रेनो काइगर भारत में 2021 तक होगी लॉन्च, किया सोनेट और टोयोटा अर्बन क्रूज़र को देगी टक्कर

संशोधित: अक्टूबर 01, 2020 03:29 pm | स्तुति | रेनॉल्ट काइगर 2021-2023

  • 4.3K Views
  • Write a कमेंट
  • रेनो काइगर सब-4 मीटर एसयूवी को पहले दिवाली 2020 तक लॉन्च किया जाना था। 
  • रेनो इंडिया के एमडी ने लॉकडाउन प्रतिबंधों के बीच आपूर्ति और डिमांड में व्यवधान आने के कारण 2021 की शुरुआत तक इसकी लॉन्चिंग में देरी की पुष्टि की है। 
  • काइगर को सब-4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी ट्राइबर वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है।
  • रेनो अपनी इस अपकमिंग कार में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकती है जो 100 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम हो सकता है।
  • इस कार की प्राइस 6 लाख रुपए से 9 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है।    

रेनो ने अपनी अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी कार की लॉन्चिंग को आगे बढ़ा दिया है। भारत में इस कार का नाम रेनो काइगर (Renault Kiger) रखा जा सकता है। इसे पहले दिवाली 2020 तक लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब कंपनी ने घोषणा की है कि इसे 2021 के शुरुआत तक पेश किया जाएगा।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटराम ममिललापल्ले ने अपने स्टेटमेंट में बताया है कि लॉकडाउन प्रतिबंधों के कारण आई अनिश्चितताओं ने डिमांड और सप्लाई चेन के विभिन्न पहलुओं को बाधित किया है। इसके फलस्वरूप कंपनी ने इस सब-4 मीटर कार की लॉन्चिंग को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह मॉडल बिल्कुल तैयार है।

इस अपकमिंग कार को ट्राइबर वाले प्लेटफार्म पर ही तैयार किया गया है। ऐसे में इसका केबिन भी ट्राइबर की तरह एकदम स्पेशियस होगा। बता दें कि रेनो काइगर को टेस्टिंग के दौरान भी कई बार देखा जा चुका है। अनुमान है कि यह काफी ऊंची कार हो सकती है। इस गाड़ी की डिज़ाइन से ऑफिशियल तौर पर पर्दा उठना फ़िलहाल बाकी है। कंपनी ने इसका प्री-प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट टीज़र भी अभी जारी नहीं किया है, वहीं इसके कंपेरिजन में आने वाली निसान मैग्नाइट कार का टीजर कब का ही जारी हो चुका है।

ट्राइबर एमपीवी की तरह ही काइगर में भी 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन रखा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इसमें नया 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी देगी जो 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। अनुमान है कि कंपनी इसके टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दे सकती है। 

यह भी पढ़ें : रेनो काइगर फिर से टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए कब होगी लॉन्च

Renaut Triber Interior

कम्फर्ट के लिहाज से इस कार में क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी रियर वेंट्स के साथ, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें चार एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और डायनामिक कंट्रोल्स भी मिल सकते हैं।

भारत में रेनो काइगर की प्राइस 6 लाख रुपए से 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, टाटा नेक्सन, टोयोटा अर्बन क्रूज़र, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और अपकमिंग निसान मैग्नाइट से होगा।

यह भी पढ़ें : रेनो ट्राइबर की प्राइस में 13,000 रुपये तक का हुआ इजाफा, जानिए किस वेरिएंट की कितनी बढ़ी कीमत

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट काइगर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience