• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस के फेसलिफ्ट मॉडल से उठा पर्दा,भारत में 2022 तक लॉन्च हो सकती है ये कार

प्रकाशित: मई 12, 2021 08:07 pm । भानुफॉक्सवेगन टिग्वान ऑलस्पेस 2022

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

Volkswagen Tiguan Allspace 2022

  • नई एलईडी लाइटिंग,नए डिजाइन के बंपर्स,भारी भरकम अलॉय व्हील्स और फोक्सवैगन का नया लोगो जैसे एलिमेंट्स नजर आएंगे टिग्वान के अपडेटेड मॉडल में 
  • नया स्टीयरिंग व्हील,टच बेस्ड एसी कंट्रोल्स,अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे इस कार में 
  • ट्रैवल असिस्ट नाम का सेमी-ऑटोमैटिक ड्राइविंग असिस्टेंस का सेफ्टी फीचर भी दिया जाएगा इस गाड़ी में 
  • मैकेनिकल पार्ट पर नहीं होंगे बदलाव
  • भारत में 2022 तक लॉन्च हो सकता है फोक्सवैगन टिग्वान  ऑलस्पेस का ये अपडेटेड मॉडल

फोक्सवैगन ने टिग्वान ऑलस्पेस के ​फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठा दिया है। इसमें वहीं सब अपडेट्स दिए गए हैं जो भारत में जल्द लॉन्च होने वाली 5-सीटर टिग्वान को मिले हैं। 

Volkswagen Tiguan Allspace 2022

टिग्वान  ऑलस्पेस फेसलिफ्ट मॉडल में नए डिजाइन का बंपर,नई ग्रिल और उसके बीच में कंपनी का नया लोगो,शार्प मेट्रिक्स एलईडी हेडलैंप्स,ग्रिल के साथ जाते एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,स्पीपिंग टर्न इंडिकेटर्स,अपडेटेड टेललैंप्स,नई स्टाइल वाले एग्जॉस्ट मफलर और भारी भरकम अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसकी बॉडी में तो कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है और ये पहले की तरह उंचे स्टांस वाली कार होगी जिसकी बॉडी पर शार्प क्रीज और बोल्ड लाइंस नजर आएंगी। 

इसके केबिन का ओवर ऑल लेआउट पहले की तरह काफी प्रीमियम होगा। अपडेशन के तौर पर इसमें नया स्टीयरिंग व्हील,टच बेस्ड एसी कंट्रोल्स,वायरलैस एंड्रॉयड  ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स नजर आएंगे। 

Volkswagen Tiguan Allspace 2022

इसके अलावा इस कार में मौजूदा मॉडल की तरह 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,पैनोरमिक सनरूफ,10.25 इंच डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक रेन सेंसिंग वायपर्स एवं हेडलैंप्स,पावर्ड,हीटेड एवं वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स,पैडल शिफ्टर्स और थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स नजर आएंगे। 

ड्राइवर और पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इस 7 सीटर कार में 9 एयरबैग,पार्किंग असिस्ट,अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल,रियर ट्रैफिक अलर्ट, ऑटोनॉमस इमरजैंसी ब्रेकिंग,ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग,फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर,रियर पार्किंग कैमरा,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,लेन असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा  ऑलस्पेस 2022 में ट्रैवल असिस्ट का फीचर भी दिया जाएगा जो ड्राइवर को 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी दौड़ाने के लिए स्टीयरिंग,ब्रेकिंग और एक्लरेशन में सपोर्ट करेगा। 

Volkswagen Tiguan Allspace 2022

फोक्सवैगन टिग्वान  ऑलस्पेस 2022 मॉडल में 150 पीएस की पावर वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 190पीएस/245 पीएस की अलग अलग पावर ​ट्यूनिंग वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के  ऑप्शंस मिलेंगें। इसके अलावा इसमें 148पीएस/200पीएस की पावर ट्यूनिंग वाले 2.0 लीटर डीजल इंजन की पेशकश भी की जाएगी और इन सभी इंजन के साथ 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें 148 पीएस और 150 पीएस वाले टर्बो पेट्रोल वर्जन में फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। बाकी सभी वर्जन में  ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा। 

इसके इंडियन मॉडल में पहले की तरह बीएस6 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है साथ ही में इसके साथ ऑल-व्हील ड्राइव (एडब्लूडी) ड्राइवट्रेन का विकल्प भी रखा गया है। 

हाल ही में फोक्सवैगन ने 5 सीटर टिग्वान फेसलिफ्ट से भी भारत में पर्दा उठाया है। इसे यहां जून 2021 में लॉन्च किया जाना प्रस्तावित है। भारत में इसके 7 सीटर फेसलिफ्ट मॉडल को 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसके मौजूदा मॉडल की प्राइस 34.20 लाख रुपये है और 2022 में लॉन्च होने वाले अपडेटेड मॉडल की प्राइस थोड़ी ज्यादा हो सकती है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर,टोयोटा फॉर्च्यूनर,महिंद्रा अल्टुरस जी4,एमजी ग्लोस्टर और अपकमिंग स्कोडा कोडियाक पेट्रोल से होगा। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

फॉक्सवेगन टिग्वान ऑलस्पेस 2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on फॉक्सवेगन टिग्वान allspace 2050

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience