Login or Register for best CarDekho experience
Login

10 लाख रुपये से कम बजट वाली इन दस सस्ती कारों में मिलता है ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: मार्च 14, 2023 12:42 pm । स्तुति
718 Views

इस लिस्ट की सभी कारों में सस्ता ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) ऑप्शन दिया गया है जिसके चलते यह रोज़ाना की सिटी ड्राइविंग को काफी आसान बनाती है

कारें हर किसी की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गई हैं। आजकल सभी लोग चाहते हैं कि उनकी कार ना केवल एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाने में मदद करे बल्कि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से भी लैस हो। ज्यादातार लोगों का रुझान इन दिनों ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कारें खरीदने की तरफ बढ़ रहा है। ऑटोमेटिक गियरबॉक्स कई तरह के होते हैं जिनमें से एएमटी या ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन सबसे ज्यादा कॉमन है जिसे बजट फ्रेंडली कारों में दिया जाता है।

यदि आप भी कोई नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ऐसे में 10 लाख रुपये से कम बजट वाली सस्ती ऑटोमेटिक कारों की लिस्ट देख सकते हैं:

मारुति ऑल्टो के10

  • ऑल्टो के10 भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार है।
  • इस एंट्री लेवल हैचबैक कार के टॉप वेरिएंट्स वीएक्सआई और वीएक्सआई+ में 2-पैडल ऑप्शन (5-स्पीड एएमटी) दिया गया है।
  • ऑल्टो के10 एएमटी की कीमत 5.59 लाख रुपये से 5.88 लाख रुपये के बीच है।

मारुति एस-प्रेसो

  • मारुति की दूसरी एंट्री-लेवल हैचबैक कार एस-प्रेसो के कई वेरिएंट्स के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।
  • इस हैचबैक कार में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन टॉप वेरिएंट वीएक्सआई (ओ) और वीएक्सआई + (ओ) के साथ दिया गया है।
  • मारुति एस-प्रेसो एएमटी की कीमत 5.75 लाख रुपये से 6.04 लाख रुपये के बीच है।

रेनो क्विड

  • क्विड भारत में रेनो की इकलौती हैचबैक कार है जिसका 2-पैडल वर्जन भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।
  • इसमें 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन टॉप वेरिएंट्स आरएक्सटी और क्लाइंबर के साथ दिया गया है।
  • क्विड के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की कीमत 6.12 लाख रुपये से 6.33 लाख रुपये के बीच है।

मारुति सेलेरियो

  • मारुति के पोर्टफोलियो में दो कॉम्पैक्ट हैचबैक कारें हैं और दोनों में एएमटी का ऑप्शन दिया गया है।
  • सेलेरियो में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिड-वेरिएंट वीएक्सआई और जेडएक्सआई और टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई+ के साथ दिया गया है।
  • सेलेरियो एएमटी की कीमत 6.37 लाख रुपये से 7.13 लाख रुपये के बीच है।

मारुति वैगन आर

  • वैगन आर में दो इंजन ऑप्शंस 1-लीटर पेट्रोल (67 पीएस) और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90 पीएस) दिए गए हैं जिनके साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
  • वैगन आर में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन केवल मिड-वेरिएंट वीएक्सआई (1-लीटर के साथ) के साथ दिया गया है। इसके अलावा यह ऑप्शन इस गाड़ी में टॉप वेरिएंट्स जेडएक्सआई, जेडएक्सआई+ और जेडएक्सआई+ डीटी (ज्यादा पावरफुल 1.2-लीटर इंजन के साथ) के साथ भी मिलता है।
  • मारुति वैगन आर एएमटी की कीमत 6.53 लाख रुपये से 7.41 लाख रुपये के बीच है।

टाटा टियागो

  • टाटा टियागो कॉम्पेक्ट हैचबैक में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
  • टाटा की इस हैचबैक कार में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस टॉप वेरिएंट्स एक्सटीए, एक्सज़ेडए+ और एक्सजेडए+ डीटी के साथ मिलती है।
  • टियागो के क्रॉसओवर वर्जन टियागो एनआरजी में भी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है जो सिंगल फुली लोडेड एक्सजेडए वेरिएंट के साथ मिलता है।
  • टाटा टियागो एएमटी की कीमत 6.87 लाख रुपये से 7.70 लाख रुपये के बीच है, जबकि टियागो एनआरजी एएमटी की प्राइस 7.60 लाख रुपये है।

मारुति इग्निस

  • मारुति इग्निस में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
  • यह गियरबॉक्स इसमें मिड-वेरिएंट डेल्टा और ज़ेटा और टॉप वेरिएंट अल्फा के साथ मिलता है।
  • इग्निस एएमटी की कीमत 6.91 लाख रुपये से 8.14 लाख रुपये के बीच है।

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

  • ग्रैंड आई10 निओस हुंडई की सबसे सस्ती कार है जिसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिया गया है।
  • हुंडई की इस मिड-साइज़ हैचबैक कार में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिड वेरिएंट मैग्ना, स्पोर्टज़ एग्जीक्युटिव और स्पोर्टज़ और टॉप वेरिएंट एस्टा के साथ दिया गया है।
  • हुंडई ग्रैंड आई10 निओस एएमटी की कीमत 7.23 लाख रुपये से 8.46 लाख रुपये के बीच है।

स्विफ्ट

  • मारुति स्विफ्ट हैचबैक में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिड-वेरिएंट वीएक्सआई और जेडएक्सआई और टॉप वेरिएंट्स जेडएक्सआई+ और जेडएक्सआई+ डीटी के साथ दिया गया है।
  • स्विफ्ट एएमटी की कीमत 7.45 लाख रुपये से 8.98 लाख रुपये के बीच है।

टाटा पंच

  • टाटा पंच इस लिस्ट की इकलौती एसयूवी कार है, इसमें टियागो की तरह ही 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
  • इस माइक्रो एसयूवी में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन बेस वेरिएंट प्योर को छोड़कर सभी वेरिएंट्स एडवेंचर, अकम्पलिश्ड और क्रिएटिव के साथ मिलता है।
  • टाटा पंच के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की कीमत 7.45 लाख रुपये से 9.47 लाख रुपये के बीच है।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

Share via

मारुति ऑल्टो के10 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

टाटा टियागो

4.4841 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20.09 किमी/लीटर
सीएनजी26.49 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

4.4217 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल18 किमी/लीटर
सीएनजी27 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टाटा पंच

4.51.4k रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20.09 किमी/लीटर
सीएनजी26.99 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

रेनॉल्ट क्विड

4.3884 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल21.46 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति सेलेरियो

4345 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल25.24 किमी/लीटर
सीएनजी34.43 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति वैगन आर

4.4449 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल24.35 किमी/लीटर
सीएनजी34.05 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टाटा टियागो एनआरजी

4.2106 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20.09 किमी/लीटर
सीएनजी26.49 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल

मारुति इग्निस

4.4634 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20.89 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति ऑल्टो के10

4.4419 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल24.39 किमी/लीटर
सीएनजी33.85 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति एस-प्रेसो

4.3454 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल24.76 किमी/लीटर
सीएनजी32.73 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति स्विफ्ट

4.5372 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल24.8 किमी/लीटर
सीएनजी32.85 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6.23 - 10.19 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
इलेक्ट्रिक
न्यू वैरिएंट
Rs.5 - 8.45 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत