सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस मैनुअल vs ऑटोमेटिक : माइलेज कंपेरिजन
संशोधित: जनवरी 30, 2024 12:47 pm | स्तुति | सिट्रोएन एयरक्रॉस
- 459 Views
- Write a कमेंट
सी3 एयरक्रॉस एसयूवी कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ अब 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
-
सिट्रोएन का दावा है कि सी3 एयरक्रॉस एसयूवी का मैनुअल वर्जन 18.50 किमी/लीटर (एआरएआई सर्टिफाइड) का माइलेज देता है।
-
इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की सर्टिफाइड माइलेज 17.60 किमी/लीटर बताई गई है।
-
इस एसयूवी कार में केवल 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110 पीएस/ 205 एनएम) ही दिया गया है।
-
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कार 5-सीटर और 7-सीटर सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में आती है।
-
भारत में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की कीमत 9.99 लाख रुपए से 13.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कार में नया ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन हाल ही में शामिल हुआ है। कंपनी ने अब इस एसयूवी कार के ऑटोमेटिक वर्जन के माइलेज आंकड़े भी साझा कर दिए हैं। यहां देखें सी3 एयरक्रॉस कार के मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट्स के माइलेज आंकड़ें :-
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस : एमटी vs एटी माइलेज कंपेरिजन
मैनुअल |
ऑटोमेटिक |
|
सर्टिफाइड माइलेज (एआरएआई) |
18.50 किमी/लीटर |
17.60 किमी/लीटर |
मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले इस एसयूवी कार के ऑटोमेटिक वेरिएंट करीब 1 किमी/लीटर कम का माइलेज देते हैं।
पावरट्रेन डिटेल
इंजन |
1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
110 पीएस |
टॉर्क |
190 एनएम/ 205 एनएम (एटी) |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी |
नया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स शामिल होने से सी3 एयरक्रॉस कार का टॉर्क आउटपुट मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले 15 एनएम बढ़ गया है। सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कार में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है।
कीमत व मुकाबला
भारत में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की कीमत 9.99 लाख रुपए से 13.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी एस्टर, हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट और मारुति ग्रैंड विटारा से है।
यह भी पढ़ें : सिट्रोएन सी3 ऑटोमैटिक भारत में हुई लॉन्च,कीमत 12.85 लाख रुपये से शुरू