Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो एक्सपो 2023ः पहले दिन शोकेस हुईं ये टॉप 10 कारें

संशोधित: जनवरी 12, 2023 10:12 am | सोनू

इस लिस्ट में हमने ऑटो एक्सपो के पहले दिन के बड़े शोकेस और लॉन्च शामिल किए हैं।

ऑटो एक्सपो 2023 के शुरूआती दो दिन सबसे खास हैं, क्योंकि इन दो दिनों में कंपनियां अपने प्रोडक्ट को मीडिया के सामने पेश कर रही है। एक्सपो का पहला दिन समाप्त हो गया है। अगर आपने पहले दिन के खास मूवमेंट मिस कर दिए हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। यहां हमने ऑटो एक्सपो 2023 के पहले दिन के बड़े अपडेट की एक लिस्ट तैयार की है, जिस पर आपकी भी डालें एक नज़रः

मारुति ईवीएक्स कॉन्सेप्ट

एक्सपो के पहले दिन की शुरूआत मारुति सुजुकी वीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी एसयूवी के शोकेस से हुई। इसमें 60केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और फुल चार्ज में ये 550 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार के मोटर की डीटेल साझा नहीं की है, लेकिन ये जरूर कंफर्म किया है कि इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। ईवीएक्स का प्रोडक्शन मॉडल अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 2025 तक आ सकता है।

2023 एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस लॉन्च

एमजी मोटर्स ने एक्सपो में नई हेक्टर और हेक्टर प्लस को लॉन्च किया है। इन दोनों कारों के एक्सटीरियर और इंटीरिययर डिजाइन में कुछ बदलाव हुए हैं। इनमें 14.1 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और टॉप मॉडल में एडीएएस टेक्नोलॉजी दी गई है। इनके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

हुंडई आयोनिक 5 प्राइस

ऑटो एक्सपो 2023 में हुंडई ने आयोनिक 5 को भारत में लॉन्च कर दिया। यह भारत में हुंडई की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस 44.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह केवल एक फुली फीचर लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें सिंगल-मोटर रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। आयोनिक 5 की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 600 किलोमीटर से ज्यादा है।

किया कार्निवल (केए4)

ऑटो एक्सपो 2023 में किया मोटर्स ने सबसे ज्यादा निराश किया। कंपनी ने नई कार्निवल एमपीवी को भारत में उतारने के बारे में अभी तक कोई निर्णय ही नहीं लिया है। हालांकि एक्सपो में कंपनी ने नई कार्निवल को शोकेस जरूर किया है, ये पहले से काफी ज्यादा प्रीमियम और स्पेशियस नज़र आ रही है।

बीवाईडी सील ईवी

एक्सपो में जहां एक मॉडल को उतारने की कोई जानकारी नहीं मिली, वहीं एक नया मॉडल भारत आना कंफर्म भी हुआ है। बीवाईडी ने एक्सपो में सील इलेक्ट्रिक सेडान को 2023 के आखिर तक भारत में उतारने की घोषणा की है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की टेक्निकल डीटेल अभी साझा नहीं की है, लेकिन ये जरूर पता चला है कि फुल चार्ज में इसकी रेंज 700 किलोमीटर से ज्यादा होगी।

टोयोटा एलसी300

नई जनरेशन की टोयोटा लैंड क्रूजर (एलसी300) का ग्लोबल डेब्यू 2021 में हुआ था। अब करीब दो साल बाद कंपनी ने इसे भारत में ऑटो एक्सपो में शोकेस किया है। हालांकि भारत में इस कार को लॉन्च करने को लेकर अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

नई लेक्सस आरएक्स

टोयोटा के लग्जरी ब्रांड लेक्सस ने नई आरएक्स एसयूवी को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया। यह पहले से काफी ज्यादा स्टाइलिश है। इसके इंटीरियर को भी पूरी तरह से अपडेट किया गया है और इसमें बड़ी डिस्प्ले शामिल की गई है।

टाटा मोटर्स की पेशकश

  • हैरियर ईवी: टाटा ने अपनी मिड साइज एसयूवी हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन को एक्सपो में शोकेस किया है। इस कार में कंपनी ने ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया है।

  • कर्व आईसीई कॉन्सेप्ट: कर्व कॉन्सेप्ट एसयूवी के आईसीई वर्जन को शोकेस कर टाटा ने सभी को सप्राइज कर दिया। इसे ब्राइट रेड कलर और कूपे स्टाइल पोर्शन दिया गया है।

  • पंच और अल्ट्रोज सीएनजी: टाटा केवल भारत में सीएनजी स्पेस में ही एंट्री नहीं कर रही है, बल्कि नई टेक्नोलॉजी भी डेवलप कर रही है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि वह पंच और अल्ट्रोज का सीएनजी मॉडल लाएगी। इनमें नया ड्यूल-सिलेंडर सेटअप दिया गया है जिससे आपको कार में बूट स्पेस ज्यादा मिलेगा।

2023 ऑटो एक्सपो से अभी और भी कई जानकारियां सामने आने वाली हैं। एक्सपो के सभी लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए कारदेखो से जुड़े रहें।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 162 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत