• English
    • Login / Register

    ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई फोक्सवैगन टी-रॉक, बुकिंग हुई शुरु

    प्रकाशित: फरवरी 05, 2020 05:08 pm । nikhil

    722 Views
    • Write a कमेंट

    टाइगन कॉम्पैक्ट एसयूवी को शोकेस करने के बाद अब फोक्सवैगन ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी टी-रॉक एसयूवी को पेश कर दिया है। साथ ही, कंपनी ने इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है।

    फॉक्सवैगन टी-रॉक एक फ्रंट व्हील ड्राइव एसयूवी है। इसमें 1.5-लीटर टीएसआई ईवीओ पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा। यह इंजन 150पीएस की पावर और 200एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी भारत में टी-रॉक को ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन के साथ पेश नहीं करेगी। 

    बात की जाए फीचर्स की तो इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, कीलेस-एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, सुरक्षा के लिहाज़ से इसमें 6 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, रिवर्स कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

    फोक्सवैगन टी-रॉक को कम्पलीट बिल्ड यूनिट (सीबीयू) के रूप में भारत में बेचा जाएगा। आसान भाषा में कहें तो कंपनी इस कार की मैन्युफैक्चरिंग भारत में नहीं करेगी। इसे विदेशी बाजार से इम्पोर्ट कर बेचा जाएगा। इसकी कीमत 18 लाख रुपये के करीब रह सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला जीप कंपास और अपकमिंग स्कोडा कारॉक से होगा। इसे अप्रैल 2020 में लॉन्च किया जाएगा। 

    was this article helpful ?

    फॉक्सवेगन टी- रॉक पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on फॉक्सवेगन टी- रॉक

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience