फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस हुई बंद
संशोधित: नवंबर 29, 2021 05:42 pm | स्तुति | फॉक्सवेगन टिग्वान ऑलस्पेस
- 568 Views
- Write a कमेंट
- ऑलस्पेस एक 7-सीटर कार है और यह रेगुलर टिग्वान का एक्सटेंडेड वर्जन है।
- भारत में इसकी प्राइस 34.20 लाख रुपए थी। इसका कंपेरिजन टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और महिंद्रा अल्टुरस जी4 से था।
- इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (190 पीएस) के साथ फोक्सवैगन का 4मोशन (ऑल-व्हील-ड्राइव) ट्रांसमिशन दिया गया है।
- फेसलिफ्ट ऑलस्पेस को भारत में 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है।
फेसलिफ्ट टिग्वान की लॉन्चिंग से पहले फोक्सवैगन ने टिग्वान का एक्सटेंडेड वर्जन ऑलस्पेस बंद कर दिया है। टिग्वान ऑलस्पेस अब कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड नहीं है जिससे कन्फर्म हो गया है कि यह अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।
टिग्वान ऑलस्पेस रेगुलर टिग्वान का 7-सीटर वर्जन है। यह 5 सीटर मॉडल से 215 मिलीमीटर लंबी थी और इसके व्हीलबेस का साइज़ रेगुलर मॉडल से 110 मिलीमीटर ज्यादा था। यह गाड़ी सिंगल फुली लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध थी और इसकी कीमत 34.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) थी।
इस एसयूवी कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ, 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ, पावर्ड फ्रंट सीटें और थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए थे। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें सात एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और रिवर्स कैमरा मिलते थे।
टिग्वान ऑलस्पेस में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया था जिसका पावर आउटपुट 190 पीएस और 320 एनएम था। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) स्टैंडर्डं और 4मोशन ऑल-व्हील-ड्राइव दिया गया था। यही इंजन ट्रांसमिशन सेटअप फेसलिफ्ट टिग्वान में भी दिया जाएगा।
भारत में टिग्वान ऑलस्पेस का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा अल्टुरस जी4 और इसुजु एमयू-एक्स से था। फेसलिफ्ट फोक्सवैगन टिग्वान की बिक्री अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी है। वहीं, भारत में यह गाड़ी 2022 तक लॉन्च हो सकती है।
वहीं, स्कोडा अपनी फेसलिफ्ट कोडिएक को जनवरी 2022 तक लॉन्च करेगी। इसमें ऑलस्पेस वाले ही इंजन ऑप्शंस और ड्राइवट्रेन दी जाएगी। साथ ही इसमें सात सीटें और फीचर लोडेड केबिन भी मिलेगा।