• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई हवल एफ7, लॉन्च के बाद इन कारों से होगा मुकाबला

संशोधित: फरवरी 07, 2020 03:44 pm | स्तुति | हवल f7

  • 855 Views
  • Write a कमेंट

चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स (Great Wall Motors) अपने कई मॉडल्स के साथ ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में भाग ले रही है। एक्सपो में कंपनी ने अपनी मिड-साइज़ एसयूवी हवल एफ7 को शोकेस किया है, उम्मीद है कि भारत में यह कंपनी की पहली पेशकश हो सकती है। 

हवल एफ7 एक 5-सीटर एसयूवी है। स्पोर्टी डिजाइन और बड़े साइज के चलते यह सेगमेंट की दूसरी कारों से काफी अलग दिखाई देती है। इसमें आगे की तरफ हनीकॉम्ब पैटर्न वाली हैक्सागॉनल ग्रिल दी गई है। ग्रिल के दोनों ओर क्वाड हेडलैंप्स दिए गए हैं। फॉग लैंप्स को एलईडी डीआरएलएस के साथ बम्पर के दोनों तरफ पोज़िशन किया गया है। इसके फ्रंट और रियर व्हील आर्क पर कर्व लाइनों का इस्तेमाल किया गया है। पीछे की तरफ इसमें बॉडी कलर स्किड प्लेट और इसके दोनों ओर स्पोर्टी वेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रैप-अराउंड टेललैंप्स भी दिए गए हैं जो एक क्रोम स्ट्रिप से आपस में जुड़े हुए हैं। 

हवल एफ7 साइज कंपेरिजन 

 

हवल एफ7

हुंडई ट्यूसॉन 

एमजी हेक्टर

टाटा हैरियर 

लंबाई 

4620 मिलीमीटर 

4475 मिलीमीटर 

4655 मिलीमीटर 

4598 मिलीमीटर 

चौड़ाई 

1846 मिलीमीटर 

1850 मिलीमीटर 

1835 मिलीमीटर 

1894 मिलीमीटर 

ऊंचाई 

1690 मिलीमीटर 

1660 मिलीमीटर 

1760 मिलीमीटर 

1706 मिलीमीटर 

व्हीलबेस 

2725 मिलीमीटर 

2670 मिलीमीटर 

2750 मिलीमीटर 

2741 मिलीमीटर 

बूट स्पेस

723 लीटर

513 लीटर

587 लीटर

425 लीटर

ग्राउंड क्लीयरेंस 

190 मिलीमीटर 

195 मिलीमीटर 

198 मिलीमीटर 

205 मिलीमीटर 

 

हवल एफ7 केवल एमजी हेक्टर से ही छोटी है। सभी गाड़ियों के मुकाबले इसमें बूट स्पेस सबसे ज्यादा मिलता है। टेबल पर गौर करें तो हेक्टर (Hector) सबसे ज्यादा ऊंची गाड़ी है। इसका व्हीलबेस भी सबसे ज्यादा लंबा है, वहीं हैरियर (Harrier) सबसे ज्यादा चौड़ी है।  

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020 में हवल एफ5 हुई शोकेस, मिलेंगे ये काम के फीचर्स

कम्फर्ट फीचर की बात करें तो हवल एफ7 में पैनोरमिक सनरूफ, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें और फॉक्स लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है। पैसेंजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एफ7 के अंतरराष्ट्रीय मॉडल में 6 एयरबैग, फ्रंट कोलिजन अलर्ट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं। अब देखने वाली बात ये है कि कंपनी भारत आने वाली कार में कौनसे फीचर देती है।  

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में हवल एफ7 1.5-लीटर और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। दोनों ही इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ फ्रंट-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन मिलता है। हवल एफ7 का 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 150 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 190 पीएस और 340 एनएम का टॉर्क जरनेट करने में सक्षम है। अनुमान है कि एफ7 के भारतीय वर्जन में मैनुअल ट्रांसमिशन और डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।  

भारतीय बाजार में ग्रेट वॉल मोटर्स अपनी कारों की बिक्री 2021 तक शुरू करेगी। यहां सबसे पहले हवल एफ7 को लॉन्च किया जा सकता है। इसकी प्राइस 16 लाख रुपए से 21 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020 में चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स ने 'कॉन्सेप्ट एच' को किया पेश

was this article helpful ?

हवल f7 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience