• English
  • Login / Register

फेस्टिव सीजन पर इन हैचबैक कार के स्पेशल एडिशन हुए लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: अक्टूबर 29, 2024 03:44 pm | स्तुति | मारुति बलेनो

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

इन हैचबैक कार के स्पेशल व लिमिटेड एडिशन में केवल कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं और इनके साथ कई एसेसरी पैक्स भी मिल रहे हैं

All Special Edition Hatchbacks Launched This 2024 Festive Season

भारत में फेस्टिव सीजन को नई कार खरीदने के लिए सही समय माना जाता है। इस दौरान कई कंपनियां अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश करती है, साथ ही अपनी गाड़ियों के स्पेशल व लिमिटेड एडिशन भी लॉन्च करती हैं। यदि आप इस दिवाली नई और सबसे यूनीक हैचबैक कार खरीदना चाहते हैं तो यहां हमनें आपके लिए हाल ही में लॉन्च हुई पांच हैचबैक कारों के स्पेशल एडिशन की एक लिस्ट तैयार की है जिससे आपको कार खरीदने में काफी मदद मिल सकती है।

रेनो क्विड नाइट व डे एडिशन

Renault Kwid Night and Day edition

रेनो क्विड कार लिमिटेड नाइट व डे एडिशन में भी उपलब्ध है। इस स्पेशल एडिशन मॉडल में ब्लैक रूफ के साथ पर्ल व्हाइट एक्सटीरियर दिया गया है, साथ ही इसमें कुछ ब्लैक हाइलाइट्स भी दिए गए हैं। यह रेगुलर क्विड के मिड वेरिएंट आरएक्सएल (ओ) पर बेस्ड है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

क्विड लिमिटेड एडिशन मॉडल की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, फ्रंट पावर विंडो और मैनुअल एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। क्विड कार में 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (68 पीएस/91 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि क्विड नाइट व डे एडिशन केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन पर इन कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के स्पेशल एडिशन हुए लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट

मारुति वैगन आर वॉल्ट्ज एडिशन 

Maruti Wagon R Waltz Edition launched

मारुति ने वैगन आर का वॉल्ट्ज लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है, जिसमें कई एक्सटीरियर व इंटीरियर एसेसरीज शामिल की गई है। इसकी कीमत 5.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। यह कार पेट्रोल और सीएनजी इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है, यह दोनों इंजन ऑप्शंस इसमें एलएक्सआई, वीएक्सआई और जेडएक्सआई तीनों वेरिएंट्स के साथ दिए गए हैं।

इसके एक्सटीरियर हाइलाइट्स में फॉग लाइट्स, व्हील आर्क क्लैडिंग, बंपर प्रोटेक्टर और डोर वाइजर शामिल है। इंटीरियर में नया सीट कवर और फ्लोर मैट शामिल है। वैगन आर वॉल्ट्ज एडिशन में टचस्क्रीन, रियर पार्किंग कैमरा और मल्टी-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे कई अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सभी फीचर वैगन आर के जेडएक्सआई वेरिएंट में पहले से मिलते हैं।

वैगन आर कार में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस : 1-लीटर इंजन (67 पीएस/89 एनएम) और 1.2-लीटर इंजन (90 पीएस/113 एनएम) दिए गए हैं। इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी (ऑटोमेटिड मैनुअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। वहीं, इसके सीएनजी वर्जन में 1-लीटर इंजन (57 पीएस/82 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

मारुति स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन

Maruti Swift

फेस्टिव सीजन के दौरान मारुति स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया गया, जिसे 'ब्ल्टिज' एडिशन नाम दिया गया है। स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन कुछ समय के लिए केवल बेस वेरिएंट एलएक्सआई और मिड-वेरिएंट वीएक्सआई और वीएक्स (ओ) वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। इसके साथ 39,500 रुपये प्राइस की कई कॉम्प्लिमेंट्री एक्सटीरियर व इंटीरियर एसेसरीज दी जा रही है, जिनमें ब्लैक रूफ स्पॉइलर, बॉडी साइड मोल्डिंग, इल्युमिनेटेड स्कफ प्लेट, डोर वाइजर, फ्लोर मैट आदि शामिल हैं।

स्विफ्ट कार के वीएक्सआई और वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन, चार स्पीकर और रियर यूएसबी टाइप-ए पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जबकि इसके एलएक्सआई वेरिएंट में मैनुअल एसी, सभी पावर विंडो, रियर डीफॉगर और फ्रंट पैसेंजर के लिए 12 वोल्ट चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर्स मिलते हैं। मारुति स्विफ्ट कार में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (82 पीएस/112 एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। यही इंजन इसके सीएनजी वर्जन में भी मिलता है, हालांकि सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 69 पीएस और 102 एनएम है। सीएनजी वर्जन में इंजन के साथ केवल 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

मारुति बलेनो रीगल एडिशन 

Maruti Baleono Regal Edition launched

इस फेस्टिव सीजन मारुति बलेनो का रीगल एडिशन उतारा गया है। रीगल एडिशन के साथ 60,000 रुपये से ज्यादा की कॉम्प्लिमेंट्री एसेसरीज मिल रही है, जो इसके सभी वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा इस प्रीमियम हैचबैक की फीचर लिस्ट में कोई दूसरे बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9-इंच टचस्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल और रियर वेंट के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

मारुति बलेनो में पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (90 पीएस) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, जबकि सीएनजी वर्जन में यह इंजन 77.5 पीएस की पावर देता है और इसमें इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। मारुति बलेनो की कीमत 6.66 लाख रुपये से 9.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। 

टोयोटा ग्लैंजा लिमिटेड एडिशन 

टोयोटा ग्लैंजा मारुति बलेनो का रीबैज्ड वर्जन है जिसका फेस्टिव सीजन लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च किया गया है। ग्लैंजा के नए लिमिटेड एडिशन मॉडल के साथ 20,567 रुपये की कॉम्प्लिमेंट्री एक्सटीरियर व इंटीरियर एसेसरीज मिल रही है जो इसके सभी वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध हैं। एक्सटीरियर में क्रोम और ब्लैक साइड बॉडी मोल्डिंग, डोर वाइजर, टेलगेट पर क्रोम गार्निश, ओआरवीएम (आउटसाइड रियर व्यू मिरर), रियर बंपर, फेंडर व रियर रिफ्लेक्टर जैसे फीचर्स शामिल हैं। वहीं, इंटीरियर में नैक कुशन (ब्लैक व सिल्वर), 3डी फ्लोर मैट और पडल लैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ग्लैंजा कार में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, रियर वेंट के साथ ऑटो एसी और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें मारुति बलेनो वाले इंजन व ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। टोयोटा ग्लैंजा की कीमत 6.86 लाख रुपये से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। 

2024 फेस्टिव सीजन में इन पांच हैचबैक कारों के स्पेशल एडिशन लॉन्च किए गए। आप इनमें से किस कार को चुनना पसंद करेंगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

यह भी देखें: मारुति बलेनो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति बलेनो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience