉप वेरिएंट एसएक्स के साथ मिलेगा।
  • इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन का ऑप्शन मिड वेरिएंट से मिलना शुरू होगा।
  • इस एसयूवी कार में नए सिंगल टोन फैंटम ब्लैक और ड्यूल टोन फियरी रेड के साथ ब्लैक रूफ कलर ऑप्शंस मिलेंगे।
  • नई हुंडई वेन्यू के इंजन ऑप्शंस में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। लेकिन, कंपनी ने इसमें टर्बो-पेट्रोल/मैनुअल ऑप्शन को देना बंद कर दिया है।

हुंडई ने फेसलिफ्ट वेन्यू से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस गाड़ी के वेरिएंट और कलर ऑप्शंस की जानकारी भी साझा कर दी है। भारत में इस कार को 16 जून को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की ऑफिशियल ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग फिलहाल जारी है। इच्छुक ग्राहक इसे 21,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।

2022 हुंडई वेन्यू वेरिएंट्स

वेरिएंट्स 

1.2-लीटर पेट्रोल 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर डीजल 

ई 

5-एमटी 

-

-

एस

5-एमटी 

-

-

एस+

-

-

6-एमटी 

एस(ओ)

5-एमटी 

6-आईएमटी / 7-डीसीटी 

-

एसएक्स

5-एमटी 

-

6-एमटी 

एसएक्स (ओ)

-

6-आईएमटी / 7-डीसीटी 

6-एमटी 

(आईएमटी - क्लचलैस मैनुअल ट्रांसमिशन / डीसीटी-ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक)

  • इसके एस+ और एस(ओ) वेरिएंट एक जैसे ही हो सकते हैं। इसमें पावरट्रेन को लेकर अलग-अलग ब्रांडिंग मिल सकती है। इसके एस+ वेरिएंट में डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है, जबकि इसके एस(ओ) वेरिएंट में पेट्रोल इंजन ऑप्शंस मिलेंगे।
  • इस अपकमिंग कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन एस(ओ) और टॉप वेरिएंट एसएक्स के साथ मिल सकता है।
  • हुंडई वेन्यू का एसएक्स वेरिएंट अब 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध नहीं है। इस कार में टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन अब आपको लोअर वेरिएंट एस (ओ) और टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) के साथ मिल सकेगा।
  • इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन एस+ वेरिएंट के साथ मिलेगा। इस इंजन ऑप्शन की शुरूआती प्राइस कम होगी। वहीं, टॉप वेरिएंट एसएक्स और एसएक्स(ओ) में पहले की तरह ही डीजल इंजन का ऑप्शन मिलना जारी रहेगा।

2022 हुंडई वेन्यू इंजन

2022 Hyundai Venue

इस सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी के इंजन ऑप्शंस में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। यह गाड़ी अब भी तीन पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ आना जारी रहेगी जो इस प्रकार है :- 

  • 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83पीएस) के साथ 5-स्पीड मैनुअल
  • 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस) के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी
  • 1.5-लीटर डीजल इंजन (100 पीएस) के साथ 6-स्पीड मैनुअल

कंपनी ने इस गाड़ी में से टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन हटा दिया है। अनुमान है कि इसमें सोनेट वाला डीजल-ऑटोमेटिक ऑप्शन दिया जा सकता है।

2022 हुंडई वेन्यू कलर ऑप्शंस

hyundai venue colours

फेसलिफ्ट वेन्यू अब छह सिंगल टोन और एक ड्यूल टोन शेड में उपलब्ध होगी जो इस प्रकार हैं :-

  • टाइफून सिल्वर 
  • फैंटम ब्लैक (नया) 
  • फियरी रेड 
  • डेनिम ब्लू 
  • टाइटन ग्रे 
  • पोलर व्हाइट 
  • ड्यूल टोन ब्लैक रूफ के साथ फियरी रेड (नया)

कंपनी मौजूदा वेन्यू वाले ड्यूल टोन ऑप्शंस टाइटन ग्रे और पोलर व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ को बंद कर देगी।

भारत में फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू की प्राइस प्री-फेसलिफ्ट मॉडल से ज्यादा रखी जाएगी। वर्तमान में हुंडई वेन्यू की प्राइस 7.11 लाख रुपए से 11.84 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र, किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारों से रहेगा।

was this article helpful ?

हुंडई वेन्यू पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience