• English
  • Login / Register

मारुति स्विफ्ट ब्लिट्ज लिमिटेड एडिशन लॉन्च: शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये, इन खास एसेसरीज के साथ किया पेश

संशोधित: अक्टूबर 16, 2024 07:28 pm | भानु | मारुति स्विफ्ट

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

Maruti Swift Blitz Limited-edition Launched, Gets Accessories Worth Rs 39,500

  • फॉग लैंप और ब्लैक रूफ स्पॉयलर जैसी एक्सटीरियर एसेसरीज दी गई है स्विफ्ट ब्ल्ट्जि में 
  • फ्लोर मैट्स और इल्युमिनेटेड स्कफ प्लेट्स जैसी इंटीरियर एसेसरीज भी दी गई है इसमें 
  • पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेंस ऑप्शंस दिए गए हैं इसमें 
  • कीमत में नहीं हुआ है कोई बदलाव, 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है स्विफ्ट कार की कीमत 

मारुति स्विफ्ट भी उन कारों की लिस्ट में शुमार हो गई है जिसका इस फेस्टिवल सीजन के दौरान लिमिटेड रन एडिशन लॉन्च किया गया है। इसे स्विफ्ट ब्ल्ट्जि के नाम से पेश किया गया है जो कि बेस वेरिएंट एलएक्सआई,वीएक्सआई और वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिनमें 39,500 रुपये तक की एसेसरीज दी गई है। कौनसी एसेसरीज दी गई स्विफ्ट ब्ल्ट्जि में, जानिए आगे:

मारुति स्विफ्ट ब्ल्ट्जि: एसेसरीज लिस्ट

Maruti Swift puddle lamps (accessory)

एलएक्सआई 

वीएक्सआई और वीएक्सआई (ओ)

जल्द ही खुलासा किया जाएगा

ब्लैक रूफ स्पॉयलर

बॉडी साइड मोल्डिंग

इल्युमिनेटेड स्कफ प्लेट्स

ब्लैक फ्रंट बम्पर लिप स्पॉइलर

ब्लैक रियर बम्पर लिप स्पॉइलर

ब्लैक साइड अंडरबॉडी स्पॉइलर

ब्लैक व्हील आर्क

स्टेनलैस स्टील इंसर्ट्स के साथ डोर वाइजर

फ्लोर मैट

फ्रंट एलईडी फॉग लैंप

सीट कवर

विंडो फ़्रेम किट

'एरीना' प्रोजेक्शन के साथ पडल लैंप

फ्रंट ग्रिल गार्निश

Maruti Swift PU seat cover (accessory)

स्विफ्ट ब्ल्ट्जि के बेस वेरिएंट एलएक्सआई वेरिएंट में दी गई एसेसरीज की घोषणा जल्द की जाएगी। इसके वीएक्सआई और वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट्स में 39,500 रुपये तक की एसेसरीज दी गई है। 

मारुति स्विफ्ट एलएक्सआइ्र,वीएक्सआई और वीएक्सआई (ओ): ओवरव्यू

Maruti Swift Maruti Swift (image of top variant used for representational purposes only)

स्विफ्ट के एलएक्सआई,वीएक्सआई और वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट्स में प्रोजेक्टर हेलोजन हेडलाइट्स,हेक्सागॉनल ग्रिल,एलईडी टेललाइट्स और 14 इंच स्टील व्हील्स दिए गए है।  इसके वीएक्सआई और वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट्स में फुल व्हील कवर्स दिए गए हैं। 

Maruti Swift Front Seats (image of top variant used for representational purposes only)

इसमें ऑल ब्लैक केबिन थीम और फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। फीचर्स की बात करें तो एलएक्सआई वेरिएंट में मैनुअल एसी, ऑल 4 पावर विंडो, एक रियर डिफॉगर और फ्रंट पैसेंजर्स के लिए 12 वोल्ट चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

दूसरी तरफ इसके वीएक्सआई और वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट्स में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन, चार स्पीकर और रियर यूएसबी टाइप-ए पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं । इन दोनों वेरिएंट में एलएक्सआई वेरिएंट वाले सभी फीचर्स भी मिलते हैं। वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट में इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम्स भी दिए गए हैं। 

सेफ्टी के लिए एलएक्सआई, वीएक्सआई और वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट में छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल-होल्ड असिस्ट और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिए गए हैंं। 

मारुति स्विफ्ट: पावरट्रेन ऑप्शंस

Maruti Swift Engine

मारुति स्विफ्ट कार में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों को पावर देता है। इसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

फ्यूल ऑप्शन 

पेट्रोल 

सीएनजी

पावर

82 पीएस

69 पीएस

टॉर्क

102 एनएम

102 एनए

ट्रांसमिशन

5 एमटी*, 5 एएमटी^

5-स्पीड मैनुअल

क्लेम्ड माइलेज

24.80 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी), 25.75 किलोमीट प्रति लीटर (एएमटी)

32.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

*एमटी = मैनुअल ट्रांसमिशन

^एएमटी = ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन

इसके एलएक्सआई वेरिएंट में पेट्रोल पावरट्रेन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जबकि वीएक्सआई और वीएक्सआई (ओ) में पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और एएमटी की चॉइस दी गई है। इसमें सीएनजी किट का भी ऑप्शन दिया गया है। 

मारुति स्विफ्ट: कीमत और मुकाबला

Maruti Swift

मारुति स्विफ्ट कार की कीमत 6.9 लाख रुपये से लेकर 9.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) के बीच है। . इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है। इसके अलावा इसकी टक्कर मारुति वैगन आर और मारुति इग्निस से भी है।

यह भी देखें: मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience