- + 14फोटो
हाइमा bird इलेक्ट्रिक ev1
कार बदलेंहाइमा bird इलेक्ट्रिक ev1 लेटेस्ट अपडेट
लेटेस्ट अपडेट: ऑटो एक्सपो 2020 में चीन की हाइमा ऑटोमोबाइल ने बर्ड इलेक्ट्रिक के साथ टायअप कर ईवी1 हैचबैक से पर्दा उठाया है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
हाइमा बर्ड इलेक्ट्रिक ईवी1 प्राइस: हाइमा इस कार की प्राइस 10 लाख रुपये से कम रख सकती है।
हाइमा बर्ड इलेक्ट्रिक ईवी1 पावरट्रेन: इस हैचबैक के साथ दो बैट्री पैक: 20.5 केडब्ल्यूएच और 28.5 केडब्ल्यूएच का ऑप्शन मिलेगा। छोटे बैट्री पैक के साथ इसमें दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 40 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी वहीं, बड़े बैट्री पैक के साथ यह 40 पीएस की पावर और 105 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी।
हाइमा बर्ड इलेक्ट्रिक ईवी1 रेंज: 20.5 केडब्ल्यूएच के बैट्री पैक के साथ फुल चार्ज पर यह कार 200 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकेगी जबकि 28.5 केडब्ल्यूएच बैट्री पैक को फुल चार्ज करने पर यह 300 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी।
हाइमा बर्ड इलेक्ट्रिक ईवी1 चार्जिंग ऑप्शन: इसमें फास्ट चार्जिंग का फीचर नहीं मिलेगा, ऐसे में इसकी छोटी बैट्री को पूरी तरह चार्ज करने में 9 घंटे का समय लगेगा और बड़ी बैट्री 11 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो पाएगी।
हाइमा बर्ड इलेक्ट्रिक ईवी1 फीचर्स: इस अपकमिंग हैचबैक की फीचर लिस्ट से पर्दा नहीं उठ पाया है। माना जा रहा है कि इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इन कारों से होगा मुकाबला: लॉन्च के बाद इसका मुकाबला महिंद्रा ई-केयूवी100 से होगा। इसके अलावा यह चीन की ही ग्रेट वॉल मोटर्स की अपकमिंग कार आर1को भी टक्कर देती नज़र आ सकती है।
हाइमा bird इलेक्ट्रिक ev1 प्राइस लिस्ट (वेरिएंट)
अपकमिंगएसटीडी | Rs.10 लाख* |
हाइमा bird इलेक्ट्रिक ev1 फोटो
इलेक्ट्रिक कारें
- लोकप्रिय
- अपकमिंग