पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप-5 कार न्यूज
प्रकाशित: सितंबर 06, 2020 11:20 am । सोनू । महिंद्रा थार
- 4.1K Views
- Write a कमेंट
चौथी जनरेशन की होंडा सिटी: होंडा ने चौथी जनरेशन की सिटी सेडान के वेरिएंट लाइनअप को कम कर दिया है, साथ ही कंपनी ने इसकी कीमतों में भी 66,000 रुपये तक की कटौती की है। होंडा सिटी ओल्ड मॉडल अब कितने वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत कितनी है, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
टाटा नेक्सन और हैरियर का अफोर्डेबल सनरूफ वेरिएंट लॉन्च: फेस्टिवल सीजन पर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए टाटा मोटर्स ने नेक्सन और हैरियर का अफोर्डेबल सनरूफ वेरिएंट लॉन्च किया है। इन्हें क्रमशः नेक्सन एक्सएम (एस) और हैरियर एक्सटी+ नाम से पेश किया गया है। यहां देखिए हैरियर और नेक्सन के सनरूफ वेरिएंट अब कितने अफोर्डेबल हुए हैं।
महिंद्रा थार कलर ऑप्शन: महिंद्रा ने 15 अगस्त के दिन नई थार के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठाया था, इसे छह कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। हालांकि अब इसके वेरिएंट वाइज कलर ऑप्शन की जानकारी भी सामने आ गई है, इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
अगस्त 2020 सेल्स रिपोर्ट: पिछले कुछ महीनों से ऑटो सेक्टर की डिमांड काफी कम हो गई थी, लेकिन अगस्त में यह 2019 के टॉप स्तर को क्रॉस कर गई। इस साल पहली बार ऑटो सेक्टर की सालाना सेल्स ग्रोथ में बढ़ोतरी देखी गई है। अगस्त 2020 में किस कंपनी ने कुल कितनी कारें बेची, जानिए यहां।
एमजी ग्लॉस्टर सेफ्टी फीचर: एमजी की अपकमिंग फुल साइज एसयूवी ग्लॉस्टर को ऑटोनॉमस सेफ्टी टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाना है। हाल ही में कंपनी ने इसके ऑटोनॉमस पार्किंग असिस्ट फीचर की जानकारी साझा की है। यह फीचर कैसे करता है काम और क्या है इसके फायदे, जानिए यहां।