टाटा सिएरा कॉन्सेप्ट को फिर से ऑटो एक्सपो में किया गया शोकेस, इस बार प्रोडक्शन रेडी फॉर्म में आई नजर

प्रकाशित: जनवरी 12, 2023 12:02 pm । भानुटाटा सिएरा

  • 321 Views
  • Write a कमेंट

पिछली बार शोकेस किए गए कॉन्सेप्ट से काफी अलग नजर आ रहा है इसबार शोकेस किया गया कॉन्सेप्ट

Tata Sierra Auto Expo 2023

कुछ आईकॉनिक नेमप्लेट्स को फिर से बाजार में पेश करने का नया दौर शुरू हो चुका है और एक बार फिर से ऑटो एक्सपो में सिएरा नाम की गूंज सुनाई दी है। कॉन्सेप्ट फॉर्म में ही पेश की गई सिएरा इस बार अपने प्रोडक्शन रेडी फॉर्म में नजर आ रही है, जिसकी स्टाइलिंग में बदलाव देखें गए हैं।

लुक्स

ऑटो एक्सपो 2020 में टाटा सिएरा को जब शोकेस किया गया था, तब इसका फ्रंट लुक काफी भारी भरकम नजर आया था और वहीं इसके हर तरफ मोटी क्लैडिंग और एलईडी लाइट सिग्नेचर्स भी नजर आए थे। सिएरा का ये 2023 वर्जन अपनी बैलेंस्ड स्टाइलिंग के कारण काफी मैच्योर दिखाई दे रहा है। इसके नए फ्रंट बंपर में हेडलैंप्स बेहतर तरीके से इंटीग्रेट हो रहे हैं और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स पूरे बोनट लाइन को कवर करते हुए सिंगल यूनिट से लग रहे हैं।

Tata Sierra Auto Expo 2023

सिएरा में रूफलाइन फ्लोट करती हुई सी नजर आ रही है और ए, बी और सी पिलर पर ब्लैक फिनिशिंग होने के कारण रियर विंडो भी रियर विंडस्क्रीन तक एक्सटेंड होती सी दिखाई दे रही है। टाटा द्वारा 2020 में शोकेस किए गए कॉन्सेप्ट में स्लाइडिंग डोर दिखाए गए थे, मगर इसबार इस कॉन्सेप्ट में ज्यादा प्रैक्टिकैलिटी दिखाई गई है। साइड क्लैडिंग और व्हील्स के कारण पिछली बार वाला कॉन्सेप्ट और इसबार वाला कॉन्सेप्ट एक जैसे नजर आए हैं। 

Tata Sierra Auto Expo 2023

बैक पोर्शन की बात करें तो 2023 सिएरा कॉन्सेप्ट मैच्योर तो नजर आया है, मगर इसे इसबार काफी सिंपल लुक दिया गया है। इसका पिछला हिस्सा पहले से काफी चौड़ा दिखाई दे रहा है। वहीं इसमें टेलगेट की पूरी चौड़ाई को कवर करती एलईडी लाइट स्ट्रिप दी गई है। यहां से इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉयलर दिया गया है। वहीं मैच्योर लुक के लिए बंपर को फिर से डिजाइन किया गया है।

इंटीरियर

Tata Sierra Auto Expo 2023

2023 सिएरा का इंटीरियर भी प्रोडक्शन रेडी अवतार में नजर आ रहा है। बड़े ग्लास सरफेस और पैनोरमिक सनरूफ के साथ इसका केबिन काफी ज्यादा स्पेशियस लग रहा है। इसमें ड्युअल टोन व्हाइट और ग्रे थीम वाले इंटीरियर के साथ डैशबोर्ड दिया गया है, जिसमें काफी बड़े बड़े कंट्रोल्स नजर आए हैं। डैशबोर्ड के टॉप पर बड़ी डिस्प्ले दी गई है और सीटें भी ऐसी लग रही है कि ये कार अब बस अपने प्रोडक्शन फॉर्म में आने ही वाली है। 

यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज और पंच सीएनजी से ऑटो एक्सपो 2023 में उठा पर्दा

पावरट्रेन डीटेल्स

Tata Sierra Auto Expo 2023

टाटा ने अपनी हैरियर एसयूवी में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम देने की घोषणा कर अपने फैंस को काफी खुश किया है, मगर दूसरी तरफ कंपनी ने सिएरा कॉन्सेप्ट की पावरट्रेन डीटेल्स शेयर नहीं की है। हम जानते हैं कि ये अपने इलेक्ट्रिक अवतार में नए तरीके से वापसी करेगी जिसे अल्फा एआरसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, मगर इसमें दिए जाने वाले बैट्री पैक के साइज और इलेक्ट्रिक मोटर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। एकबार कंपनी ने ये जरूर बताया था कि सिएरा की सिंगल चार्ज रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा होगी।

सिएरा ईवी लॉन्च

सिएरा ईवी के प्रोडक्शन मॉडल को 2025 तक पेश किया जा सकता है। कंपनी के लाइनअप में इसे हैरियर ईवी से नीचे पोजिशन किया जाएगा और इस लाइफस्टाइल इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 20 लाख रुपये तक रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक ऑटो एक्सपो 2023 में हुई शोकेस, ऑल-व्हील-ड्राइव जैसी खूबियों से है लैस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा सिएरा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience