ऑटो एक्सपो 2020 में हवल एफ5 हुई शोकेस, मिलेंगे ये काम के फीचर्स
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में हवल एफ5 को शोकेस किया है। एफ5 एक एसयूवी कार है जिसे भारत में हवल ब्रांड के बैनर तले उतारा जाएगा।
हवल एफ5 में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 168 पीएस की पावर और 285 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। हवल एच6 की तरह इसमें भी पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एटी) का विकल्प रखा गया है। इसके इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है, जो आगे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसमें तीन ड्राइव मोड - स्टैंडर्ड, ईको और स्पोर्ट दिए गए हैं।
हवल एफ5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 19 इंच अलॉय व्हील, 12.3-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9.0 इंच एलसीडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ ऑटो हेडलैंप्स, फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें लैदर चढ़ा स्टीयरिंग व्हील, क्रूज़ कंट्रोल, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें रियर पार्किंग सेंसर्स और ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : एमजी मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 में छोटी इलेक्ट्रिक कार ई200 को किया शोकेस
ग्रेट वॉल मोटर्स यानी जीडब्ल्यूएम ग्रुप चाइनीज़ मार्केट में बड़ी गाड़ियां तैयार करने के लिए जाना जाता है। कंपनी हवल ब्रांड के साथ पहली बार भारतीय बाजार में दस्तक दे रही है। दिल्ली में चल रहे ऑटो एक्सपो में कंपनी हवल एफ5 के अलावा हवल एफ7, एच9 और एच6 एसयूवी को भी शोकेस करेगी। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से होगा।
यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020 में चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स ने 'कॉन्सेप्ट एच' को किया पेश