• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो 2020: फोक्सवैगन ने शोकेस की टिग्वान ऑलस्पेस

प्रकाशित: फरवरी 05, 2020 07:10 pm । सोनूफॉक्सवेगन टिग्वान ऑलस्पेस

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

फोक्सवैगन (Volkswagen) ने ऑटो एक्सपो 2020 में टिग्वान एसयूवी (Tiguan SUV) के 7-सीटर वर्जन को शोकेस किया है। कंपनी ने इसे टिग्वान ऑलस्पेस (Tiguan Allspace) नाम दिया है। 

टिग्वान ऑलस्पेस रेगुलर मॉडल से 215 मिलीमिटर ज्यादा लंबी और 2 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है। लंबाई बढ़ने के चलते इसका व्हीलबेस भी बढ़ा है। इसका व्हीलबेस 2787 मिलीमीटर है जो कि पहले से 110 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा है। इस में नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 17 इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और नए एलईडी टेललैंप जैसे अतिरिक्त फीचर शामिल किए गए हैं। 

इस 7-सीटर कार में रेगुलर टिग्वान की तरह पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। इसकी फीचर लिस्ट में कंपनी ने कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल डायल्स जैसे फीचर भी शामिल किए हैं। 

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020 में एमजी जेडएस पेट्रोल हुई शोकेस, जानिए कब होगी लॉन्च

7-सीटर टिग्वान में 2.0 लीटर बीएस6 टीएसआई पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स मिलेगा। 

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020: फोक्सवैगन ने नए 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन से उठाया पर्दा

फोक्सवैगन ने टिग्वॉन ऑलस्पेस की बुकिंग शुरू कर दी है, भारत में इसे मार्च 2020 में लॉन्च किया जाएगा। टिग्वान ऑलस्पेस की प्राइस 35 लाख रुपये के आसपास होगी। इस कार कंपेरिजन स्कोडा कोडिएक, फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर से रहेगा।

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई फोक्सवैगन टी-रॉक, बुकिंग हुई शुरु

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन टिग्वान ऑलस्पेस पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on फॉक्सवेगन टिग्वान ऑलस्पेस

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience