• English
    • Login / Register

    नई टाटा अल्ट्रोज 21 मई को हो सकती है लॉन्च

    प्रकाशित: अप्रैल 28, 2025 05:59 pm । सोनू

    19 Views
    • Write a कमेंट

    लीक हुई फोटो के अनुसार 2025 अल्ट्रोज में नए एक्सटीरियर डिजाइन एलिमेंट्स मिलेंगे, जबकि केबिन को नए कलर और अपहोल्स्ट्री के साथ अपडेट किया जा सकता है

    • एक्सटीरियर अपडेट में नई ड्यूल-पोड एलईडी हेडलाइट, अपडेटेड कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट और नया बंपर दिया जा सकता है।

    • इसमें नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील भी दिए जा सकते हैं जिनका साइज पहले की तरह 16-इंच हो सकता है।

    • केबिन में 10.25-इंच टचस्क्रीन और बड़ी 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जा सकती है।

    • दूसरी टाटा कार की तरह इल्लुमिनेटेड लोगो के साथ नया स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है।

    • इसमें पहले की तरह सिंगल-पैन सनरूफ, एक वायरलेस फोन चार्जर और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर मिल सकते हैं।

    • सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।

    • इसमें मौजूदा अल्ट्रोज वाले इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं।

    • इसकी कीमत 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

    फेसलिफ्ट टाटा अल्ट्रोज को भारत में अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, और अब जानकारी मिली है कि इसे 21 मई 2025 को लॉन्च किया जा सकता है। इंटरनेट पर लीक हुई फोटो से पता चला है कि नई अल्ट्रोज के एक्सटीरियर डिजाइन में कुछ बदलाव होंगे जो इसे ज्यादा प्रीमियम लुक देंगे। यहां देखिए 2025 टाटा अल्ट्रोज में क्या कुछ खास मिल सकता है:

    एक्सटीरियर

    Tata Altroz facelift

    लीक हुई नई अल्ट्रोज की फोटो के अनुसार इसमें नई ड्यूल-पोड हेडलाइट मिलेगी जिसे आईब्रो-स्टाइल एलईडी डीआरएल से हाइलाइट किया जाएगा। मुकाबले में मौजूद हुंडई आई20 और मारुति बलेनो की तरह ये एलईडी यूनिट हो सकती है। इसमें नई फॉग लैंप हाउसिंग और नए एयर इनटेक चैनल के साथ नया फ्रंट बंपर दिया जाएगा।

    साइड में नए अलॉय व्हील मिलेंगे, और उम्मीद है कि इनका साइज मौजूदा मॉडल की तरह 16-इंच हो सकता है। कैमरे में कैद हुई फोटो से यह भी पता चला है कि हैचबैक कार को ज्यादा प्रीमियम फील देने के लिए आगे वाले दरवाजों पर फ्लश-टाइप डोर हैंडल मिलेंगे। हालांकि पीछे वाले डोर हैंडल पहले की तरह सी-पिलर पर पोजिशन किए जाएंगे।

    पीछे से यह मौजूदा अल्ट्रोज जैसी हो सकती है, हालांकि फेसलिफ्ट मॉडल में नई एलईडी टेल लाइट दी जा सकती है जो एक लाइट बार से कनेक्ट होगी और पीछे वाले बंपर में भी मामूली बदलाव हो सकते हैं।

    केबिन

    Tata Nexon steering wheel, likley to be introduced on the Tata Altroz 2025

    टाटा अल्ट्रोज 2025 मॉडल के केबिन की जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि हम उम्मीद करते हैं कि इसमें नई सीट अपहोल्स्ट्री और दूसरी नई कार की तरह नया और मॉडर्न डैशबोर्ड दिया जा सकता है। हमें यह भी उम्मीद है कि इसमें टाटा नेक्सन वाला इल्लुमिनेटेड लोगो के साथ नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: हुंडई आई10 ने पार किया 3 मिलियन बिक्री का आंकड़ा

    फीचर और सेफ्टी

    Tata Altroz semi-digital driver's display

    वर्तमान में टाटा अल्ट्रोज काफी अच्छे खासे फीचर के साथ आती है। हालांकि न्यू मॉडल में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे अतिरिक्त फीचर दिए जा सकते हैं जो अभी केवल टाटा अल्ट्रोज रेसर में मिलते हैं।

    इनके अलावा इसमें पहले की तरह 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल पैन सनरूफ, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी मिलना जारी रह सकते हैं।

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें पहले की तरह 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर मिल सकते हैं।

    इंजन

    Tata Altroz engine

    नई अल्ट्रोज के इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं हैं। यहां देखिए मौजूदा मॉडल के इंजन स्पेसिफिकेशन:

    इंजन

    1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    88 पीएस

    73.5 पीएस

    90 पीएस

    टॉर्क

    115 एनएम

    103 एनएम

    200 एनएम

    गियरबॉक्स

    5 स्पीड एमटी / 6 स्पीड डीसीटी

    5-स्पीड एमटी

    5-स्पीड एमटी

    टाटा अल्ट्रोज रेसर नाम से इसका स्पोर्टी वर्जन भी उपलब्ध है जिसमें 120 पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है।

    संभावित प्राइस और कंपेरिजन

    2025 टाटा अल्ट्रोज की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है, वर्तमान में इसकी प्राइस 6.65 लाख रुपये से 11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला मारुति बलेनो, हुंडई आई20 और टोयोटा ग्लैंजा से रहेगा।

    यह भी देखें: टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा अल्ट्रोज़ पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience