• English
    • Login / Register

    रेंज रोवर इवोक ऑटोबायोग्राफी भारत में लॉन्च, 69.50 लाख रुपये रखी गई कीमत

    प्रकाशित: अप्रैल 28, 2025 07:38 pm । भानु

    17 Views
    • Write a कमेंट


    • पिक्सल एलईडी लाइट्स और बोनट पर कलर एसेंट्स और टेलगेट पर लैटर,रूफ और अलॉय व्हील्स जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं इसमें 
    • 14 स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम,इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल स्टीयरिंग कॉलम और स्लाइडिंग पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें 
    • नए ड्युअल टोन ब्लैक और ग्रे लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री और ब्लैक सूद क्लोथ हेडलाइनर भी दिए गए हैं इसमें 
    • अन्य फीचर्स में 11.4 इंच का टचस्क्रीन, 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पावर एडजस्टेबिलिटी के साथ कूल एंड हीटेड फ्रंट सीट्स है शामिल
    • मल्टीपल एयरबैग्स,360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं इसमें 
    • स्टैंडर्ड ऑल व्हील ड्राइव सेटअप के साथ माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन दिए गए हैं इसमें
    • 69.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है इसके पेट्रोल और डीजल मॉडल की शुरूआती कीमत 

    रेंज रोवर इवोक को नए ऑटोबायोग्राफी वेरिएंट्स के साथ अपडेट किया गया है जिसमें दो माइल्ड हाइब्रिड इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं और दोनों की ही शुरूआती कीमत  69.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है। ऐसा पहली बार है जब इस लग्जरी एसयूवी का काफी ज्यादा प्रीमियम ऑटोबायोग्राफी वेरिएंट भारत में लॉन्च किया गया है। इसके लॉन्च होने से इवोक की कीमत में 1.5 लाख रुपये का इजाफा हो गया है क्योंकि इससे पहले उपलब्ध डायनैमिक एसई 67.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर उपलब्ध था और ये अब बंद हो चुका है। 

    नई ऑटोबायोग्राफी वेरिएंट्स में कुछ नए डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं और इसके इंटीरियर में भी कुछ नई चीजें दी गई है जिनकी डीटेल्स आप देखेंगे आगे:

    क्या कुछ दिया गया है नया?

    रेंज रोवर इवोक का ओवरऑल डिजाइन इससे पहले उपलब्ध डायनैमिक एसई वेरिएंट जैसा ही है। हालांकि, इसकी स्टाइलिंग ब्रांड की दूसरे ऑटोबायोग्राफी मॉडल्स जैसी है। इवोक ऑटोबायोग्राफी के बोनट और टेलगेट पर कॉपर कलर के लैटर दिए गए हैं। इसकी रूफ पर भी यही कलर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 19 इंच के अलॉय व्हील्स को कॉपर ट्रीटमेंट ही दिया गया है। 

    इवोक ऑटोबायोग्राफी को ना केवल कॉपर कलर एलिमेंट्स अलग बनाते हैं बल्कि इसमें पिक्सल जैसे एलिमेंट्स के साथ नई एलईडी हेडलाइट्स दी गई है जिन्हें मसकारा शेप्ड एलईडी डीआरएल से अंडरलाइन किया गया है। 

    जहां इसका एक्सटीरियर काफी रिच नजर आ रहा है तो वहीं इसका इंटीरियर भी काफी प्रीमियम है जिसमें ना सिर्फ ड्युअल टोन ब्लैक ओर ग्रे सीट पर लेदरेट मै​टेरियल दिया गया है बल्कि ये चीज डोर पैनल्स,डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर भी दी गई है। इसकी रूफ पर सूएद लैदर मैटेरियल दिया गया है जिससे केबिन को लग्जरी लुक मिल रहा है। केबिन में खुलेपन के लिए इसमे खोली जा सकने वाली पैनोरमिक सनरूफ दी गई है जिससे केबिन में हवा और रोशनी दोनों आएंगी। 

    इन सब चीजों के अलावा इवोक ऑटोबायोग्राफी वेरिएंट्स में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील्स और 14 स्पीकर 650 वॉट मेरेडियन साउंड सिस्टम दिया गया है जो इवोक में पहली बार शामिल हुए हैं। 

    अन्य फीचर्स और सेफ्टी टेक्नोलॉजी

    रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी में 11.4 इंच की कर्व्ड टचस्क्रीन, 12.3 इंच की पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, हीटिंग और कूलिंग फ़ंक्शन के साथ 14-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, 10-कलर की एम्बिएंट लाइटिंग और डुअल-ज़ोन ऑटो एसी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। ऑप्शनल फीचर के रूप में इसमें हीटेड रियर सीट्स भी दी गई है। 

    सेफ्टी के लिए इस कार में कई एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के तहत ड्राइवर ड्राउजीनेस डिटेक्शन और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    पावरट्रेन ऑप्शंस

    रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी में पहले की तरह दो इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
     

    स्पेसिफिकेशन 

    2-लीटर पेट्रोल 

    2-लीटर डीजल 

    पावर 

    249 पीएस 

    204 पीएस 

    टॉर्क 

    365 एनएम 

    430 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    9-स्पीड ऑटोमैटिक

    9-स्पीड ऑटोमैटिक

    ड्राइवट्रेन

    ऑल व्हील ड्राइव

    ऑल व्हील ड्राइव

    कंपेरिजन


    भारत में रेंज रोवर इवोक ऑटोबायोग्राफी मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलसी, ऑडी क्यू5 और बीएमडब्ल्यू एक्स3 से है।

    was this article helpful ?

    लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience