2024 में 20 लाख रुपये के बजट में लॉन्च होंगी ये नई एसयूवी कारें, डालिए एक नजर
प्रकाशित: दिसंबर 12, 2023 11:32 am । cardekho
- 485 Views
- Write a कमेंट
पिछले कुछ सालों में कार कंपनियों ने भारत में काफी संख्या में एसयूवी लॉन्च की है और 2024 में भी यह सिलसिला बरकरार रहने वाला है
भारत में इन दिनों ग्राहक नई कार के तौर पर एसयूवी लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ग्राहकों का एसयूवी कारों की तरफ बढ़ते रूझान को देखते हुए कंपनियां भी अलग-अलग एसयूवी सेगमेंट में नए मॉडल उतार रही है। यहां हमने 2024 में 20 लाख रुपये के बजट में भारत में लॉन्च होने वाली एसयूवी कारों की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजरः
टोयोटा टेजर
पिछले महीने जानकारी मिली थी कि टोयोटा टेजर एसयूवी को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह सब-4 मीटर एसयूवी मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर एसयूवी पर बेस्ड होगी। फ्रॉन्क्स से अलग दिखाने के लिए इसके डिजाइन में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं और इसमें टोयोटा बैजिंग दी जाएगी। इसमें फ्रॉन्क्स वाले ही फीचर और इंजन दिए जाएंगे।
संभावित प्राइसः 8 लाख रुपये
संभावित लॉन्चः मार्च 2024
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा 2024 में कंपनी के सबसे बड़े लॉन्च में से एक होगी। हुंडई इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) और 360 डिग्री कैमरा के अलावा एक्सटीरियर व इंटीरियर में कुछ स्टाइल अपडेट दे सकती है। इसमें किया सेल्टोस वाला 160पीएस 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, वहीं मौजूदा मॉडल वाले 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल इंजन भी मिलना जारी रहेंगे।
संभावित प्राइसः 10.50 लाख रुपये
संभावित लॉन्चः 16 जनवरी
यह भी पढ़ें: साल 2024 के दौरान भारत में लॉन्च होने जा रही इन इलेक्ट्रिक कारों पर डालिए एक नजर
हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट
अल्कजार क्रेटा का ही 3 रो वर्जन है। फेसलिफ्ट अल्कजार में नई क्रेटा वाले फीचर मिलेंगे जिनमें एडीएएस भी शामिल होगा। इसके इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है।
संभावित प्राइसः 17 लाख रुपये
संभावित लॉन्चः घोषणा होनी बाकी
टाटा पंच फेसलिफ्ट/ईवी
टाटा पंच को कंपनी के एसयूवी लाइनअप में नेक्सन के नीचे पोजिशन किया गया है और यह भारत में 2021 से बिक्री के लिए उपलब्ध है। हाल ही में टाटा ने पंच सीएनजी को लॉन्च किया था और जल्द ही इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश किया जाएगा। 2024 में इस माइक्रो एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया जा सकता है, जिसमें कुछ नए फीचर दिए जा सकते हैं। हालांकि इसके इंजन में कोई अपडेट होने की संभावनाएं नहीं है।
संभावित प्राइसः घोषणा होनी बाकी, 12 लाख रुपये (पंच ईवी)
संभावित लॉन्चः घोषणा होनी बाकी, जनवरी 2024 (पंच ईवी)
टाटा कर्व
टाटा ने जब कर्व कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था तब कंपनी ने कहा था कि यह आईसीई और ईवी दोनों अवतार में आएगी। टाटा कर्व ईवी 2024 की शुरूआत में लॉन्च होगी, जबकि कर्व आईसीई वर्जन इसके बाद आएगा। कर्व को कूपे स्टाइल दिया जाएगा। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा से रहेगा। इसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी और केबिन में डिजिटल डिस्प्ले दी जा सकती है।
संभावित प्राइसः 10.50 लाख रुपये
संभावित लॉन्चः 2024 के मध्य में
टाटा नेक्सन डार्क
2023 में टाटा नेक्सन को कई अहम अपडेट मिले लेकिन कंपनी ने इसका डार्क एडिशन पेश नहीं किया। हमारा मानना है कि 2024 में टाटा नेक्सन डार्क एडिशन उतारेगी। अन्य डार्क एडिशन की तरह नेक्सन में भी ब्लैक ट्रीटमेंट और डार्क बैजिंग दी जाएगी। इसके इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है।
संभावित प्राइसः 11.30 लाख रुपये
संभावित लॉन्चः घोषणा होनी बाकी
महिंद्रा थार 5 डोर
महिंद्रा थार 5 डोर का मार्केट में लंबे समय से इंतजार है। 3 डोर थार की तरह यह भी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में मिलेगी, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा। इसमें बड़ी इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और सनरूफ जैसे कुछ नए फीचर दिए जाएंगे। महिंद्रा इस एसयूवी को 4-व्हील-ड्राइव और रियर-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में पेश कर सकती है।
संभावित प्राइसः 15 लाख रुपये
संभावित लॉन्चः मार्च 2024
महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट
महिंद्रा एक्सयूवी300 को एक अपडेट की दरकार है। ये सब 4 मीटर एसयूवी काफी समय से बाजार में उपलब्ध है और महिंद्रा के पोर्टफोलियो में ये सबसे पुराना मॉडल भी है। महिंद्रा इसके फ्रंट और रियर लुक में बदलाव कर सकती है और इसके केबिन को भी नया डिजाइन दिया जा सकता है और हो सकता है इसमें भी एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम दिया जाएगा। मैकेनिकल पार्ट पर इसमें बदलाव होने की संभावना कम ही नजर आ रही है।
संभावित प्राइस: 9 लाख रुपये
संभावित लॉन्च: मार्च 2024
महिंद्रा एक्सयूवी400 फेसलिफ्ट
काफी बार महिंद्रा एक्सयूवी400 को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। ऐसे में ये कार 2024 में किसी भी समय लॉन्च की जा सकती है। एक्सयूवी300 की तरह ऑल इलेक्ट्रिक एक्सयूवी400 के डिजाइन में भी समान बदलाव नजर आएंगे और इसमें भी वो ही सब फीचर्स दिए जाएंगे। इसके इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा, मगर ये मौजूदा मॉडल वाले बैटरी पैक के साथ पहले से ज्यादा रेंज दे सकती है।
संभावित प्राइस: 16 लाख रुपये
संभावित लॉन्च: 2024 के आखिर तक
किआ सोनेट फेसलिफ्ट
किआ अपनी सोनेट एसयूवी के अपडेटेड मॉडल को नए साल की शुरूआत में लॉन्च कर कर सकती है। कंपनी ने इसके काफी टीजर जारी कर दिए हैं, जिसमें इसके एक्सटीरियर में बदलाव नजर आए हैं और अब इसमें कुछ नए फीचर्स भी नजर आने वाले हैं। 2024 किआ सोनेट में मौजूदा मॉडल वाले इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलेंगे, मगर इन कॉम्बिनेशन में एक छोटा सा बदलाव भी नजर आएगा।
संभावित प्राइस: 8 लाख रुपये
संभावित लॉन्च: जनवरी 2024
यह भी पढ़ें: 2023 में भारत में किआ की कारों में शामिल हुए ये नए फीचर, देखिए पूरी लिस्ट
2024 स्कोडा कुशाक
साल 2021 में स्कोडा कुशाक को लॉन्च किया गया था। तब से लेकर अब तक कंपनी लगातार इसके नए वेरिएंट्स और एडिशन उतारती आई है। चूंकि कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा हो गया है इसलिए स्कोडा भी अपनी कुशाक एसयूवी का अपडेटेड वर्जन उतारेगी, जिसके डिजाइन में कुछ बदलाव दिखाई देंगे और इसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर अपडेट भी दिए जा सकते हैं। पहले की तरह इस एसयूवी में 1 लीटर और 1.5 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी।
संभावित प्राइस: कंफर्म किया जाना बाकी
संभावित लॉन्च: घोषणा होना बाकी
2024 फोक्सवैगन टाइगन
स्कोडा कुशाक की तरह इसी पर बेस्ड फोक्सवैगन टाइगन को भी 2024 में अपडेट दिया जाएगा। इस कार को लॉन्च हुए 3 साल हो चुके हैं और इसके कॉम्पिटिशन में मौजूद दूसरी कारों में ज्यादा फीचर्स और टेक्नोलॉजी दी जा रही है। नई टाइगन में इस बार एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम दिया जा सकता है। कंपनी इसके एक्सटीरियर को भी अपडेट देगी और इसमें पहले की तरह 1 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन ऑप्शंस मिलेंगे।
संभावित प्राइस: कंफर्म किया जाना बाकी
संभावित लॉन्च: घोषणा होना बाकी
नई रेनो डस्टर
रेनो डस्टर भारत में करीब 10 साल पहले लॉन्च हुई थी जिसके साथ ही भारत में एक नए एसयूवी कार सेगमेंट शुरू हुआ था। हालांकि कंपनी ने भारत में इसका सेकंड जनरेशन मॉडल लॉन्च नहीं किया। अब माना जा रहा है कि थर्ड जनरेशन रेनो डस्टर भारत में 2024 तक कंपनी की फ्लैगशिप कार के तौर पर लॉन्च की जाएगी। नई डस्टर में फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइवट्रेन के साथ 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
संभावित प्राइस: 10 लाख रुपये
संभावित लॉन्च: 2024 के आखिर तक
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट
निसान मैग्नाइट को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इसे मिड लाइफ अपडेट देने की तैयारी कर रही है। इसके एक्सटीरियर डिजाइन में कुछ नए बदलाव नजर आ सकते हैं और इसके इंटीरियर में भी कुछ नए फीचर्स दिए जा सकते हैं। मैकेनिकल पार्ट पर इसमें बदलाव होने की संभावना कम ही है।
संभावित प्राइस: 6.50 लाख रुपये
संभावित लॉन्च: घोषणा होना बाकी
इनमें से कौनसी एसयूवी आपको पसंद है और आप 2024 में किसे लॉन्च होते देखना चाहेंगे? हमें नीचे कमेंट में बताएं।