पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
संशोधित: फरवरी 05, 2024 11:24 am | सोनू | सिट्रोएन एयरक्रॉस
- 281 Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह भारत के ऑटो सेक्टर में काफी हलचल रही और इस दौरान देश में पहली बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का आयोजन किया गया था। बीते सप्ताह यहां तीन प्रीमियम कार लॉन्च हुई, कुछ अपकमिंग कारों को टेस्टिंग के दौरान देखा और कुछ गाड़ियां एक्सपो में डिस्प्ले की गई। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढिए टॉप कार न्यूजः
पिछले सप्ताह लॉन्च हुई ये कारें
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिकः सिट्रोएन ने सी3 एयरक्रॉस को 2023 में लॉन्च किया था और उस दौरान इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार को केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया था। अब करीब लॉन्च के छह महीने कंपनी ने इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन जोड़ा है जो इसके 5 सीटर और 7 सीटर दोनों वेरिएंट्स के साथ दिया गया है।
2024 मर्सिडीज-बेंज जीएलए और एएमजी जीएलई 53 कूपेः मर्सिडीज ने पिछले सप्ताह फेसलिफ्ट जीएलए और एएमजी जीएलई 53 कूपे एसयूवी को भारत में लॉन्च किया। जीएलए पहले की तरह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है लेकिन इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में कुछ अपग्रेड किए गए हैं। एएमजी जीएलई 53 कूपे की बात करें तो इसके भी एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव हुए हैं, लेकिन सबसे बड़े अपग्रेड इसकी परफॉर्मेंस में किए गए हैं।
2024 लैंड रोवर रेंज रोवर इवोकः फेसलिफ्ट लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक को 2023 के मध्य में अंतराष्ट्रीय मार्केट में उतारा गया था और अब ये भारत के कार मार्केट में भी आ गई है। इसमें डिजाइन अपडेट, टेक्नोलॉजी अपडेट और इंप्रुव्ड माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन दिए गए हैं। हालांकि इन अपडेट के बावजूद भी इसकी कीमत में भारी कटौती की गई है।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का आयोजन पहली बार हुआ और इस 3 दिन के ऑटो इवेंट में कई कंपनियों ने भाग लिया और अपने नए मॉडल्स शोकेस किए। टाटा ने नेक्सन सीएनजी, सफारी रेड डार्क और कर्व आईसीई समेत कई नए मॉडल्स और कॉन्सेप्ट इस इवेंट में डिस्प्ले किए। इस इवेंट में कस्टमाइज्ड टोयोटा हाइलक्स, मर्सिडीज-बेंज ईक्यूजी (इलेक्ट्रिक जी-वैगन) और लैंबॉर्गिनी रेव्यूल्टो के रूप में कुछ यूनीक कॉप्सेट भी शोकेस किए गए।
अन्य न्यूज
पॉपुलर टोयोटा कारों के लिए करना होगा लंबा इंतजारः जापान में एक स्पेशल इनवेस्टिगेशन कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि टोयोटा के डीजल इंजन कंपनी के बताए आंकड़ों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। ये डीजल इंजन भारत में भी कुछ टोयोटा कार (फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा) में दिए जा रहे हैं ऐसे में टोयोटा की भारतीय डिविजन ने कुछ समय के लिए प्रभावित व्हीकल की शिपमेंट को बंद कर दिया है।
हुंडई क्रेटा एन लाइन लीकः हुंडई क्रेटा एन लाइन की कुछ डीटेल्स ऑनलाइन लीक हुई है। इसके इंजन में कई अहम अपग्रेड किए जा सकते हैं।
5-डोर महिंद्रा थार फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजरः 5-डोर महिंद्रा थार को हाल ही में फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नई फोटो से इसमें कुछ प्रीमियम फीचर मिलना कंफर्म हुआ है। भारत में इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।
सिट्रोएन सेफ्टी अपडेटः सिट्रोएन ने हुंडई और किया मोटर्स की तरह कार सेफ्टी को लेकर एक जरूरी कदम उठाया है, जिसके तहत कंपनी जुलाई 2024 से अपनी सभी कारों में छह एयरबैग स्टैंडर्ड देगी। इसके अलावा कंपनी अपनी कारों में कुछ और सेफ्टी फीचर भी स्टैंडर्ड करेगी।