• English
  • Login / Register

2020 टाटा हैरियर हुई लॉन्च, कीमत 13.69 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: फरवरी 07, 2020 11:18 am | सोनू | टाटा हैरियर 2019-2023

  • 329 Views
  • Write a कमेंट

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हैरियर एसयूवी (Harrier SUV) को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें एक नया वेरिएंट एक्सजेड प्लस और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी शामिल किया है। हालांकि इससे कार की कीमत 40,000 रुपये तक बढ़ गई है। 2020 टाटा हैरियर बीएस6 की प्राइस 13.69 लाख रुपये से शुरू होती है जो 20.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 

यहां देखिए नई टाटा हैरियर की वेरिएंट वाइज प्राइस

वेरिएंट

पुरानी प्राइस

बीएस6 हैरियर प्राइस

अंतर

एक्सई

13.44 लाख रुपये

13.69 लाख रुपये

25,000 रुपये

एक्सएम

14.70 लाख रुपये

15 लाख रुपये

30,000 रुपये

एक्सएमए

-

16.25 लाख रुपये

-

एक्सटी

15.90 लाख रुपये

16.25 लाख रुपये

35,000 रुपये

एक्सजेड/ एक्सजेड(ड्यूल-टोन)

17.20 लाख रुपये/ 17.31 लाख रुपये

17.5 लाख रुपये/ 17.6 लाख रुपये

30,000/ 29,000 रुपये

एक्सजेडए/एक्सजेडए (ड्यूल-टोन)

-

18.8 लाख रुपये/ 18.9 लाख रुपये

-

एक्सजेड+/एक्सजेड+ (ड्यूल-टोन)

-

18.75 लाख रुपये/ 18.85 लाख रुपये

-

एक्सजेडए+/एक्सजेडए+ (ड्यूल-टोन)

-

19.99 लाख रुपये/ 20.15 लाख रुपये

-

एक्सजेड/एक्सजेड+ (डार्क एडिशन)

17.3 लाख रुपये/ -

17.7 लाख रुपये/ 18.95 लाख रुपये

40,000 रुपये

एक्सजेडए/एक्सजेडए+ (डार्क एडिशन)

-

19 लाख रुपये/ 20.25 लाख रुपये

-

2020 टाटा हैरियर बीएस6 (2020 Tata Harrier BS6) में कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इसमें बड़ा पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। राइडिंग के लिए इसमें बड़े 18 इंच मशीन-फिनिश अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस एसयूवी कार के बाकी सभी फीचर्स पहले वाले ही हैं। इस लिस्ट में 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 7.0 इंच एलईडी डिस्प्ले और जेनन एचआईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर शामिल हैं। अब इसमें टाटा की कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर भी शामिल कर दिया गया है। 

2020 टाटा हैरियर में 2.0 लीटर बीएस6 इंजन दिया गया है, जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। यही इंजन जीप कंपास और एमजी हेक्टर में भी लगा है। इंजन अपग्रेड होने के बाद टाटा हैरियर की परफॉर्मेंस में सुधार हुआ है। पहले इसमें लगा 2.0 लीटर इंजन 40 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था। 

यह भी पढे़ं : ऑटो एक्सपो 2020: मारुति फ्यूचूरो-ई कूपे एसयूवी कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा

टाटा हैरियर में अभी भी पेट्रोल इंजन का अभाव हैं, जबकि इसके मुकाबले में मौजूद कारों में पेट्रोल वेरिएंट का भी ऑप्शन मिलता है। मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में टाटा हैरियर का मुकाबला जीप कंपास, एमजी हेक्टर और हुंडई ट्यूसॉन से है। वहीं कीमत के मोर्चे पर इस कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस के कुछ वेरिएंट से भी होता है।

यह भी पढे़ं : ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई बीएस6 टाटा हैक्सा सफारी एडिशन

was this article helpful ?

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
r
rohit khare
Mar 16, 2020, 12:20:24 PM

When it's getting launched ?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on टाटा हैरियर 2019-2023

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience