जल्द सिट्रोएन की कारें होंगी ज्यादा सेफ, जुलाई 2024 से सभी मॉडल में स्टैंडर्ड मिलेंगे 6 एयरबैग
प्रकाशित: फरवरी 02, 2024 12:59 pm । भानु । सिट्रोएन सी3
- 485 Views
- Write a कमेंट
- 6 एयरबैग्स के साथ सिट्रोएन की कारों में आईएसओफिक्स सीट एंकरेज और रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर भी मिलेंगे स्टैंडर्ड
- सिट्रोएन सी3 हैचबैक, ईसी3 इलेक्ट्रिक हैचबैक, और सी3 एयरक्रॉस में ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स का ही दिया जा रहा है फीचर
- सी5 एयरक्रॉस एसयूवी समेत सिट्रोएन सी3 हैचबैक, ईसी3 इलेक्ट्रिक हैचबैक, और सी3 एयरक्रॉस उपलब्ध है भारत में
अभी तक भारत में हर नई कार में 6 एयरबैग्स अनिवार्य किए जाने का फरमान जारी नहीं हुआ है, मगर इसके बावजूद भी कई कंपनियां सेफ्टी को बढ़ाने के लिए चरणबद्ध तरीके से अपने लाइनअप में मौजूद कारों में 6 एयरबैग्स देने लगी हैं। सिट्रोएन ने भी ऐलान किया है कि वो जुलाई 2024 से अपने लाइनअप में मौजूदा सिट्रोएन सी3, सिट्रोएन ईसी3 और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस में 6 एयरबैग्स देने लगेगी। अभी इन मेड-इन-इंडिया कारों में केवल ड्युअल फ्रंट एयरबैग ही दिए जा रहे हैं।
अन्य सेफ्टी फीचर्स
साइड और कर्टेन एयरबैग (कुल 6 एयरबैग) के अलावा सिट्रोएन की कारों में आईएसओफिक्स सीट एंकरेज और रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी स्टैंडर्ड दिए जाएंगे।
मौजूदा समय में सी3 और ईसी3 में ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस एवं ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स ही दिए गए हैं। इसके अलावा सी3 हैचबैक में पार्किंग कैमरा और सी3 एयरक्रॉस एसयूवी में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल होल्ड असिस्ट का फीचर भी दिया गया है।
सिट्रोएन की फ्लैगशिप एसयूवी सी5 एयरक्रॉस में 6 एयरबैग, ड्राइवर ड्राउजीनेस डिटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल असिस्ट, पार्क असिस्ट, एक रियर पार्किंग कैमरा और ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस मैनुअल vs ऑटोमेटिक : माइलेज कंपेरिजन
सिट्रोएन कार प्राइस
भारत में सिट्रोएन के कुल 4 मॉडल्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जिनमें सी3, ईसी3, सी3 एयरक्रॉस और सी5 एयरक्रॉस एसयूवी शामिल है और इनकी कीमत इस प्रकार से है:
मॉडल |
प्राइस रेंज |
सिट्रोएन सी3 |
6.16 लाख रुपये से लेकर 8.96 लाख रुपये |
सिट्रोएन ईसी3 |
11.61 लाख रुपये से लेकर 13.35 लाख रुपये |
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस |
9.99 लाख रुपये से लेकर 13.85 लाख रुपये |
सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस |
36.91 लाख रुपये से लेकर 37.67 लाख रुपये |
सिट्रोएन इंडिया का फ्यूचर प्लान
2024 में सिट्रोएन भारत में सी3एक्स नाम की क्रॉसओवर सेडान लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है जो कि सी3 और सी3 एयरक्रॉस वाले प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। सी3 हैचबैक की तरह सी3एक्स का भी इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में सी3एक्स के इंटीरियर की तस्वीर इंटरनेट पर सामने आई थी। सिट्रोएन की इस अपकमिंग कार के बारे में यहां क्लिक कर जानिए।
यह भी देखेंः सिट्रोएन सी3 ऑन रोड प्राइस