2023 में भारत में किआ की कारों में शामिल हुए ये नए फीचर, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: दिसंबर 11, 2023 01:18 pm । भानु । किया सेल्टोस
- 250 Views
- Write a कमेंट
जब से किआ ब्रांड भारत में आया है तब से हुंडई के मुकाबले इस कंपनी की अलग-अलग सेगमेंट की कारें ज्यादा बेहतर फीचर्स ऑफर कर रही है। लॉन्च के समय से ही किआ सेल्टोस एक फीचर लोडेड कार रही है और हाल ही में इसे मिड लाइफ अपडेट दिया गया है जिससे इसमें अब और भी ज्यादा फीचर्स मिलने लगे हैं। केवल इतना ही नहीं किआ के दो और मास मार्केट प्रोडक्ट्स किआ सोनेट और किआ कैरेंस को भी 2023 में अपडेट दिए गए। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि 2023 में किआ ने अपनी अफोर्डेबल कारों को दिए कौनसे फीचर अपडेट्स:
किआ सेल्टोस
- जुलाई 2023 में किआ सेल्टोस का रीफ्रैश्ड अवतार पेश किया गया। इसके ना केवल बाहरी लुक को कंपनी ने बदला है बल्कि इसके केबिन को भी एक फ्रैश अपील दी गई है।
- मिड लाइफ अपडेट मिलने के साथ इसकी फीचर लिस्ट और ज्यादा बेहतर हुई है जिसमें डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 10.25 इंच का पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- इस कार के मिड वेरिएंट एचटीके+ वेरिएंट के टर्बो मॉडल से पैनोरमिक सनरूफ का फीचर उपलब्ध है जबकि ड्युअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल टॉप वेरिएंट एचटीएक्स से दिया जा रहा है।
- यदि आपको अपनी इस एसयूवी में फुल डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर चाहिए तो आप इसका एचटीएक्स+ वेरिएंट या इससे उपर वाले वेरिएंट्स चुन सकते हैं वहीं इसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम इसके टॉप वेरिएंट जीटी और एक्सलाइन तक ही सीमित रखा गया है।
- किआ सेल्टोस एसयूवी की कीमत 10.90 लाख रुपये से लेकर 20.30 लाख रुपये के बीच है।
किआ कैरेंस
- 2023 की शुरूआत में किआ कैरेंस को अपडेट दिया गया था जिसमें नया 160 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी पेश किया गया। इस इंजन के साथ 6 स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
- ये एमपीवी किआ का पहला मॉडल है जिसमें डीजल आईएमटी का कॉम्बिनेशन दिया गया है। मगर ये कॉम्बिनेशन इसके टॉप लाइन वेरिएंट्स लग्जरी (ऑप्शनल) और एक्स लाइन को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स में दिया गया है। ये पावरट्रेन सोनेट और सेल्टोस में भी दिया गया है।
- किआ ने कैरेंस में अब सेल्टोस की तरह 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले का फीचर दे दिया है। ये फीचर इसके टॉप लाइन लग्जरी (ऑप्शनल) से उपलब्ध है।
- किआ कैरेंस एमपीवी कार की कीमत 10.45 लाख रुपये से लेकर 19.45 लाख रुपये के बीच है।
यह भी पढ़ें:भारत में 2024 में लॉन्च होंगी ये कारें, देखिए पूरी लिस्ट
किआ सोनेट
- किआ सोनेट में कैरेंस की तरह 2023 की शुरूआत में नए डीजल आईएमटी का कॉम्बिनेशन दे दिया गया है।
- किआ सोनेट के फेसलिफ्ट मॉडल का जल्द डेब्यू होगा जिसमें अब डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर्स नजर आएंगे।
- कुछ लीक हुई तस्वीरों को देखें तो सोनेट फेसलिफ्ट के टॉप लाइन वेरिएंट एचटीएक्स+ से डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर का फीचर मिलना शुरू होगा। वहीं इसमें एडीएएस का फीचर फुल लोडेड एक्सलाइन ट्रिम तक की सीमित रखा जाएगा।
- सोनेट 2024 मॉडल की शुरूआती कीमत 8 लाख रुपये तक रखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें:2024 किआ सोनेट के एडीएएस फीचर्स की जानकारी आई सामने, 14 दिसंबर को प्रोडक्शन मॉडल से उठेगा पर्दा
तो ये थे मेड इन इंडिया कारों में पहली बार दिए गए फीचर्स। इनमें से आपको कौनसा है पसंद? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर लिखें।
कीमतेंं एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार
इस बारे में भी जानें: किआ सेल्टोस डीजल