भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024ः मर्सिडीज-बेंज ईक्यूजी कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, जानिए कब होगी लॉन्च और क्या कुछ मिलेगा खास
प्रकाशित: फरवरी 01, 2024 12:31 pm । सोनू । मर्सिडीज ईक्यूजी
- 323 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज बेंज ने कंफर्म किया है कि इलेक्ट्रिक जी-वैगन भारत में लॉन्च होगी
-
इसका डिजाइन कुछ ईवी स्पेसिफिक एलिमेंट्स को छोड़कर आईसीई पावर्ड जी-वैगन जैसा ही है।
-
इसमें ड्यूल इंटीग्रेटेड डिस्प्ले, और ऑल व्हाइट केबिन दिया गया है।
-
इसे 4-मोटर सेटअप में पेश किया जाएगा यानी हर व्हील पर एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी।
-
भारत में इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में मर्सिडीज-बेंज ने इलेक्ट्रिक जी-वैगन कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है, जिसे मर्सिडीज-बेंज ईक्यूजी नाम दिया गया है। ईक्यूजी कॉन्सेप्ट को सबसे पहले 2021 में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में दिखाया गया था और पहली बार ये कॉन्सेप्ट मॉडल भारत में देखा गया है। मर्सिडीज-बेंज ने यह भी कंफर्म किया है कि इसे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लॉन्च करने के बाद भारत में भी उतारा जाएगा। इलेक्ट्रिक जी-क्लास में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः
डिजाइन
मर्सिडीज बेंज ईक्यूजी देखने में आईसीई पावर्ड जी-क्लास से ज्यादा अलग नहीं लगती है। इसका बॉडी शेप जी-क्लास जैसा ही है, लेकिन इसमें चारों ओर ईवी स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। आगे की तरफ इसमें आईसीई पावर्ड मॉडल की तरह राउंड हेडलाइटें दी गई है, लेकिन इनके बीच में रेडिएटर ग्रिल की जगह स्क्वायर पेटर्न इफेक्ट वाला क्लॉज्ड पैनल दिया गया है। इस पैनल के बीच में मर्सिडीज बेंज का लोगो लगा हुआ है।
ईक्यूजी कॉन्सेप्ट में मेबैक की तरह 22-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो शायद इसके प्रोडक्शन वर्जन में नहीं मिलेंगे, लेकिन यह ऑप्शन स्पेसिफिकेशन हो सकता है। कॉन्सेप्ट वर्जन में आप एक्सटीरियर डोर प्रोटेक्टर भी देख सकते हैं जो एलईडी लाइट स्ट्रिप का भी काम करते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इसमें ड्यूल-टोन एक्सटीरियर फिनिश दी गई है, जिसमें कार के नीचे वाले हिस्से में सिल्वर और ऊपर वाले आधे हिस्से में ब्लैक फिनिश दी गई है।
पीछे से यह जी-क्लास जैसी है, हालांकि इसके टेलगेट पर स्पेयर व्हील की जगह एक चौकोर शेप का बॉक्स फिट किया गया है और इसके चारों ओर एलईडी लाइट स्ट्रिप भी दी गई है। इसका बंपर और टेलगेट आईसीई मॉडल जैसा ही नजर आ रहा है।
मर्सिडीज ने हाल ही में अमेरिका के लास वेगास में आयोजित सीईएस 2024 में इसके प्रोडक्शन के करीब वर्जन को भी शोकेस किया था। इसमें ज्यादा रियल डिजाइन वाले अलॉय व्हील, और टेलगेट माउंट स्पेयर व्हील नजर आया था।
केबिन
ईक्यूजी कॉन्सेप्ट में ऑल व्हाइट केबिन दिया गया है, लेकिन इसके प्रोडक्शन वर्जन में ज्यादा कलर थीम मिलने की उम्मीदें हैं। इसके केबिन में ड्यूल इंटीग्रेटेड डिस्प्ले दी गई है जिनमें एक इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है। केबिन में जी-क्लास जैसी मजबूती और मर्सिडीज के दूसरे मॉडल की तरह प्रीमियम लुक का बेहतरीन कॉम्बिनेशन नजर आता है।
यह भी पढ़ें: 2024 मर्सिडीज एएमजी जीएलई 53 कूपे एसयूवी भारत में हुई लॉन्च,कीमत 1.85 करोड़ रुपये
डैशबोर्ड पर फ्रंट पैसेंजर के लिए ग्रैब हैंडल दिया गया है जिस पर व्हाइट और सिल्वर फिनिश दी गई है। इसमें मर्सिडीज के पारंपरिक टरबाइन शेप एसी वेंट्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा केबिन में सेंटर कंसोल, गियर सिलेक्टर, डोर हैंडल, और पावर्ड सीट के लिए कंट्रोल्स जैसे फीचर मर्सिडीज के दूसरे मॉडल्स से मिलते-जुलते हैं।
पावरट्रेन
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी अभी डेवलपमेंट स्टेज में है, ऐसे में इसके स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि कंपनी ने यह जरूर बताया है कि इसमें 4 मोटर सेटअप मिलेगा, जिसका मतलब ये हुआ कि हर व्हील पर एक मोटर लगी होगी। 4 मोटर सेटअप के चलते ग्राहक इसे ऑफ रोडिंग के लिए भी ले जा सकेंगे और बेहतर ऑफ रोडिंग के लिए इसमें 2-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा। मर्सिडीज के अनुसार इलेक्ट्रिक जी-क्लास की ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटी आईसीई पावर्ड जी-वैगन जैसी होगी और कुछ एरिया में इसकी कैपेबिलिटी ज्यादा बेहतर भी होगी।
लॉन्च और प्राइस
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूजी का प्रोडक्शन वर्जन इस साल ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा और भारत में ये इलेक्ट्रिक कार 2025 में आ सकती है। रेगुलर जी-क्लास की कीमत 2.55 करोड़ रुपये से 4 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, वहीं इसके इलेक्ट्रिक वर्जन की प्राइस 3.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
0 out ऑफ 0 found this helpful