ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई हाइमा 8एस एसयूवी
- 2K Views
- Write a कमेंट
चीन की एफएडब्ल्यू हाइमा ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी 8एस एसयूवी को शोकेस किया है। इस एक्सपो में भाग लेने वाली यह ग्रेट वॉल मोटर्स के बाद चीन की दूसरी नई कंपनी है, जो भारत में अपनी कारें उतारने की योजना बना रही है।
हाइमा 8एस को चाइनीज़ मार्केट में पिछले साल लॉन्च किया गया था। यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसमें 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 195 पीएस की पावर और 293 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी ने 8एस एसयूवी को सेगमेंट की दूसरी कारों को ध्यान में रखकर तैयार किया है। भारत में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर (MG Hector), टाटा हैरियर (Tata Harrier), हुंडई ट्यूसॉन (Hyundai Tucson), जीप कंपास (Jeep Compass), एमजी एचएस (MG HS) और हवल एफ7 (Haval F7) से होगा। इसकी लंबाई 4565 मिलीमीटर, चौड़ाई 1850 मिलीमीटर, ऊंचाई 1682 मिलीमीटर और व्हीलबेस 2700 मिलीमीटर है।
यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई हवल एफ7, लॉन्च के बाद इन कारों से होगा मुकाबला
मोटर शो में हाइमा 8एस को रेड कलर में शोकेस किया गया है। राइडिंग के लिए इसमें 18-इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं। आगे की ओर इसमें क्रोम ग्रिल दी गई है। बम्पर के दोनों कॉर्नर पर क्वाड-एलईडी हेडलैम्प्स दिए गए हैं। कार में बोनट लाइन के दोनों साइड पर एलईडी डीआरएल और टर्न इंडिकेटर्स को पोज़िशन किया गया है। इसमें ब्लैक रंग के बी और सी-पिलर के साथ फ्लोटिंग रूफ दी गई है। कार की छत पर रूफ रेल्स भी लगाए गए हैं। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां पतले टेललैंप्स लगे हैं, जो बूट पर दी गई लाइट बार से आपस में जुड़े हुए हैं। हाइमा कंपनी ने इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी दिए हैं।
यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार ओरा आर1
एफएडब्ल्यू हाइमा भारत में अपनी कारें उतारने के लिए काफी उत्सुक है, लेकिन कंपनी ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि वह यहां अपनी कारें कब तक लॉन्च करेगी। ऑटो एक्सपो के दौरान हाइमा ब्रांड के पवेलियन में 7एक्स एमपीवी और ई1 हैचबैक भी शोकेस की जाएंगी। इसके अलावा कंपनी भारत में 10 लाख से कम बजट वाली अफोर्डेबल ईवी हैचबैक 'बर्ड इलेक्ट्रिक ईवी1' को भी पेश करने की योजना बना रही है।
यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020: हवल ने विज़न 2025 एसयूवी से उठाया पर्दा