• English
  • Login / Register

2024 मर्सिडीज एएमजी जीएलई 53 कूपे एसयूवी भारत में हुई लॉन्च,कीमत 1.85 करोड़ रुपये

संशोधित: जनवरी 31, 2024 04:24 pm | भानु | मर्सिडीज एएमजी जीएलई 53

  • 434 Views
  • Write a कमेंट

2024 Mercedes-AMG GLE 53 Coupe

  • स्टैंडर्ड जीएलई एसयूवी का स्पोर्टी ऑप्शन है एएमजी जीएलई 53 कूपे 
  • अपडेटेड लाइटिंग एलिमेंट्स और 2 नए कलर के दिए गए हैं ऑप्शंस इसमें
  • एएमजी स्पेसिफिक सीट अपहोल्स्ट्री,लेटेस्ट स्टीयरिंग व्हील और अलग अलग तर​ह के थीम ऑप्शंस दिए गए हैं इसमें 
  • 12.3 इंच डिस्प्ले,पैनोरमिक सनरूफ और 4 जोन एसी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं इसमें 
  • 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस 3 ​लीटर ट्विन टर्बो इनलाइन ​6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है इसमें 

2023 के आखिर में मर्सिडीज बेंज जीएलई के फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लॉन्च करने के बाद अब इस जर्मन कारमेकर ने इसके स्पोर्टी वर्जन: एएमजी जीएलई 53 कूपे एसयूवी को भी यहां लॉन्च कर दिया है। केवल सिंगल वेरिएंट में पेश की गई इस कार की कीमत 1.85 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) रखी गई है। 

डिजाइन है काफी शानदार

2024 Mercedes-AMG GLE 53 Coupe front

एएमजी जीएलई 53 फेसलिफ्ट मॉडल के एलईडी डीआरएल्स और फ्रंट बंपर के लोअर पोर्शन को अपडेट्स दिए गए हैं। इसके अलावा एएमजी जीएलई 53 फेसलिफ्ट के डिजाइन में कुछ छोटे मोटे बदलाव भी किए गए हैं इसके बोनट पर अब मर्सिडीज बेंज के स्टार के बजाए 'एएमजी' का एंब्लम दिया गया है। 

2024 Mercedes-AMG GLE 53 Coupe side

साइड प्रोफाइल की बात करें तो 22 इंच के 10 ट्विन स्पोक अलॉय व्हील्स ऑप्शनल रखे गए हैं जबकि 21 इंच 5 स्पोक यूनिट्स को स्टैंडर्ड रखा गया है। इसमें पहले की तरह कूपे जैसी रूफलाइन को बरकरार रखा गया है जो रियर तक जाती है मगर इस अपडेटेड मॉडल में इसबार नए डिजाइन की एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं। इस स्पोर्टी कूपे एसयूवी में दो नए कलर्स: अल्पाइन ग्रे यूएनआई और सोडलाइट ब्लू मैटेलिक की चॉइस भी दी गई है। 

केबिन में काफी कम किए गए हैं अपग्रेड्स

2024 Mercedes-AMG GLE 53 Coupe cabin

नई एएमजी जीएलई 53 कूपे में दो तरह की केबिन थीम: बहिया ब्राउन और ब्लैक या मशियातो बैज एंड ब्लैक की चॉइस दी गई है। इसके अलावा इसमें नया एएमजी स्पेसिफिक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है जो कार्बन फाइबर फिनिश में भी उपलब्ध है। साथ ही इसमें नई सीट अपहोल्स्ट्री भी दी गई है। 

फीचर्स और सेफ्टी

2024 Mercedes-AMG GLE 53 Coupe Burmester sound system

इस स्पोर्टी कूपे एसयूवी कार में पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड फ्रंट सीट्स, 13-स्पीकर 590वॉट बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, इंफोटेनमेंट के लिए और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए डुअल 12.3-इंच डिजिटल डिस्प्ले , एक हेड-अप डिस्प्ले और 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

सेफ्टी के लिए एएमजी जीएलई 53 कूपे में मल्टीपल एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), और ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

पावरट्रेन

2024 Mercedes-AMG GLE 53 Coupe engine

एएमजी जीएलई 53 कूपे एसयूवी के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह इसमें 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बो, 6-सिलेंडर, इनलाइन पेट्रोल इंजन दिया गया है जो  48वॉट माइल्ड हाइब्रिड सेटअप से लैस है और इसके साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। ये इंजन 435 पीएस की पावर और 560 एनएम का टॉर्क आउटपुट देगा वहीं 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सेटअप से 20 पीएस की पावर और 200 एनएम टॉर्क का बूस्ट भी मिलेगा। इसके अलावा एएमजी जीएलई 53 कूपे में ऑल व्हील ड्राइव सेटअप भी दिया गया है और इसे 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में मात्र 5 सेकंड्स लगेंगे। साथ ही इसमें एएमजी स्पेसिफिक एग्जॉस्ट,ब्रेकिंग और राइड कंट्रोल भी दिए गए हैं।

एएमजी जीएलई कूपे का इन कारों से है मुकाबला

2024 Mercedes-AMG GLE 53 Coupe rear

मर्सिडीज एएमजी जीएलई 53 कूपे एसयूवी का मुकाबला पोर्श केयेन कूपे और बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम से है। 

was this article helpful ?

मर्सिडीज एएमजी जीएलई 53 पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience