लेक्सस ईएस 300एच का अपडेट मॉडल भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 59.71 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: अक्टूबर 12, 2022 02:39 pm | स्तुति | लेक्सस ईएस
- 1016 व्यूज़
- Write a कमेंट
लेक्सस की इस एंट्री-लेवल कार में अब एडवांस टेक्नोलॉजी स्टैंडर्ड दी गई है।
- 2022 लेक्सस ईएस 300एच के केबिन में अब सेंटर कंसोल पर लेक्सस ट्रैकपैड की बजाए कपहोल्डर्स दिए गए हैं।
- इसमें डायनामिक वॉइस रिकग्निशन फीचर के साथ पर्सनलाइज़्ड मल्टीमीडिया सेटिंग को स्टोर करने के लिए यूज़र प्रोफाइल का ऑप्शन दिया गया है।
- नई लेक्सस ईएस 300एच में वायरलैस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो स्टैंडर्ड दिया गया है।
- इस गाड़ी की पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
- भारत में इस सेडान कार की प्राइस अब 59.71 लाख रुपये से शुरू होकर 65.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
लेक्सस ने अपनी एंट्री लेवल कार ईएस 300एच को नया अपडेट दिया है। इस गाड़ी में सबसे बड़ा बदलाव सेंटर कंसोल पर किया गया है। ज्यादा स्टोरेज और प्रेक्टिकेलिटी के लिए सेंटर कंसोल पर मिलने वाले मार्के ट्रैकपैड को इसमें अब कन्वेंशनल कपहोल्डर्स से रिप्लेस कर दिया गया है। इस सेडान कार के केबिन में अब लेटेस्ट 'लेक्सस' लोगो भी मिलता है।
नए अपडेट के साथ इस गाड़ी के दोनों वेरिएंट्स में अब वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और वायरलैस एप्पल कारप्ले स्टैंडर्ड मिलने लगे हैं। यह गाड़ी अब लेक्सस डायनामिक स्पीच रिकग्निशन सिस्टम और प्रोफाइल फंक्शन के साथ आती है जो यूज़र को अपनी पसंद के मुताबिक मीडिया को पर्सनलाइज़ करने में मदद करता है। कंपनी के अनुसार इस गाड़ी के हैंड्सफ्री ट्रंक फंक्शन को भी सुधारा गया है।
इस सेडान कार के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह गाड़ी अब भी 2.5-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन सिस्टम के साथ आती है जिसका संयुक्त आउटपुट 218 पीएस है। इस पावरट्रेन के साथ इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स मिलता है। नए अपडेट्स मिलने से इस लग्ज़री सेडान कार की प्राइस थोड़ी बढ़ गई है , इस गाड़ी की कीमत अब 59.71 लाख रुपये से शुरू होकर 65.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी ने टोयोटा की फ्लैक्स-फ्यूल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड कार के पायलट प्रोजेक्ट को किया लॉन्च
लेक्सस इंडिया के प्रेजिडेंट नवीन सोनी का कहना है कि “लेक्सस इंडिया ऐसी कारों को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है जो हमारे कस्टमर्स की जरूरतों के मुताबिक हो और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ-साथ उन्हें अच्छा कम्फर्ट भी दे। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और नई डिज़ाइन से लैस नई लेक्सस ईएस सेडान कार हमारे लग्ज़री कस्टमर्स को काफी आकर्षित करेगी जिससे उन्हें अच्छा ओनरशिप एक्सपीरिएंस भी मिल सकेगा।"
भारत में ग्राहकों को लेक्सस ईएस 300एच एक्सक्विजिट वेरिएंट अब 59.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) प्राइस पर मिलेगा, जबकि ईएस 300एच लग्ज़री वेरिएंट की नई कीमत 65.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) रखी गई है।
यह भी देखें : लेक्सस ईएस ऑन रोड प्राइस
- Renew Lexus ES Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful