ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई बीएस6 टाटा हैक्सा सफारी एडिशन
संशोधित: फरवरी 07, 2020 10:54 am | nikhil | टाटा हैक्सा 2016-2020
- 348 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी हैक्सा एसयूवी का सफारी एडिशन शोकेस कर दिया है। इसे बीएस6 डीजल इंजन और कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश किया गया है।
हैक्सा सफारी एडिशन को इसके स्टैंडर्ड वर्ज़न की तुलना में बोल्ड स्टाइलिंग दी गई है। इसमें व्हाइट इंटीरियर दिया गया है और इंटीरियर-एक्सटीरियर पर स्पेशल बैजिंग दी गई है।
टाटा हैक्सा सफारी एडिशन में बीएस6 उत्सर्जन मानकों का पालन करने वाला 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 156पीएस की पावर और 400एनएम जनरेट करने में सक्षम है। बीएस4 इंजन की तुलना यह 2पीएस की ज्यादा पावर देती है। वर्तमान में हैक्सा तीन ट्रांसमिशन ऑप्शन क्रमशः 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ आती है। नई हेक्सा में भी यही ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलना जारी रहेंगे। इसमें 4X4 ड्राइवट्रेन भी मिलती है।
बात की जाए फीचर्स की तो, हैक्सा के मौजूदा मॉडल में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10-स्पीकर्स, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं, सेफ्टी के लिहाज़ से इसमें ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे बेसिक सेफ्टी फीचर्स सभी वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
वर्तमान में हैक्सा की कीमत 13.7 लाख रुपये से 19.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। हैक्सा सफारी एडिशन की कीमत इसके मौजूदा मॉडल से ज्यादा रहेगी।