• English
    • Login / Register

    रेनो क्विड में भी अब मिलेगा ड्यूल टोन पेंट का ऑप्शन

    प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2020 04:53 pm । भानुरेनॉल्ट क्विड

    • 4.2K Views
    • Write a कमेंट

    • मिड वेरिएंट आरएक्सएल पर बेस्ड है नया निओटेक एडिशन 
    • 30,000 रुपये महंगा है क्विड निओटेक एडिशन
    • फीचर अपडेट्स और थोड़े कॉस्मैटिक बदलावों के साथ लॉन्च हुआ है ये वेरिएंट
    • इसमें रेगुलर मॉडल की तरह मिलेंगे तीन पावरट्रेन ऑप्शन
    • रेनो ने 5,000 रुपये तक बढ़ाई क्विड की प्राइस

    रेनो (Renault) ने अपनी पॉपुलर हैचबैक क्विड का ​निओटेक एडिशन नाम से लिमिटेड वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन कार की प्राइस 4.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। निओटेक एडिशन में ड्यूल टोन पेंट का ऑप्शन मिलेगा जो तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। तो रेनॉल्ट क्विड की वेरिएंट वाइज़ प्राइस लिस्ट में इसे कहां मिली है जगह ये जानेंगे आप नीचे:

    वेरिएंट

    पुरानी कीमत

    नई कीमत

    अंतर

    एसटीडी

    2.94 लाख रुपये

    2.99 लाख रुपये

    5,000 रुपये बढ़ी

    आरएक्सई

    3.64 लाख रुपये

    3.69 लाख रुपये

    5,000 रुपये बढ़ी

    आरएक्सएल एमटी 0.8-लीटर

    3.94 लाख रुपये

    3.99 लाख रुपये

    5,000रुपये बढ़ी

    निओटेक एडिशन एमटी 0.8-लीटर (नया)

    --

    4.29 लाख रुपये

    --

    आरएक्सटी एमटी 0.8-लीटर

    4.24 लाख रुपये

    4.29 लाख रुपये

    5,000रुपये बढ़ी

    आरएक्सएल एमटी 1.0-लीटर

    4.16 लाख रुपये

    4.21 लाख रुपये

    5,000रुपये बढ़ी

    निओटेक एडिशन एमटी 1.0-लीटर (नया)

    --

    4.51 लाख रुपये

    --

    आरएक्सटी (ऑप्शनल) एमटी 1.0-लीटर

    4.54 लाख रुपये

    4.59 लाख रुपये

    5,000रुपये बढ़ी

    क्लाइंबर (ऑप्शनल)

    4.75 लाख रुपये

    4.80 लाख रुपये

    5,000 रुपये बढ़ी

    आरएक्सएल एएमटी 1.0-लीटर

    4.48 लाख रुपये

    4.53 लाख रुपये

    5,000 रुपये बढ़ी

    निओटेक एडिशन एएमटी 1.0-लीटर (नया)

    --

    4.83 लाख रुपये

    --

    आरएक्सटी (ऑप्शनल) एएमटी 1.0-लीटर

    4.86 लाख रुपये

    4.91 लाख रुपये

    5,000 रुपये बढ़ी

    क्लाइंबर (ऑप्शनल) एएमटी

    5.07 लाख रुपये

    5.12 लाख रुपये

    5,000 रुपये बढ़ी

    सभी कीमतें एक्स-शोरूम ,नई दिल्ली के अनुसार

    5000 रुपये तक बढ़ी क्विड के हर वेरिएंट की प्राइस

    ड्यूल टोन निओटेक लिमिटेड वेरिएंट्स की कीमत आरएक्सएल मोनोटोन वेरिएंट्स से 30,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। बता दें कि रेनो ने क्विड की कीमत में 5000 रुपये तक का इजाफा कर दिया है। इसके नए ​​एडिशन में मिलने जा रहे ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में ब्लू एक्सटीरियर के साथ सिल्वर रूफ और सिल्वर एक्सटीरियर के साथ ब्लू कलर की रूफ शामिल है। निओटेक एडिशन के लॉन्च होने के बाद अब हैचबैक सेगमेंट क्विड एकमात्र ऐसी कार है जिसमें ड्यूल टोन पेंट स्कीम का ऑप्शन दिया गया है। 

    यह भी पढ़ें: रेनो ट्राइबर की प्राइस में 13,000 रुपये तक का हुआ इजाफा, जानिए किस वेरिएंट की कितनी बढ़ी कीमत

    क्विड के नए ड्यूल टोन वेरिएंट्स में सी पिलर पर ब्लू डेकेल्स और 'निओटेक'की बैजिंग के साथ अपडेटेड डोर क्लैडिंग दी गई है। वहीं व्हील कैप टॉप वेरिएंट क्लाइंबर जैसी ही है। इसके केबिन में स्टीयरिंग व्हील और गियर सलेक्टर पर ब्लू और क्रोम एसेंट्स,फैब्रिक अपहोल्स्ट्री पर ब्लू इंसर्ट एवं गियरबॉक्स पर ब्लू स्टिचंग की गई है। इसके अलावा इन वेरिएंट्स में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टि​विटी के साथ 8 इंच टचस्क्रीन सिस्टम (आरएक्सएल वेरिएंट में नहीं है उपलब्ध), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12 वोल्ट फ्रंट चार्जिंग सॉकेट ​जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

    इस स्पेशल एडिशन को बिना किसी मैकेनिकल बदलाव के साथ पेश किया गया है। इसमें रेगुलर वेरिएंट्स की तरह दो इंजन: 0.8 लीटर और 1.0 लीटर का ऑप्शन दिया गया है। जहां 0.8 लीटर इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, वहीं 1.0 लीटर वाले वेरिएंट्स में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। इसका 0.8 लीटर इंजन 54 पीएस की पावर और 72 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं 1.0 लीटर इंजन 68 पीएस की पावर 91 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 

    रेनो की इस स्टाइलिश एंट्री लेवल हैचबैक का मुकाबला मारुति ऑल्टो,एस-प्रेसो और डैटसन रेडी-गो से है। 

    यह भी पढ़ें: रेनो काइगर भारत में 2021 तक होगी लॉन्च, किया सोनेट और टोयोटा अर्बन क्रूज़र को देगी टक्कर

    was this article helpful ?

    रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on रेनॉल्ट क्विड

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience