• English
  • Login / Register

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस मैनुअल vs ऑटोमेटिक : माइलेज कंपेरिजन

संशोधित: जनवरी 30, 2024 12:47 pm | स्तुति | सिट्रोएन एयरक्रॉस

  • 459 Views
  • Write a कमेंट

सी3 एयरक्रॉस एसयूवी कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ अब 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

Citroen C3 Aircross manual vs automatic claimed fuel efficiency comparison

  • सिट्रोएन का दावा है कि सी3 एयरक्रॉस एसयूवी का मैनुअल वर्जन 18.50 किमी/लीटर (एआरएआई सर्टिफाइड) का माइलेज देता है।   

  • इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की सर्टिफाइड माइलेज 17.60 किमी/लीटर बताई गई है।  

  • इस एसयूवी कार में केवल 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110 पीएस/ 205 एनएम) ही दिया गया है। 

  • सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कार 5-सीटर और 7-सीटर सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में आती है। 

  • भारत में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की कीमत 9.99 लाख रुपए से 13.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कार में नया ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन हाल ही में शामिल हुआ है। कंपनी ने अब इस एसयूवी कार के ऑटोमेटिक वर्जन के माइलेज आंकड़े भी साझा कर दिए हैं। यहां देखें सी3 एयरक्रॉस कार के मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट्स के माइलेज आंकड़ें :-   

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस : एमटी vs एटी माइलेज कंपेरिजन 

 

मैनुअल 

ऑटोमेटिक 

सर्टिफाइड माइलेज (एआरएआई)

18.50 किमी/लीटर 

17.60 किमी/लीटर 

मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले इस एसयूवी कार के ऑटोमेटिक वेरिएंट करीब 1 किमी/लीटर कम का माइलेज देते हैं।  

पावरट्रेन डिटेल 

Citroen C3 Aircross 6-speed automatic transmission

इंजन 

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल 

पावर 

110 पीएस 

टॉर्क 

190 एनएम/ 205 एनएम (एटी)

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी 

नया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स शामिल होने से सी3 एयरक्रॉस कार का टॉर्क आउटपुट मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले 15 एनएम बढ़ गया है। सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कार में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। 

कीमत व मुकाबला 

Citroen C3 Aircross rearभारत में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की कीमत 9.99 लाख रुपए से 13.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी एस्टर, हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट और मारुति ग्रैंड विटारा से है। 

यह भी पढ़ें : सिट्रोएन सी3 ऑटोमैटिक भारत में हुई लॉन्च,कीमत 12.85 लाख रुपये से शुरू

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन aircross पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience