ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई टाटा ग्रेविटास, मिल ेंगे ये काम के फीचर
संशोधित: फरवरी 07, 2020 11:43 am | स्तुति | टाटा सफारी 2021-2023
- 171 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने ऑटो एक्सपो 2020 में हैरियर एसयूवी के 7-सीटर वर्जन ग्रेविटास (Gravitas) से पर्दा उठाया है। 'ग्रेविटास' टाटा का फ्लैगशिप प्रोडक्ट है, इसकी प्राइस हैरियर एसयूवी से करीब एक लाख रुपए तक ज्यादा रखी जा सकती है।
लुक्स के मामले में टाटा ग्रेविटास सी-पिलर तक अपने 5-सीटर वर्जन जैसी दिखाई पड़ती है।इसमें फ्रंट बंपर के ऊपर प्रोजेक्टर हेडलैंप्स को एलईडी डीआरएल्स के साथ पोज़िशन किया हुआ है। यह गाड़ी मशीन फिनिश 17-इंच अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम जैसे फीचर्स के साथ पेश की गई है। इसके इंटीरियर में एक नई रो शामिल करने के लिए पीछे वाले हिस्से को थोड़ा बढ़ाया गया है। पीछे की ओर इसमें बड़े क्वॉर्टर ग्लास, चौड़ी विंडस्क्रीन, नए डिज़ाइन के एलईडी टेललैंप्स, बंपर और टेलगेट दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : 2020 टाटा हैरियर हुई लॉन्च, कीमत 13.69 लाख रुपये से शुरू
इंटीरियर की बात करें तो इसमें अधिकतर फीचर्स हैरियर वाले ही दिए गए हैं। इसकी फीचर लिस्ट में 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9-स्पीकर साउंड सिस्टम, लैदर सीट और 6 तरह से पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल है। सबसे बड़ा बदलाव गाड़ी में तीसरी रो की सीटों पर देखने को मिलेगा। तीसरी रो पर इसमें ब्लोअर कंट्रोल्स के साथ ऐसी वेंट्स की सुविधा भी दी गई है।
यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई बीएस6 टाटा हैक्सा सफारी एडिशन
सेकंड रो में स्लाइडिंग फंक्शन के साथ कैप्टेन सीट दी गई है। वही तीसरी रो में बेंच सीट दी गई है। इसमें कुल सात पैसेंजर बैठ सकते हैं। नेक्सन ईवी की तरह ही ग्रेविटास भी ई-सिम बेस्ड कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस है। यह टेक्नोलॉजी इंजन स्टार्ट-स्टॉप और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर को ऑपरेट करने में मदद करती है।
इसमें हैरियर वाला 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है। टाटा ने इसे बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करके पेश किया है। यह इंजन 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एटी) का विकल्प भी रखा गया है।
टाटा ग्रेविटास का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी500 (Mahindra XUV500) और ऑटो एक्सपो में शोकेस हुई 6-सीटर एमजी हेक्टर प्लस से होगा है।
यह भी पढ़ें : टाटा एचबीएक्स कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, होगी टाटा की पहली माइक्रो एसयूवी