Login or Register for best CarDekho experience
Login

2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के बेस वेरिएंट स्मार्ट में क्या कुछ मिलता है खास, इन 10 तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

प्रकाशित: मई 26, 2025 11:11 am । स्तुति
105 Views

नई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कार के बेस वेरिएंट में सभी काम के फीचर दिए गए हैं, लेकिन इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं मिलता है

2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह गाड़ी सात वेरिएंट : स्मार्ट, प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव एस, अकंपलिश्ड एस और अकंपलिश्ड प्लस एस में उपलब्ध है। स्मार्ट अल्ट्रोज का एंट्री-लेवल वेरिएंट है जिसकी कीमत 6.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। 2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के टॉप वेरिएंट की जानकारी हम आपको दे चुके हैं, अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के नए बेस वेरिएंट स्मार्ट में क्या कुछ मिलता है खास तो चलिए जानते हैं इसके बारे में आगे :-

आगे की डिजाइन

नई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कार के बेस वेरिएंट में आगे की तरफ नई डिजाइन की फ्रंट ग्रिल और बंपर पर चौड़ा ब्लैक एलिमेंट दिया गया है। इसमें टॉप वेरिएंट में मिलने वाली डुअल पॉड एलईडी यूनिट की बजाए हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं। इसमें एलईडी डीआरएल्स और फॉग लैंप्स का अभाव है।

साइड

साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें इल्युमिनेशन के साथ फ्लश टाइप फ्रंट डोर हैंडल्स दिए गए हैं जो कि एक सेगमेंट-फर्स्ट फीचर है। इसमें रियर डोर हैंडल्स को सी-पिलर पर इंटीग्रेट किया हुआ है। राइडिंग के लिए इसमें हाफ कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील्स दिए गए हैं, जबकि इसके टॉप वेरिएंट में स्टाइलिश व्हील कवर और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

पीछे की डिजाइन

अल्ट्रोज स्मार्ट वेरिएंट में पीछे की तरफ एलईडी टेललाइट दी गई है जिसे फॉक्स रेड स्ट्रिप से कनेक्ट किया गया है। जबकि, इसके टॉप वेरिएंट में इल्युमिनेटेड लाइट स्ट्रिप दी गई है। फेसलिफ्ट अल्ट्रोज के बेस वेरिएंट में पीछे की तरफ ब्लैक बंपर भी दिया गया है, लेकिन इसमें ओवरहेड एंटीना, रियर वाइपर और वॉशर, और रियर डिफॉगर नहीं मिलता है।

इंटीरियर

नई टाटा अल्ट्रोज गाड़ी के टॉप वेरिएंट में ब्लैक और बेज कलर केबिन थीम दी गई है, जबकि इसके बेस वेरिएंट स्मार्ट में ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ व्हाइट हेडलाइनर दिया गया है। इसमें डैशबोर्ड पर ऑल-ब्लैक फिनिश दी गई है, लेकिन टॉप वेरिएंट में डैशबोर्ड पर दिए गए ग्लॉस ब्लैक प्लास्टिक ट्रिम का यहां अभाव है।

इसमें इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम की कमी रखी गई है, जबकि इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसमें स्मॉल 4-इंच सेमी डिजिटल यूनिट है।

अल्ट्रोज न्यू मॉडल के टॉप वेरिएंट में एसी के लिए टॉगल के साथ टच बेस्ड कंट्रोल दिए गए हैं, जबकि इसके बेस वेरिएंट में एसी के लिए फिजिकल बटन दिए गए हैं।

रियर सीट पैसेंजर के लिए इसमें रियर एसी वेंट्स और फ्रंट व रियर पैसेंजर के लिए आर्मरेस्ट की सुविधा नहीं गई है। इस वेरिएंट में रियर हेडरेस्ट फिक्सड मिलते हैं जिसे एडजस्ट नहीं किया जा सकता है।

फीचर व सेफ्टी

2025 टाटा अल्ट्रोज कार के बेस वेरिएंट स्मार्ट में मैनुअल एसी, रिमोट कीलेस एंट्री, मल्टी-ड्राइव मोड (ईको, सिटी और स्पोर्ट) और ऑल फोर पावर विंडो दी गई है। इस गाड़ी में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे मॉडर्न फीचर की कमी रखी गई है, यह सभी फीचर इसके टॉप वेरिएंट के साथ मिलते हैं।

बेस वेरिएंट होने के बावजूद इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। लेकिन, इसमें 360-डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर की कमी रखी गई है।

इंजन ऑप्शन

2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कार के बेस वेरिएंट स्मार्ट में पेट्रोल और सीएनजी इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिसके साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

इंजन

1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन

1.2-लीटर पेट्रोल + सीएनजी

पावर

88 पीएस

73.5 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

103 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

नई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कार के टॉप वेरिएंट में नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल) और डीसीटी (डुअल-क्लच ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है जिसके साथ मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

प्राइस व कंपेरिजन

2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के बेस वेरिएंट की कीमत कुछ इस प्रकार है :-

2025 टाटा अल्ट्रोज स्मार्ट पेट्रोल

6.89 लाख रुपये

2025 टाटा अल्ट्रोज स्मार्ट पेट्रोल के साथ सीएनजी

7.89 लाख रुपये

सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।

टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की कीमत 11.49 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका मुकाबला मारुति बलेनो, हुंडई आई20 और टोयोटा ग्लैंजा से है।

Share via

टाटा अल्ट्रोज़ पर अपना कमेंट लिखें

P
palop taiju
May 25, 2025, 6:09:05 PM

how to minium down payment?

S
shahsi pal
May 24, 2025, 4:36:02 PM

Ice combination starting from base variants. Good to have added sports mode

*ex-showroom <cityname> में प्राइस

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.6.89 - 11.49 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.7.04 - 11.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.6.23 - 10.19 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
*ex-showroom <cityname> में प्राइस