पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2022 02:20 pm । स्तुति । फॉक्सवेगन टाइगन
- 1730 व्यूज़
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह ऑटो सेक्टर की खबरों में अधिकांश हाइलाइट्स भारत के उभरते ईवी सेगमेंट से संबंधित कारों के रहे जिनमें टाटा टियागो ईवी से लेकर मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूएस शामिल थीं। हमें नए ग्लोबल एनकैप प्रोटोकॉल के अनुसार क्रैश टेस्ट के परिणाम भी मिले हैं और टोयोटा के फ्लेक्स-फ्यूल पायलट प्रोजेक्ट को लेकर खबरें भी मिलीं।
पिछले सप्ताह भारत के कार बाजार में कौनसी खबरें रहीं सबसे ज्यादा चर्चाओं में जानिये यहां:
टाटा टियागो ईवी की इंट्रोडक्ट्री प्राइस हुई एक्सटेंड
टाटा ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक हैचबैक कार टियागो ईवी की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। इस गाड़ी को महज एक दिन में 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। ग्राहकों से मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए कंपनी ने इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस नई 10,000 बुकिंग के लिए हुई एक्सटेंड कर दी है। भारत में इस गाड़ी की प्राइस 8.49 लाख रुपए से 11.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।
बीवाईडी एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग हुई शुरू
बीवाईडी एटो 3 कंपनी की भारत में दूसरी कार है। इस गाड़ी की बुकिंग शुरू हो चुकी है, इच्छुक ग्राहक इसे 50,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। भारत में इसे दिसंबर तक लॉन्च किया जाएगा। अनुमान है कि इसकी प्राइस 30 लाख रुपए के आसपास रखी जा सकती है। बीवाईडी एटो 3 के अंतरराष्ट्रीय मॉडल को यूरो एनकैप से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है।
फॉक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक क्रैश टेस्ट
टाइगन और कुशाक पहली दो मेड-इन-इंडिया कारें हैं जिनका अपडेटेड ग्लोबल एनकैप प्रोटोकॉल पर क्रैश टेस्ट किया गया है। इन दोनों ही कारों को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी प्रोटेक्शन को लेकर 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
मर्सिडीज़ ईक्यूएस 580 को मिली 300 से ज्यादा बुकिंग
लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार इंडस्ट्री लगातार उभर रही है, मास-मार्केट कारों के मुकाबले इस सेगमेंट में ग्राहकों के लिए काफी सारे ऑप्शंस उपलब्ध हो गए हैं। ईक्यूएस कार को एक महीने से भी कम समय में 300 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। ईक्यूएस के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां पढ़ें।
लेक्सस ईएस 300एच को मिला नया अपडेट


लेक्सस ने ईएस 300एच कार को नया अपडेट दिया है जिसके चलते इसमें कई नए फीचर्स जैसे लेक्सस डायनेमिक स्पीच रिकग्निशन, एक यूजर प्रोफाइल ऑप्शन, नया सेंटर कंसोल और अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस आदि शामिल हो गए हैं। इस लग्ज़री सेडान कार में अब वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और वायरलैस एप्पल कारप्ले स्टैंडर्ड मिलता है।
नितिन गडकरी ने टोयोटा के साथ फ्लेक्स-फ्यूल पायलट प्रोजेक्ट किया लॉन्च
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी ने टोयोटा के फ्लैक्स-फ्यूल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल के पायलट प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है। पायलट प्रोजेक्ट में लेफ्ट-हैंड ड्राइव कोरोला एल्टिस हाइब्रिड का इस्तेमाल किया गया था। इस नए पायलट प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां पढ़ें।
मारुति सुजुकी एस क्रॉस हुई बंद
मारुति सुजुकी की कॉम्पेक्ट क्रॉसओवर कार एस-क्रॉस बंद हो गई है। भारत में इसे ग्रैंड विटारा कार से रिप्लेस किया गया है जो कंपनी की पहली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार है और ज्यादा प्रीमियम प्रोडक्ट है।
- Renew Volkswagen Taigun Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful