• English
  • Login / Register

भारत में 2021 तक लॉन्च होगी हवल एफ5 और एच7 एसयूवी

प्रकाशित: फरवरी 17, 2020 11:53 am । स्तुतिहवल f5

  • 623 Views
  • Write a कमेंट

Haval F5

चाइनीज़ कार निर्माता कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स (GWM) अपने हवल ब्रांड के तहत कई एसयूवी (SUV) और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस कर चुकी है। अब कंपनी ने देश में अपनी एसयूवी कारों को 2021 तक लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि वह भारत में जर्मन क्वालिटी वाली कारें चाइनीज प्राइस पर उतारेगी।

भारतीय बाजार में हवल सबसे पहले अपनी एफ5 और एफ7 एसयूवी को लॉन्च करेगी। बता दें कि एफ5 कॉम्पैट एसयूवी है, जबकि एफ7 (F7) मिड-साइज़ एसयूवी है। लॉन्च होने पर एफ5 का मुकाबला सेगमेंट में हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से होगा। वहीं, एफ7 का कंपेरिजन कीमत के मामले में एंट्री लेवल मिड-साइज़ एसयूवी एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर से होगा। इसके अलावा इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन और जीप कंपास से भी होगा।    

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020 में हवल एफ5 हुई शोकेस, मिलेंगे ये काम के फीचर्स

Haval F7 

एफ5 (F5) केवल 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध होगी। यह इंजन 168 पीएस की पावर और 285 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो फ्रंट व्हील्स तक पावर पहुंचाने में सक्षम है। इसकी फीचर लिस्ट में 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, 8 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली पावर ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई हवल एफ7, लॉन्च के बाद इन कारों से होगा मुकाबला

वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध एफ7 में 1.5-लीटर और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। गाड़ी का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 150 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, ज्यादा क्षमता वाला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 190 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों ही इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स दिया गया है। अनुमान है कि कंपनी भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल में मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प भी शामिल कर सकती है। इसके अलावा एफ7 में डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। 

 

मिड-साइज़ एसयूवी 'एफ7' एक फीचर लोडेड कार है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें छह एयरबैग, फ्रंट कोलिजन अलर्ट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल आदि फीचर्स भी मिलेंगे।

चर्चाएं हैं कि कंपनी भारत में हवल एफ7एक्स (Haval F7X) को भी पेश कर सकती है। बता दें कि 'हवल एफ7एक्स' रेगुलर एफ7 का कूपे वर्जन है। यदि कंपनी इसे लॉन्च करती है तो यह भारत में 30 लाख रुपए से कम कीमत में लॉन्च होने वाली पहली कूपे-एसयूवी होगी।

 

कंपनी ने फिलहाल एफ5 और एफ7 की प्राइस (F7 Price) का खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि एफ5 की प्राइस 10 लाख रुपए से 15 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है।  वहीं, एफ7 की कीमत 16 लाख रुपए से 21 लाख रुपए के बीच हो सकती है। कंपनी एफ5, एफ7 और एफ7एक्स के अलावा एच9 (H9) को भी यहां पेश कर सकती है।

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020: हवल ने विज़न 2025 एसयूवी से उठाया पर्दा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हवल f5 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

  • हवल f7

    51 रिव्यूइस कार को रेटिंग दें
    Rs.11.50 Lakh* Estimated Price
    अप्रैल 15, 2050 Expected Launch
    ट्रांसमिशनमैनुअल
    लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें
  • हवल एच9

    4.82 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
    Rs.25 Lakh* Estimated Price
    मार्च 15, 2050 Expected Launch
    ट्रांसमिशनमैनुअल
    लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें
  • हवल f5

    52 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
    Rs.13 Lakh* Estimated Price
    अप्रैल 01, 2050 Expected Launch
    ट्रांसमिशनमैनुअल
    लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience