• English
  • Login / Register

नई लेक्सस आरएक्स को ऑटो एक्सपो 2023 में किया गया शोकेस, मार्च से बिक्री के लिए होगी उपलब्ध

प्रकाशित: जनवरी 11, 2023 05:58 pm । भानुलेक्सस आरएक्स

  • 446 Views
  • Write a कमेंट

लेक्सस एसयूवी की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी डिलीवरी इसी साल मध्य तक मिलने लगेगी।

ऑटो एक्सपो 2023 में पांचवी जनरेशन की लेक्सस आरएक्स से पर्दा उठाया गया है। इसे एंट्री लेवल एनएक्स और फ्लैगशिव एसयूवी एलएक्स के बीच में पोजिशन किया जाएगा। इसकी बुकिंग शुरू की जा चुकी है और 2023 के सेकंड क्वार्टर से इसकी​ डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।

लेक्सस की इस मिडसाइज एसयूवी का डिजाइन काफी अच्छा है जिसमें स्पोर्टी और अग्रेसिव दोनों ही एलिमेंट्स नजर आते हैं। इसकी फ्रंट ग्रिल को अब नई सिंपल डिजाइनिंग दे दी गई है। इसके अलावा इसमें बड़े एयर डैम, स्कल्पटेड बोनट, स्लोपिंग रूफलाइन, आकर्षक एलईडी डीआरएल और बड़े से कनेक्टेड एलईडी टेललैंप जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं।

लेक्सस की इस एसयूवी में डार्क क्रोम इंसर्ट्स के साथ ऑल ब्लैक थीम दी गई है। इसमें 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ट्रिपल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड, हीटेड और कूल्ड सीट्स, और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत प्री कॉलिजन सिस्टम के साथ पेडिस्ट्रियन डिटेक्शन, इंटरसेक्शन सपोर्ट, कर्व स्पीड मैनेजमेंट के साथ अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और एडवांस्ड ऑटोमैटिक पार्किंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: लेक्सस ईएस 300एच का अपडेट मॉडल भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 59.71 लाख रुपये से शुरू 

आरएक्स को दो वेरिएंट्स: 350एच और 500एच एफ स्पोर्ट परफॉर्मेंस में पेश किया जाएगा। इसमें 2.5 लीटर और सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 2.4 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इनकी पूरी डीटेल्स इस प्रकार से है:

वेरिएंट

350 एच

500एच एफ स्पोर्ट परफॉर्मेंस

इंजन

2.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

2.4-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

190पीएस

275पीएस

टॉर्क

239एनएम

460एनएम

ट्रांसमिशन

सीवीटी

सीवीटी

ड्राइवट्रेन

ऑल व्हील ड्राइव, फ्रंट व्हील ड्राइव

ऑल व्हील ड्राइव

इस एसयूवी की कीमत 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स5, ऑडी क्यू7 और मर्सिडीज बेंज जीएलई से रहेगा। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

लेक्सस आरएक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience