• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो 2020 के पहले दिन क्या कुछ रहा ख़ास, जानिए यहां

प्रकाशित: फरवरी 06, 2020 06:42 am । nikhil

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

ऑटो एक्सपो 2020 का पहला दिन खत्म हो चुका है और आज विभिन्न कंपनियां द्वारा हमे नई कारें और कॉन्सेप्ट मॉडल्स देखने को मिले। यदि आप एक्सपो की दिन भर चली चहल-पहल से वाकिफ नहीं हैं तो यहां इस इवेंट के मुख्य आकर्षणों पर डाले एक नज़र:-

मारुति सुजुकी फ्यूचूरो-ई कॉन्सेप्ट (Maruti Suzuki Futuro-e Concept)

Maruti Reveals Futuro-e Coupe-SUV Concept At Auto Expo 2020

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी, मारुति सुजुकी ने आज अपनी फ्यूचूरो-ई कॉन्सेप्ट कॉन्सेप्ट को पेश कर दिया है। यह एक इलेक्ट्रिक कूपे एसयूवी है। यह देश में मारुति की पहली ईवी को सकती है जो हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी ज़ेडएस ईवी को टक्कर देगी। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड (Maruti Swift Hybrid)

Maruti Suzuki Swift Hybrid Showcased At Auto Expo 2020

मारुति सुजुकी ने अपनी स्विफ्ट हैचबैक के हाइब्रिड वर्ज़न को भी शोकेस किया। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 48-वॉल्ट का हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। जापानी टेस्ट साईकल के अनुसार यह 32 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। मारुति स्विफ्ट हाइब्रिड से जुड़ी ज्यादा जानकारी और इसकी फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें।

रेनो ट्राइबर एएमटी (Renault Triber AMT)

Renault Triber AMT Revealed At Auto Expo 2020

रेनो ने आज अपनी ट्राइबर एएमटी को शोकेस किया। इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

टाटा एचबीएक्स (Tata HBX)

टाटा एचबीएक्स ने ऑटो एक्सपो 2020 के पहले दिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी। यह एक माइक्रो-एसयूवी है जिसे एच2एक्स कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है। टाटा इस अपकमिंग एंट्री लेवल एसयूवी के बारे में यहां विस्तार से जानें।

टाटा हैरियर 2020 (Tata Harrier 2020)

2020 Tata Harrier Launched At Auto Expo 2020 At Rs 13.69 Lakh

टाटा मोटर्स ने आज अपनी हैरियर एसयूवी का बीएस6 वर्ज़न लॉन्च कर दिया है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैनोरामिक सनरूफ, पहले से बड़े अलॉय व्हील्स और पावर ड्राइवर सीट सहित कई नए फीचर्स दिए गए हैं। बीएस6 टाटा हैरियर के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas)

ग्रेविटास, टाटा मोटर्स की भारत में नई फ्लैगशिप एसयूवी होगी। यह हैरियर का 7 सीटर वर्ज़न है। यहां इसकी लॉन्च डेट और फोटोज देखें।

टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट (Tata Sierra Electric Concept)

टाटा के पवेलियन में शोकेस हुई नई सिएरा इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट ने सब को चौका दिया। सिएरा 90 के दशक की टाटा की सबसे पॉपुलर कार में से एक है जिसे अब इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया गया है। 

महिंद्रा ई-केयूवी100 (Mahindra e-KUV100)

Mahindra e-KUV100 Launched At Auto Expo 2020

महिंद्रा ने आज भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार "ईकेयूवी100" को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, फ़िलहाल यह केवल कमर्शियल उपयोग के लिए ही उपलबध होगी। इसकी ड्राइव रेंज और चार्जिंग टाइम के बारे में यहां जानें।

महिंद्रा एक्सयूवी300 इल्क्ट्रिक (Mahindra XUV300 Electric)

महिंद्रा ने अपनी एक्सयूवी300 के इलेक्ट्रिक वर्ज़न को प्री-प्रोडक्शन फेज़ में शोकेस किया। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा।

महिंद्रा फनस्टर (Mahindra Funster)

महिंद्रा फनस्टर ड्रॉप-टॉप इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट है। इसमें 59.1 किलोवॉट-ऑवर बैटरी लगी है जो फुल चार्ज होने पर तक़रीबन 520 किलोमीटर की रेंज दे सकेगी। इसके बारे में यहां विस्तार से पढ़ें। 

महिंद्रा स्टैलियन इंजन (Mahindra Stallion engines)

Mahindra mStallion 1.5-litre TDGi

ऑटो एक्सपो 2020 में महिंद्रा ने अपने नए बीएस6 टर्बो पेट्रोल इंजनों की रेंज भी शोकेस करी। इन्हें "स्टैलियन" नाम दिया गया है।

किया सोनेट (Kia Sonet)

किया मोटर्स इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी अगली एसयूवी "सॉनेट" से पर्दा उठा दिया है। इसे प्री-प्रोडक्शन फेज़ में शोकेस किया गया है। इसे अगस्त 2020 में लॉन्च किया जाएगा। इस अपकमिंग कार के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें

किया कार्निवल (Kia Carnival)

Kia Carnival Launched At Auto Expo 2020. Prices Begin From Rs 24.95 Lakh

किया मोटर्स इंडिया ने भारत में अपनी दूसरी कार कार्निवल को ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च कर दिया है।  इसकी शुरूआती कीमत 24.99 लाख रुपये रखी गई है। किया कार्निवल की पूरी प्राइस लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

एमजी ज़ेड एस पेट्रोल (MG ZS Petrol)

भारत में एमजी मोटर्स की जेडएस ईवी को मिल रही लोकप्रियता को भुनाते हुए  कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में इसका पेट्रोल वर्जन भी शोकेस कर दिया है। इस अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी की पूरी जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें

हवल एफ7 (Haval F7)

चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स अपने कई मॉडल्स के साथ ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में भाग ले रही है। एक्सपो में कंपनी ने अपनी मिड-साइज़ एसयूवी हवल एफ7 को शोकेस किया है, उम्मीद है कि भारत में यह कंपनी की पहली पेशकश हो सकती है। इस मिड साइज़ एसयूवी के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें

ग्रेट वॉल मोटर्स आर1 (GWM R1)

चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 में दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार ओरा आर1 को शोकेस किया है। चीन में इस कार की कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 6.5 लाख रुपये है, जो कि दुनियाभर में उपलब्ध सभी इलेक्ट्रिक कारों से कम है। क्या कंपनी इस कॉम्पैक्ट ईवी को भारत में लॉन्च करेगी? यह जानने के लिए यहां क्लिक करें

हवल कॉन्सेप्ट एच (Haval Concept H)

चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स (जीडब्ल्यूएम) ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी ''कॉन्सेप्ट एच'' से पर्दा उठा दिया है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

स्कोडा ऑक्टाविया (Skoda Octavia RS 245)

यह ना तो कोई इलेक्ट्रिक कार है और ना ही कोई एसयूवी है! बल्कि यह तो एक फैमिली सेडान है जिसकी पावर 245 पीएस है। यदि आपको इसकी इतनी सी जानकारी भी अच्छी लगी तो इसके बारे में यहां और भी पढ़ें

फोक्सवैगन टी-रॉक (Volkswagen T-Roc)

टाइगन कॉम्पैक्ट एसयूवी को शोकेस करने के बाद अब फोक्सवैगन ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी टी-रॉक एसयूवी को पेश कर दिया है। साथ ही, कंपनी ने इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है।इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस (Volkswagen Tiguan Allspace)

फोक्सवैगन (Volkswagen) ने ऑटो एक्सपो 2020 में टिग्वान एसयूवी (Tiguan SUV) के 7-सीटर वर्जन को शोकेस किया है। कंपनी ने इसे टिग्वान ऑलस्पेस (Tiguan Allspace) नाम दिया है। अपकमिंग बीएस6 नॉर्म्स को देखते हुए कंपनी ने इसे 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से भी लैस कर दिया है।  टिग्वान ऑलस्पेस के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

हाइमा 8एस (Haima 8s)

चीन की एफएडब्ल्यू हाइमा ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी 8एस एसयूवी को शोकेस किया है। इस एक्सपो में भाग लेने वाली यह ग्रेट वॉल मोटर्स के बाद चीन की दूसरी नई कंपनी है, जो भारत में अपनी कारें उतारने की योजना बना रही है।इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

was this article helpful ?

Write your कमेंट

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience