ऑटो एक्सपो 2020: हवल ने विज़न 2025 एसयूवी से उठाया पर्दा
प्रकाशित: फरवरी 05, 2020 05:41 pm । भानु । हवल vision 2025
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
- हवल के बैनर वाली एसयूवी उतारकर चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स भारत में रखेगी कदम
- एआर-एचयूडी का मिलेगा फीचर जो विंडशील्ड को टचस्क्रीन डिस्प्ले में कर देगा तब्दील
- गाड़ियों से भरी पार्किंग में कार को ढूंढने के लिए मिलेगा 3डी कार लोकेटिंग का फंक्शन
- ऑटो एक्सपो में ग्रेट वॉल मोटर्स ने हवल की काफी सारी एसयूवी के साथ ओरा आर1 को भी किया शोकेस
चाइनीज़ कारमेकर ग्रेट वॉल मोटर्स भारत में हवल ब्रांड की एसयूवी उतारकर यहां अपनी नई पारी शुरू करेगी। ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी ने विज़न 2025 एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया है। इससे पहले इसे अप्रैल 2019 में आयोजित किए गए शंघाई इंटरनेशनल ऑटो-शो में भी शोकेस किया जा चुका है।
इसमें ऑगमेंटेड रियलिटी हैडअप डिस्प्ले (एआर-एचयूडी) का फीचर दिया गया है जो विंडशील्ड को टचस्क्रीन डिस्प्ले में तब्दील कर सकता है। इसके बाद इसे नेविगेशन के काम में लिया जा सकता है। हवल विज़न 2025 कॉन्सेप्ट में फेशियल रिक्ग्निशन फंक्शन, 5जी कनेक्टिविटी और ऑटोमेटेड ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इस कॉन्सेप्ट में 22 इंच के अलॉय व्हील लगाए गए हैं और इसमें ऑटो पार्क, ऑटो समन और ड्राइव करते वक्त ऑनलाइन शॉपिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
इसमें ओआरवीएम की जगह कैमरा का फीचर दिया गया है और इसके हैडलैंप और टेललैंप का डिज़ाइन काफी मोटा है। विज़न 2025 में 3डी कार लोकेटिंग का फंक्शन दिया गया है। इस फंक्शन की मदद से भीड़भाड़ वाली पार्किंग में कार को आसानी से ढूंढा जा सकता है।
विज़न 2025 के अलावा ग्रेट वॉल मोटर्स ने ऑटो एक्सपो में काफी सारी एसयूवी के प्रोडक्शन रेडी मॉडल को भी शोकेस किया है। इनमें हवल एच6, हवल एफ5, हवल एच9 और हवल एफ7 शामिल है। इसके अलावा कपंनी ने दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार ओरा आर1 को भी शोकेस किया है।
ऑटो एक्सपो 2020 में चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स ने 'कॉन्सेप्ट एच' को किया पेश
0 out ऑफ 0 found this helpful