Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में 10 लाख रुपये के बजट में उपलब्ध टॉप 10 सीएनजी कार

प्रकाशित: नवंबर 14, 2022 11:32 am । सोनू

इस लिस्ट में सबसे ज्यादा हैचबैक कार है, हालांकि टाटा और मारुति की कुछ सेडान कारें भी इसमें शामिल है।

भारत में हाल ही के दिनों में कई नई सीएनजी कार उतारी गई है, जिनमें टोयोटा ग्लैंजा और हाइराइडर के साथ-साथ मारुति बलेनो और एक्सएल6 के सीएनजी मॉडल भी शामिल हैं। यहां हमने भारत में 10 लाख रुपये क बजट में उपलब्ध टॉप 10 सीएनजी कार की लिस्ट की तैयार की है, जो कुछ इस प्रकार हैः

1. मारुति ऑल्टो 800

सीएनजी वेरिएंटः एलएक्सआई

ऑन रोड प्राइस: 5.55 लाख रुपये

मारुति की सबसे सस्ती सीएनजी कार ऑल्टो 800 है। ऑल्टो 800 सीएनजी में 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 41पीएस की पावर और 60एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। मारुति का दावा है कि इसका सीएनजी मॉडल 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है।

यहां देखिए आपके शहर में मारुति ऑल्टो की प्राइस

2. मारुति एस-प्रेसो

सीएनजी वेरिएंट्सः एलएक्सआई और वीएक्सआई

ऑन रोड प्राइसः 6.42 लाख रुपये और 6.82 लाख रुपये

एस-प्रेसो मारुति की सेकंड फैक्ट्री फिटेड सीएनजी हैचबैक कार है। इसमें सीएनजी किट के साथ 1-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है जो 57पीएस की पावर आर 82.1एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ऑल्टो की तरह एस प्रेसो सीएनजी में भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके सीएनजी वर्जन का माइलेज 32.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

यहां देखिए आपके शहर में मारुति एस प्रेसो की प्राइस

3. टाटा टियागो

सीएनजी वेरिएंट्सः एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस ड्यूल-टोन

ऑन रोड प्राइसः 7.18 लाख रुपये, 7.51 लाख रुपये, 8.01 लाख रुपये, 8.76 लाख रुपये और 8.86 लाख रुपये

टाटा ने 2022 की शुरूआत में टियागो और टिगॉर सीएनजी के साथ सीएनजी स्पेस में एंट्री की। इसमें कॉम्पैक्ट हैचबैक वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 73पीएस की पावर और 95एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। टाटा टियागो सीएनजी का सर्टिफाइड का माइलेज 26.49 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

यहां देखिए आपके शहर में टाटा टियागो की प्राइस

4. मारुति वैगनआर

सीएनजी वेरिएंट्सः एलएक्सआई और वीएक्सआई

ऑन रोड प्राइसः 7.20 लाख रुपये और 7.73 लाख रुपये

वैगनआर के बेस लाइन मॉडल में सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। वैगनआर 1-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। सीएनजी किट इसमें 1-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दी गई है जो 57पीएस की पावर और 82.1एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसका सर्टिफाइड माइलेज 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

यहां देखिए आपके शहर में मारुति वैगनआर की प्राइस

5. मारुति सेलेरियो

सीएनजी वेरिएंट्सः वीएक्सआई

ऑन रोड प्राइस: 7.51 लाख रुपये

मारुति सेलेरियो सीएनजी केवल एक वेरिएंट वीएक्सआई में उपलब्ध है। सेलेरियो सीएनजी में 1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 57पीएस की पावर और 82एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसका सर्टिफाइड माइलेज 35.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

यहां देखिए आपके शहर में मारुति सेलेरियो की प्राइस

6. हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

सीएनजी वेरिएंट्सः मैग्ना, स्पोर्ट्ज और एस्टा

ऑन रोड प्राइसः 8.13 लाख रुपये, 8.72 लाख रुपये और 9.56 लाख रुपये

सेंट्रो के बंद होने के बाद अब ग्रैंड आई10 निओस हुंडई की एंट्री लेवल कार है जिसमें सीएनजी किट का ऑप्शन मिलता है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट दी गई है जिसका पावर आउटपुट 69पीएस और 95.2एनएम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

यहां देखिए आपके शहर में ग्रैंड आई10 निओस की प्राइस

7. टाटा टिगॉर

सीएनजी वेरिएंट्सः एक्सएम, एक्सजेड, एक्सजेड प्लस, एक्सजेड प्लस ड्यूल-टोन, एक्सजेड प्लस लेदरेट पैक और एक्सजेड प्स लेदरेट पैक ड्यूल-टोन

ऑन रोड प्राइसः 8.44 लाख रुपये, 8.98 लाख रुपये, 9.65 लाख रुपये, 9.75 लाख रुपये, 9.81 लाख रुपये और 9.91 लाख रुपये

इस लिस्ट में टिगॉर के सबसे ज्यादा सीएनजी वेरिएंट (छह) मौजूद हैं। टिगोर सीएनजी में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो सीएनजी मोड में 73पीएस की पावर और 95एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और इसका सर्टिफाइड माइलेज 26.49 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

यहां देखिए आपके शहर में टिगोर की प्राइस

8. मारुति स्विफ्ट

सीएनजी वेरिएंट्सः वीएक्सआई और जेडएक्सआई

ऑन रोड प्राइसः 8.75 लाख रुपये और 9.49 लाख रुपये

मारुति की पॉपुलर मिडसाइज हैचबैक स्विफ्ट में 2022 के मध्य में सीएनजी का ऑप्शन शामिल किया गया। स्विफ्ट में 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो सीएनजी मोड में 77पीएस की पावर और 98.5एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जिसका सर्टिफाइड माइलेज 30.90 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

यहां देखिए आपके शहर में मारुति स्विफ्टी की प्राइस

9. मारुति डिजायर

सीएनजी वेरिएंट्सः वीएक्सआई और जेडएक्सआई

ऑन रोड प्राइसः 9.22 लाख रुपये और 9.97 लाख रुपये

मारुति के पोर्टफोलियो में डिजायर इकलौती सेडान कार है जिसमें सीएनजी किट दी गई है। इसमें स्विफ्ट सीएनजी वाला ही पावरट्रेन और ट्रांसमिशन दिया गया है। इसका सर्टिफाइड माइलेज 31.12 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

यहां देखिए आपके शहर में मारुति डिजायर की प्राइस

10. मारुति बलेनो/टोयोटा ग्लैंजा

सीएनजी वेरिएंट्सः डेल्टा और जेटा (बलेनो), एस और जी (ग्लैंजा)

ऑन रोड प्राइसः 9.29 लाख रुपये (डेल्टा) और 9.46 लाख रुपये (एस)

बलेनो और ग्लैंजा इस लिस्ट में सबसे नई सीएनजी कारें हैं। दोनों में एक समान 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो सीएनजी मोड में 77.5पीएस की पावर और 98.5एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इनका सर्टिफाइड माइलेज 30.61 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

यहां देखिए आपके शहर में मारुति बलेनो की प्राइस

यहां देखिए आपके शहर में टोयोटा ग्लैंजा की प्राइस

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 311 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत