ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च हुई किया कार्निवल, कीमत ₹24.95 लाख से शुरू
संशोधित: फरवरी 07, 2020 03:15 pm | nikhil | किया कार्निवल 2020-2023
- 535 Views
- Write a कमेंट
किया मोटर्स इंडिया ने भारत में अपनी दूसरी कार कार्निवल को ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च कर दिया है। यह तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें "प्रीमियम", "प्रेस्टीज" और "लिमोजीन" शामिल हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अब तक किया कार्निवल की 3,500 यूनिट बुक हो चुकी है।
आईये एक नज़र डाले इसकी वेरिएंट-वाइज प्राइसिंग और सीटिंग लेआउट ऑप्शन पर:-
वेरिएंट |
सीटिंग लेआउट ऑप्शन |
एक्स-शोरूम प्राइस |
प्रीमियम (बेस वेरिएंट) |
7 / 8-सीटर |
₹ 24.95 लाख (7-सीटर)/ ₹ 25.15 लाख (8-सीटर) |
प्रेस्टीज (मिड वेरिएंट) |
7 / 9-सीटर |
₹ 28.95 लाख (7-सीटर)/ ₹ 29.95 लाख (9-सीटर) |
लिमोजीन (टॉप वेरिएंट) |
7-सीटर वीआईपी |
₹ 33.95 लाख |
किया कार्निवल में 2.2-लीटर, बीएस6 डीजल इंजन दिया गया है जो 202पीएस की पावर और 440एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। कार्निवल के साथ आपको मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं मिलेगा।
यह फीचर लोडेड कार है। इसके सभी वेरिएंट के साथ ट्राई-ज़ोन ऑटो एसी, पावर स्लाइडिंग रियर डोर, ऑटो डिफॉगर और ऑटो हेडलैंप्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसके अलावा, इसमें विभिन्न वेरिएंट के आधार पर ड्यूल-पैनल सनरूफ, टिल्ट-टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी फॉग लैम्प्स, एलईडी टेललैम्प्स, पावर टेलगेट, पावर फोल्डिंग ओआरवीएम, वायरलैस चार्जिंग, 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मिडिल-रो में 10.1 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
किया कार्निवल की कीमत 24.95 लाख रुपये से 33.95 लाख रुपये के बीच है।कीमत के मोर्चे पर कार्निवल का किसी कार से सीधे तौर पर मुकाबला नहीं है। एमपीवी सेगमेंट में यह टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से ज्यादा प्रीमियम कार है। इसे इनोवा से ऊपर मगर टोयोटा वेलफायर और मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास से नीचे पोज़िशन किया गया है।
वर्तमान में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा ₹15.36-₹23.02 लाख, मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास ₹68.4 लाख से ₹1.1 करोड़ की प्राइस रेंज उपलब्ध है। वहीं, टोयोटा वेलफायर को मार्च 2020 में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 85 लाख से 90 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।
साथ ही पढ़ें: