मारुति नेक्सा कार डिस्काउंट ऑफर: अक्टूबर में मारुति बलेनो, इग्निस, सियाज, ग्रैंड विटारा और जिम्नी जैसी कारों पर पाएं 2 लाख रुपये से ज्यादा की छूट
फेस्टिवल सीजन पर मारुति जिम्नी पर सबसे ज्यादा 2.3 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है
-
ग्रैंड विटारा और इनविक्टो पर मारुति का फाइनेंस ऑप्शन चुनने पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है।
-
मारुति बलेनो पर 52,000 रुपये से ज्यादा की छूट दी जा रही है।
-
इग्निस पर 53,100 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
-
यह कार डिस्काउंट ऑफर केवल अक्टूबर 2024 के आखिर तक मान्य है।
क्या आप इस फेस्टिवल सीजन पर मारुति नेक्सा कार घर लाने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां, तो ये खबर आपके काम की है। मारुति ने अक्टूबर महीने में अपनी सभी नेक्सा कारों पर डिस्काउंट ऑफर निकाले हैं, जिसके चलते ग्राहक इन पर 2 लाख रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं। ऑफर के तहत नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज बेनेफिट जैसे फायदे दिए जा रहे हैं। हालांकि एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज बेनेफिट में से ग्राहक कोई एक ऑप्शन चुन सकता है। यह ऑफर केवल अक्टूबर 2024 के आखिर तक मान्य है।
नोट: ग्राहक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और रूरल डिस्काउंट में से कोई एक ऑप्शन चुन सकता है।
यहां देखिए मॉडल वाइज मारुति नेक्सा कार डिस्काउंट ऑफर:
जिम्नी
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
80,000 रुपये |
मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस स्कीम (एमएसएसएफ) |
1.5 लाख रुपये तक |
कुल बचत |
2.3 लाख रुपये तक |
-
ग्राहक मारुति जिम्नी के सभी वेरिएंट्स पर 80,000 रुपये का नकद डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
-
मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस स्कीम (एमएसएसएफ) केवल जिम्नी टॉप मॉडल अल्फा पर मान्य है। वहीं जेटा वरिएंट पर यह ऑफर 95,000 रुपये है और इस पर कुल 1.75 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।
-
जिम्नी कार पर एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, स्क्रेपेज बोनस और रूरल डिस्काउंट जैसे ऑफर नहीं दिए जा रहे हैं।
-
मारुति जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये के बीच है।
ग्रैंड विटारा
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
50,000 रुपये तक |
मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस स्कीम (एमएसएसएफ) |
30,000 रुपये |
स्क्रेपेज/एक्सचेंज बोनस |
55,000 रुपये तक |
रूरल डिस्काउंट |
3,100 रुपये |
कुल बचत |
1.38 लाख रुपये तक |
-
मारुति ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स पर सबसे ज्यादा बचत की जा सकती है। इस पर 5 साल की फ्री वारंटी भी दी जा रही है। ग्राहक ऊपर बताए स्क्रैपेज बोनस की जगह पर 50,000 रुपय का एक्सचेंज बोनस भी ले सकते हैं।
-
मारुति ग्रैंड विटारा के रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट 20,000 रुपये के साथ एमएसएसएफ स्कीम के जरिए 30,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि बेस मॉडल सिग्मा पर एमएसएसएफ स्कीम का फायदा नहीं मिल रहा है। इसके अलावा 30,000 एक्सचेंज बोनस या 35,000 रुपये स्क्रेपेज बोनस का फायदा मिल रहा है।
-
ग्रैंड विटारा सीएनजी पर 10,000 रुपये नकद डिस्काउंट और एमएसएसएफ स्कीम के जरिए 30,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि 20,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 25,000 रुपये स्क्रेपेज बोनस में से ग्राहक कोई एक ऑप्शन चुन सकता है।
-
ग्रैंड विटारा के सभी वेरिएंट्स पर 3100 रुपये का रूरल डिस्काउंट दिया जा रहा है, लेकिन इस पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट का अभाव है।
-
इसकी कीमत 11 लाख रुपये से 20.09 लाख रुपये के बीच है।
बलेनो
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
30,000 रुपये तक |
स्क्रेपेज/एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये तक |
रूरल डिस्काउंट |
2,100 रुपये |
कुल बचत |
52,100 रुपये तक |
-
ऊपर बताए ऑफर मारुति बलेनो के एएमटी वेरिएंट्स पर मान्य है।
-
अगर आप बलेनो कार का मैनुअल वर्जन लेते हैं तो नकद डिस्काउंट 25,000 रुपये मिलेगा, जबकि अन्य ऑफर यही मान्य है।
-
मारुति बलेनो सीएनजी पर नकद डिस्काउंट 20,000 रुपये रखा गया है, जबकि अन्य ऑफर में कोई बदलाव नहीं है।
-
ग्राहक ऊपर टेबल में बताए स्क्रैपेज बोनस की जगह 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ले सकते हैं।
-
बलेनो कार की कीमत 6.66 लाख रुपये से 9.83 लाख रुपये के बीच है।
इग्निस
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
35,000 रुपये तक |
स्क्रेपेज/एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
रूरल डिस्काउंट |
3,100 रुपये |
कुल बचत |
58,100 रुपये तक |
-
ऊपर बताए डिस्काउंट ऑफर मारुति इग्निस बेस मॉडल सिग्मा पर मान्य है।
-
अगर ग्राहक बेस मॉडल सिग्मा को छोड़कर अन्य कोई भी मैनुअल वेरिएंट्स लेते हैं तो नकद डिस्काउंट के रूप में 25,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं, जबकि अन्य ऑफर में कोई बदलाव नहीं है।
-
इग्निस एएमटी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट 30,000 रुपये है जबकि अन्य ऑफर में कोई बदलाव नहीं है।
-
ग्राहक 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और ऊपर बताए स्क्रेपेज बोनस में से कोई एक ऑफर का फायदा ले सकता है।
-
इस पर 31,00 रुपये का रूरल डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है, लेकिन इनमें से एकबार में केवल एक ऑफर का फायदा लिया जा सकता है।
-
मारुति इग्निस की कीमत 5.84 लाख रुपये से 8.06 लाख रुपये के बीच है।
सियाज
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
स्क्रेपेज/एक्सचेंज बोनस |
30,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल बचत |
48,000 रुपये तक |
-
ऊपर बताए ऑफर मारुति सियाज के सभी वेरिएंट्स पर मान्य है।
-
ग्राहक ऊपर बताए स्क्रेपेज बोनस या 25,000 रुपये एक्सचेंज बोनस में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं।
-
मारुति इग्निस पर 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, हालांकि इस पर रूरल डिस्काउंट ऑफर नहीं मिल रहा है।
-
इसकी कीमत 9.40 लाख रुपये से 12.29 लाख रुपये के बीच है।
फ्रॉन्क्स
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये तक |
स्क्रेपेज/एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कुल बचत |
40,000 रुपये तक |
-
मारुति फ्रॉन्क्स के टर्बो वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है, इसके अलावा 43,000 रुपये की वेलोसिटी एडिशन एसेसरीज किट भी मिल रही है।
-
बेस मॉडल सिग्मा पर नकद डिस्काउंट 22,500 रुपये के अलावा 3060 रुपये की वेलोसिटी एडिशन एसेसरीज किट दी जा रही है।
-
फ्रॉन्क्स के सभी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस या 15,000 रुपये स्क्रेपेज बोनस में से कोई एक फायदा लिया जा सकता है।
-
जो ग्राहक इसका रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स (डेल्टा और डेल्टा प्लस) लेते हैं उन्हें नकद डिस्काउंट 15,000 रुपये मिलेगा, जबकि पेट्रोल एएमटी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट 20,000 रुपये है। अन्य ऑफर में कोई बदलाव नहीं है।
-
सीएनजी वेरिएंट्स पर केवल एक्सचेंज बोनस या स्क्रेपेज बोनस का फायदा मिल रहा है।
-
इसकी कीमत 7.52 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये के बीच है।
एक्सएल6
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
स्क्रेपेज/एक्सचेंज बोनस |
25,000 रुपये तक |
कुल बचत |
40,000 रुपये तक |
-
मारुति एक्सएल6 के सभी वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
-
ग्राहक इस एमपीवी कार के पेट्रोल वेरिएंट्स पर स्क्रेपेज बोनस की जगह 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का फायदा भी ले सकते हैं।
-
सीएनजी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस या ऑप्शनल स्क्रेपेज बोनस 10,000 रुपये है।
-
मारुति एक्सएल6 की प्राइस 11.61 लाख रुपये से 14.77 लाख रुपये के बीच है।
इनविक्टो
ऑफर |
राशि |
मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस स्कीम (एमएसएसएफ) |
1 लाख रुपये तक |
एडिशनल एक्सचेंज बोनस |
25,000 रुपये |
कुल बचत |
1.25 लाख रुपये तक |
-
मारुति इनविक्टो पर केवल पुरानी अर्टिगा या एक्सएल6 को एक्सचेंज करने पर 25,000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
-
हालांकि ग्राहक इसके अल्फा वेरिएंट पर एमएसएसएफ स्कीम के जरिए अतिरिक्त 1 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं।
-
इसकी कीमत 25.21 लाख रुपये से 28.92 लाख रुपये के बीच है।
नोट:
-
ऊपर बताए डिस्काउंट ऑफर आखिरी स्टॉक रहने तक मान्य है।
-
आपके राज्य या शहर में ऊपर बताए डिस्काउंट अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में कृपया ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी मारुति डीलरशिप पर संपर्क करें।
-
सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।