हवल कॉन्सेप्ट एच के प्रोडक्शन वर्जन से उठा पर्दा, हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस को देगी टक्कर

संशोधित: सितंबर 29, 2020 03:03 pm | स्तुति | हवल concept एच

  • 4.1K Views
  • Write a कमेंट
  • इसके प्रोडक्शन वर्जन को चाइना में 'फर्स्ट लव' नाम से शोकेस किया गया है।
  • एक्सपो में शोकेस हुए कॉन्सेप्ट मॉडल के मुकाबले इसमें हल्के-फुल्के बदलाव किए गए हैं।
  • कॉन्सेप्ट मॉडल को प्लग इन हाइब्रिड वर्जन के तौर पर पेश किया गया था। 2021 एसयूवी में भी रेगुलर पेट्रोल पावरट्रेन के अलावा प्लग-इन हाइब्रिड ऑप्शन दिया जा सकता है।
  • हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस की इस प्रतिद्वन्द्वी कार को भारत में 2021 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।  

ग्रेट वॉल मोटर्स (GWM) ने अपने हवल ब्रांड के तहत आने वाली कई एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल को फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान शोकेस किया था। अब कंपनी ने बीजिंग ऑटो शो में कॉन्सेप्ट एच के प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठाया है। इसे 'हवल फर्स्ट लव' नाम से पेश किया गया है। बता दें कि दूसरे मार्केट के लिए यह नेक्स्ट जनरेशन की एच2 कॉम्पैक्ट एसयूवी है।

इस कार का प्रोडक्शन वर्जन कॉन्सेप्ट मॉडल से काफी तक मिलता-जुलता नज़र आता है। बता दें कि इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को प्रोडक्शन वर्जन की तरह ही पेल इलेक्ट्रिक ब्लू कलर में शोकेस किया गया था। कॉन्सेप्ट एच में सबसे ज्यादा पसंद आने वाली चीज़ इसका लाइटिंग लेआउट था। इसमें '7' शेप में टियरड्रॉप एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गईं थी। वहीं, प्रोडक्शन वर्जन में लाइट्स को फ्रंट कॉर्नर की बजाए थोड़ा अंदर की तरफ दिया गया है। इसकी ग्रिल की डिज़ाइन क्रोम लाइनिंग के साथ पहले से ज्यादा बड़ी नज़र आती है। हालांकि, यह कॉन्सेप्ट मॉडल के मुकाबले थोड़ी कम स्पोर्टी दिखाई पड़ती है।

रियर प्रोफाइल की बात करें तो इसकी डिज़ाइन में कॉन्सेप्ट मॉडल के मुकाबले कोई भी अंतर नज़र नहीं आता है। हालांकि, इसमें लगे व्हील्स कॉन्सेप्ट मॉडल की तुलना में काफी छोटे हैं, लेकिन अब भी इसकी डिज़ाइन स्पोर्टी ही रखी गई है। कंपनी ने फिलहाल इसकी फीचर लिस्ट का खुलासा नहीं किया है। मगर, केबिन की झलक देखकर ये साफ़ तौर पर कहा जा सकता है कि इसमें डैशबोर्ड के ऊपर की तरफ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री और पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को प्लग-इन-हाइब्रिड मॉडल के तौर पर शोकेस किया गया था। अनुमान है कि नेक्स्ट जनरेशन की एच2 में भी पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन दी जा सकती है। वर्तमान में इसके मौजूदा मॉडल में 1.5-लीटर टर्बो इंजन, 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ मिलता है। यही इंजन मार्केट अनुसार नई पीएचईवी पावरट्रेन के साथ भी दिया जा सकता है। भारत आने वाली इस एसयूवी में डीजल पावरट्रेन ऑप्शन भी दिया जा सकता है।

हवल ब्रांड भारत में 2021 में दस्तक देने वाला था। मगर, महाराष्ट्र सरकार द्वारा जीडब्ल्यूएम के निवेश पर रोक लगाने के चलते कंपनी की योजनाओं में देरी हो सकती है। न्यू जनरेशन एच2 का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, निसान किक्स से होगा। इसके अलावा इसका कम्पेरिज़न अपकमिंग फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा विज़न इन बेस्ड एसयूवी से भी होगा। अनुमान है कि इसकी प्राइस हुंडई क्रेटा की तरह ही 10 लाख रुपए के करीब रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हवल concept एच पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience