• English
  • Login / Register

रेनो काइगर और ट्राइबर में जल्द मिल सकते हैं सीएनजी वेरिएंट्स के ऑप्शंस

प्रकाशित: फरवरी 21, 2025 02:53 pm । भानुरेनॉल्ट काइगर

  • 284 Views
  • Write a कमेंट


Renault Kiger Triber

  • रेनो काइगर और ट्राइबर को हाल ही में मिले हैं मॉडल ईयर 2025 अपडेट्स
  • वेरिएंट लाइनअप में भी हुए हैं बदलाव जिससे लोअर वेरिएंट हुए ज्यादा फीचर लोडेड
  • 8 इंच टचस्क्रीन,वायरलेस फोन चार्जर और पावर्ड ओआरवीएम्स दिए गए हैं दोनों कारों में 
  • 4 एयरबैग्स,ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं इनमें 
  • 6.1 लाख रुपये से लेकर 10.1 लाख रुपये के बीच है रेनो काइगर कार की कीमत 
  • 6.1 लाख रुपये से लेकर 8.75 लाख रुपये के बीच है रेनो ट्राइबर कार की कीमत 

रेनो काइगर और ट्राइबर के जल्द ही सीएनजी वेरिएंट्स लॉन्च किए जा सकते हैं। दोनों मॉडल्स को हाल ही में मॉडल ईयर 2025 अपडेट्स दिए गए हैं जिसके तहत इनके वेरिएंट लाइनअप में बदलाव हुए हैं और अब इनके लोअर वेरिएंट्स भी ज्यादा फीचर लोडेड हो गए हैं।  सीएनजी का ऑप्शन जुड़ने से इसकी फीचर और सेफ्टी लिस्ट में कोई बदलाव नहीं होगा। आगे देखिए रेनो काइगर और रेनो ट्राइबर में क्या कुछ दिया गया है खास:

रेनो काइगर और ट्राइबर: ओवरव्यू

मॉडल ईयर 2025 अपडेट के साथ काइगर और ट्राइबर के इंजन ई2ओ के अनुरूप हो गए हैं। दोनों मॉडल्स में एक जैसे नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिए गए हैं मगर काइगर में टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। इन इंजन का टेक्निकल स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

 

रेनो काइगर/ट्राइबर 

रेनो काइगर

इंजन 

1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन

1-टर्बो पेट्रोल इंजन

पावर 

72 पीएस

100 पीएस

टॉर्क 

96 एनएम

Up to 160 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल/एएमटी

5- स्पीड मैनुअल/सीवीटी

रेनो की दोनों कारों में सीएनजी बाय फ्यूल का कॉम्बिनेशन नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ दिया जाएगा। इनके स्पेसिफिकेशन की जानकारी से पर्दा उठना बाकी है मगर माना जा रहा है कि इसके साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है और नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के मुकाबले इसका आउटपुट कम हो सकता है। 

Renault Kiger Interior

ट्राइबर और काइगर के कौनसे वेरिएंट में सीएनजी पावरट्रेन दिया जाएगा इसका कंफर्मेशन अभी नहीं आया है। बता दें कि काइगर और ट्राइबर के टॉप वेरिएंट्स में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, एक वायरलेस फोन चार्जर, एक रिमोट कीलेस एंट्री, एक एयर फिल्टर और पावर्ड ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं । इन फीचर्स के अलावा काइगर में क्रूज़ कंट्रोल और रियर वेंट के साथ ऑटो एसी मिलता है। 

सेफ्टी के लिए काइगर और ट्राइबर दोनों में 4 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) के साथ एक एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एक ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, रिवर्स पार्किंग सेंसर और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

रेनो काइगर और ट्राइबर: कीमत और कंपेरिजन

रेनो काइगर कार की कीमत 6.1 लाख रुपये से लेकर 10.1 लाख रुपये के बीच है और इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा,टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ जैसी कारों से है। 

Renault Triber Rear

रेनो ट्राइबर कार की कीमत 6.1 लाख रुपये से लेकर 8.75 लाख रुपये के बीच है जिसका सीधे तौर पर तो किसी दूसरी कार से मुकाबला नहीं है। मगर ये मारुति स्विफ्ट और हुुंडई ग्रैंंड आई10 निओस के मुकाबले 7 सीटर ऑप्शन के तौर पर देखी जा सकती है। 

कीमत एक्सशोरूम के अनुसार

was this article helpful ?

रेनॉल्ट काइगर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience