• English
  • Login / Register

टोयोटा ग्लैंजा लिमिटेड एडिशन लॉन्च: केवल कुछ समय के लिए रहेगा उपलब्ध, जानिए प्राइस और अन्य खूबिया

प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2024 06:10 pm । भानुटोयोटा ग्लैंजा

  • 3.3K Views
  • Write a कमेंट

  • साइड बॉडी मोल्डिंग,डोर वाइजर और कुछ क्रोम हाइलाइट्स दी गई है एक्सटीरियर एसेसरीज के तौर पर
  • नेक कुशंस,3डी फ्लोर मैट्स और पडल लैंप्स दिए गए हैं इसके इंटीरियर में 
  • टोयोटा ग्लैंजा के हर वेरिएंट में उपलब्ध रहेगा ये स्पेशल एडिशन
  • 31 अक्टूबर 2024 तक उपलब्ध रहेगा ग्लैजा लिमिटेड एडिशन
  • रेगुलर मॉडल की तरह पेट्रोल और सीएनजी के ऑप्शंस दिए गए हैं इसमें 

मारुति बलेनो के रीबैज्ड वर्जन टोयोटा ग्लैंजा का इस फेस्टिवल सीजन के लिए लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया गया है। इसमें 20.567 रुपये की कॉम्पिलमेंट्री एक्सटीरियर और इंटीरियर एसेसरजी दी गई है। टोयोटा ग्लैंजा के इस लिमिटेड एडिशन को हर वेरिएंट्स में पेश किया गया है और ये 31 अक्टूबर 2024 तक उपलब्ध रहेगा। 

ग्लैंजा लिमिटेड एडिशन में ये हुए हैं बदलाव

इसके एक्सटीरियर में क्रोम और ब्लैक कलर की साइड मोल्डिंग,डोर वाइजर और टेलगेट,ओआरवीएम्स,रियर बंपर,फेंडर और रियर रिफ्लेक्टर पर क्रोम गार्निश की गई है। इसके इंटीरियर में ब्लैक और सिल्वर कलर के नैक कुशंस,3डी फ्लोर मैट्स और पडल लैंप्स दिए गए हैं। ये सब एसेसरीज कार की डिलीवरी के समय डीलरशिप्स पर इंस्टॉल करके दी जाएगी। 

फीचर्स 

9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, हेड्स-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, और रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ट सीट एंकर, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

टोयोटा ग्लैंजा इंजन और गियरबॉक्स

टोयोटा ग्लैंजा पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन में उपलब्ध रहेगी जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल+सीएनजी

पावर

90 पीएस

77.5 पीएस

टॉर्क

113 एनएम

98.5 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी

कीमत और मुकाबला

टोयोटा ग्लैंजा कार की कीमत 6.86 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।  इस हैचबैक कार का मुकाबला मारुति बलेनो, हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज, और यहां तक कि सिट्रोएन सी3 क्रॉस-हैचबैक से है।

was this article helpful ?

टोयोटा ग्लैंजा पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience