फेस्टिव सीजन पर इन कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के स्पेशल एडिशन हुए लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2024 05:19 pm । सोनू । हुंडई क्रेटा
- 756 Views
- Write a कमेंट
अधिकांश मॉडल में कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं जिससे यह रेगुलर मॉडल से अलग नजर आते हैं, हालांकि केवल टोयोटा एसयूवी के साथ आप एसेसरीज पर बचत कर सकते हैं
फेस्टिव सीजन पर कंपनियां अपनी ज्यादातर कारों के स्पेशल एडिशन लॉन्च करती हैं। ये स्पेशल एडिशन मॉडल रेगुलर कारों से काफी अलग होते हैं जिससे ग्राहकों का इनकी तरफ रूझान बढ़ जाता है और फेस्टिव सीजन पर कंपनियों को अपनी सेल्स बढ़ाने में मदद मिलती है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन पर अपनी नई कार में कुछ यूनीक टच चाहते हैं तो यहां हमने आपके लिए हाल ही में लॉन्च हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी के स्पेशल एडिशन की एक लिस्ट तैयार की है, जिससे आपको कार खरीदने में काफी मदद मिल सकती है।
हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन
फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा का नाइट एडिशन लॉन्च किया गया है, जिसे ब्लैक एक्सटीरियर ट्रीटमेंट और ऑल-ब्लैक केबिन थीम के साथ पेश किया गया है। यह स्पेशल एडिशन मॉडल क्रेटा कार के एस (ओ) और एसएक्स (ओ) दो वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत 14.51 लाख रुपये से 20.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, जो रेगुलर वेरिएंट्स से 15,000 रुपये ज्यादा है। यहां देखिए इसमें क्या अपडेट हुए हैं:
क्रेटा नाइट एडिशन के एक्सटीरियर में ग्रिल, 17-इंच अलॉय व्हील, रूफ रेल्स और स्पॉइलर पर ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। इसमें रेड ब्रेक क्लिपर भी दिए गए हैं जो इसे और ज्यादा स्पोर्टी फील देते हैं। वहीं रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए इसमें नाइट बैजिंग भी दी गई है। केबिन में ऑल-ब्लैक थीम के साथ ब्रास कलर असेंट दिए गए है। हालांकि नाइट एडिशन के केबिन में कोई नए फीचर नहीं जोड़े गए हैं और इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का अभाव है। यह स्पेशल एडिशन मॉडल केवल 115 पीएस 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 116 पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
यह भी पढ़ें: 15 लाख रुपये के बजट में चाहिए वेंटिलेटेड सीट फीचर वाली कार तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन
किआ सेल्टोस ग्रेविटी एडिशन
किआ मोटर्स ने सेल्टोस ग्रेविटी एडिशन लॉन्च किया है। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, बोस ऑडियो सिस्टम, एक डैशकैम, और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (सीवीटी वेरिएंट्स के लिए) जैसे नए फीचर शामिल किए गए हैं। एक्सटीरियर में ‘ग्रेविटी’ बैजिंग, नए 17-इंच अलॉय व्हील और ग्लोसी ब्लैक रियर स्पॉइलर दिया गया है।
किआ सेल्टोस ग्रेविटी एडिशन एचटीएक्स वेरिएंट पर बेस्ड है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच टचस्क्रीन, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। किआ सेल्टोस ग्रेविटी एडिशन की कीमत 16.63 लाख रुपये से 18.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
होंडा एलिवेट एपेक्स एडिशन
होंडा ने फेस्टिव सीजन पर एलिवेट एपेक्स एडिशन लॉन्च किया। यह वी और वीएक्स वेरिएंट के साथ उपलब्ध है, जिसकी कीमत रेगुलर वेरिएंट्स से 15000 रुपये ज्यादा है। एपेक्स एडिशन के साथ एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं, हालांकि इसकी फीचर लिस्ट और पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें पियानो ब्लैक फ्रंट स्पॉइलर के साथ सिल्वर असेंट, पियानो ब्लैक रियर गार्निश, और टेलगेट पर ‘एपेक्स एडिशन’ बैजिंग दी गई है। केबिन में ड्यूल-टोन आईवरी और ब्लैक थीम के साथ लेदर सीटें दी गई है जिन पर भी एपेक्स एडिशन बैजिंग दी गई है। एलिवेट एपेक्स एडिशन की कीमत 12.86 लाख रुपये से 15.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है और इसकी केवल कुछ ही यूनिट्स बेची जाएंगी।
एमजी एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन
एमजी ने एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया है। यह मिड वेरिएंट सिलेक्ट पर बेस्ड है, जिसे कुछ एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट के साथ पेश किया गया है। एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में ऑल-ब्लैक शेड, चारों ओर कॉन्ट्रास्ट रेड असेंट के साथ रेड ब्रेक क्लिपर दिए गए हैं। इसके केबिन में भी ऐसे ही ट्रीटमेंट के साथ फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है।
एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। एस्टर ब्लैकस्टॉर्म में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट की कीमत 13.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्राइस 14.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
मारुति ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन
फेस्टिव सीजन पर मारुति ने ग्रैंड विटारा एसयूवी का डोमिनियन एडिशन लॉन्च किया। यह एक तरह की एसेसरीज किट है जो इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को रेगुलर मॉडल से अलग बना देती है, यह स्पेशल एडिशन डेल्टा, जेटा, और अल्फा वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन की कीमत रेगुलर वेरिएंट से 52,699 रुपये ज्यादा है और इसकी केवल कुछ ही यूनिट बेची जाएंगी।
इसके साथ फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, ओआरवीएम और हेडलाइट गार्निश, और बॉडी साइड मोल्डिंग जैसी एसेसरीज मिल रही है। केबिन में ऑल-वैदर 3डी मैट, नेक्सा ब्रांडेड कुशन, और सीट कवर दिए गए हैं। फीचर लिस्ट और इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर फेस्टिव एडिशन
ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन की तरह टोयोटा ने भी अर्बन क्रूजर हाइराइडर को फेस्टिव एडिशन के साथ कुछ ऐसा ही ट्रीटमेंट दिया है। हालांकि इसके लिए आपको अतिरिक्त राशि नहीं देनी होगी, क्योंकि टोयोटा इसके साथ 50817 रुपये तक की एक्सटीरियर और इंटीरियर एसेसरीज फ्री दे रही है। फेस्टिव एडिशन हाइराइडर के जी और वी वेरिएंट के साथ उपलब्ध है।
हाइराइडर फेस्टिव एडिशन में एक्सटीरियर एसेसरीज के तौर पर मड फ्लेप, स्टेनलेस स्टील इनसर्ट के साथ डोर वाइजर, बंपर, और हेडलाइट गार्निश, और बॉडी साइड क्लेडिंग शामिल है। इंटीरियर हाइलाइट्स में एक डैशकैम, और ऑल-वैदर मैट शामिल है। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट का विकल्प मिलता है।
ऊपर बताई कॉम्पैक्ट एसयूवी के स्पेशल एडिशन में से आपको सबसे ज्यादा पसंद कौनसी है, हमें अपने विचार कमेंट में बताइए।
यह भी देखें: मारुति ग्रैंड विटारा ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful